आत्मा की तलवार (सुरक्षित क्षेत्र)

 आत्मा की तलवार

(सुरक्षित क्षेत्र)

परिभाषा:- तलवार दोनो आक्रमण एवं रक्षात्मक कार्य हेतु है, यह सैनिक को शत्रु के वार से बचाता है तथा चोट मारने या जान से मार डालने में प्रयुक्त होता है। यह दांये हाथ में पकड़ा जाता है तथा ताकत एवं अधिकार का प्रतीक है।

उपयोग:-आत्मा की तलवार परमेश्वर का वचन है जो पवित्र आत्मा द्वारा संचालित एवं जीवित है। तलवार को पकड़ना तभी असरदार होता है जबकि अन्य हथियार अपनी जगह पर होवेें।


वचन आपके मुंह से आता है। परमेश्वर का वचन आपकी सामर्थ एवं अधिकार है जबकी वह पवित्र आत्मा द्वारा संचालित एवं जीवित है। यह आपके हृदय के विचारों और इच्छाओं को जांचेगा और आप जिससे बोलते हैं उस के हृदय के विचारों को प्रगट करेगा।

घोषणा:- प्रभु यीशु आप जीवित वचन हैं इसलिए मैं अपने मुंह में प्रशंसा और हाथ में दोधारी तलवार लेकर आगे बढ़ता हूँ। आज मैं आपके वचनो की गवाही मनुष्यों के सामने दूंगा, और आप स्वर्ग में पिता के सामने मेरे लिए स्वर्ग में गवाही देंगे। आपका वचन सत्य है। आपका वचन विश्व का आधार है। आप मेरे हृदय का आनन्द और पुनः आनन्द हैं क्योंकि मैं आपके नाम से बुलाया गया हूँ। और इस कारण मुझे इस अस्त्र का उपयोग करने का अधिकार है। मेरी इच्छा सामर्थ के साथ बोलने की है। आपका वचन मुझमे है और मैं आपमे हूँ। आपका वचन तीव्र तथा सामर्थी एवं दोधारी तलवार से तेज है। यह आत्मिक को शारीरिक से अलग-थलग करता है। आपका वचन आपका ज्ञान है। जरूरत के समय पवित्र आत्मा मुझे बुद्धि के वचन मेरे मुंह में देगा जिससे कोई भी विरोधी मेरा सामना नहीं कर सकेंगे। प्रभु यीशु आपके वचन जो मेरी तलवार है मुझे देने के लिये आपको कोटि-कोटि धन्यवाद। मैं इस शस्त्र के द्वारा शैतान की युक्तियों को नष्ट करूंगा।

पुष्टीकरण:- 1 शमूएल 17ः 54; भजन संहिता 149ः 6; यिर्मयाह 15ः 16; लूका 21ः 15; यूहन्ना 1ः 1,14; 1 कुरिन्थियों 1ः 30; इफिसियों 6ः 17; इब्रानियों 13; 4ः 12)


Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?