परमेश्वर निस्सी
परमेश्वर निस्सी
परमेश्वर मेरा झंडा
तब मूसा की इस आज्ञा के अनुसार यहोशू आमालेकियो से लड़ने लगा और मूसा हारून और हूर पहाड़ी की चोटी पर चढ़ गए। जब तक मूसा अपना हाथ उठाए रहता था तब तक तो इस्रायेल प्रबल होता था परन्तु जब मूसा के हाथ भर गये तो हारून और हूर ने एक पत्थर लेकर मूसा के नीचे रख दिया। मूसा उस पत्थर पर बैठ गया, उसके एक हाथ को हारून ने और हाथ को हूर ने संभाले रखा जिससे उसके हाथ सूर्यास्त तक स्थिर रहें। यहोशू ने अनुचरों समेत अमालेकियों को तलवार के बल से हरा दिया। तब परमेश्वर ने मूसा से कहा स्मरणार्थ इस बात को पुस्तक में लिख ले और यहोशू को सुना दे कि मैं आकाश के नीचे से अमालेक का स्मरण पूरी रीति से मिटा डालूंगा। तब मूसा ने एक वेदी बनाकर उसका नाम परमेश्वर निस्सी रखा और कहा परमेश्वर ने शपथ खाई है कि परमेश्वर आमालेकियों से पीढ़ियों तक लड़ाई करता रहेगा (निर्गमन 17ः 10-16)परिभाषा:-
परमेश्वर हमारा झंडा, स्वतंत्रता एवं उद्धार का निशान, हमारे जीवन के संघर्षों में हमारी विजय का स्तर।
इस झंड़े का अर्थ है- खंम्बा या ध्वज स्तर, यह शब्द यहूदियों में आश्चर्य कर्म के लिये भी प्रयुक्त होता है। यह निशान परमेश्वर के लोगों को युद्ध के लिए एकत्र करने का था।
परमेश्वर का झंडा मूसा के हाथों से सहर्श उठता हुआ उसके लोगों को विजय दिलाता है। यह आश्वाशन हमेशा उसके लोगों को रहता है कि जब उसका झंडा हमारे ऊपर रहता है, तब तक दुष्टता की ताकत और हमारे प्राणों के शत्रु पर हम विजयी हैं।
यशायाह भविष्यवाणी करता है कि यिशै की ठूठ में से एक डाली फूट कर निकलेगी। यह तना या जड़ एक झंडा है, यिशै का तना यीशू है। दाऊद के वंश से उत्पन्न यीशु हमारे पाप मुक्ति का झंडा हमारी स्वतंत्रता का झंडा है।
परमेश्वर के साथ प्रभु यीशु हमारा झंडा, हम मजबूत से मजबूत होकर परमेश्वर को धन्यवाद दें जो हमेशा हमे प्रभु यीशु में जय के उत्सव में लिये चलता है। (2 कुरिन्थियों 2ः 14)
Comments
Post a Comment