धार्मिक्ता की झिलम (सुरक्षित क्षेत्र)
धार्मिक्ता की झिलम
(सुरक्षित क्षेत्र)
परिभाषा:- झिलम सैनिक के नाजुक अंगो (दिल, फेफड़े, गुर्दे आदि) को ढांपता है। नीचे तरफ कमरबंध से जुड़ कर कमर को सुरक्षा कवच से ढ़ाप कर सैनिक साहस से शत्रु का सामना करता है।
उपयोग:- धार्मिकता- सत्य से खड़े रहना, या परमेश्वर के सामने खरा होना। विश्वासियों को प्रभु यीशु मसीह द्वारा दी गई धार्मिकता की यह झिलम मसीहियों के प्राण, विवेक और उसके आत्मिक महत्वपूर्ण अंगो को बचाती है। इस कारण वे साहस से भरकर यह जानते हुए की मसीह की धार्मिकता उनकी सुरक्षा है, शत्रु का सामना बिना भय से करते हैं।
घोषणा:- प्रभु यीशु आप मेरी धार्मिकता हैं, आप ही में मैं जीवित रहकर चलता फिरता हूँ तथा मेरा अस्तित्व है। आपके गुण और आपकी इच्छा मेरे जीवन में पूर्ण करने में मेरी सहायता करें।
मैं विश्वाश से आपकी धार्मिकता धारण करता हूँ। आप मेरे हृदय की सुरक्षा करें ताकि मैं पवित्र इरादों से चल पाऊं।
सत्य एवं सही कार्य करने में मेरी सहायता करें। ताकि मेरा विवेक दुष्ट परिस्थितियों से भयभीत न होवे परन्तु मैं स्पष्ट विवेक प्राप्त करूं। साहस के साथ शत्रु का सामना करने के लिए आपका धन्यवाद।
मुझे पापों से पवित्र करने तथा अपनी संगति में स्थापन हेतु आपको धन्यवाद, क्योंकि मेरे पापों के लिये आप श्रेष्ठ बलिदान हैं।
पुष्टीकरण:- (नीति वचन 28ः 1; यषायाह 59ः 16-17; रोमियों 3ः 22,25,26; रोमियों 5ः 17,19; 2 कुरिन्थ्यिों 5ः 21; इफिसियों 6ः 14; 1 थिस्सलुनीकियों 5ः 8; 1 यूहन्ना 1ः 7,9)
Comments
Post a Comment