परमेश्वर सिदकेनू
परमेश्वर सिदकेनू
परमेश्वर हमारी धार्मिकता
परमेश्वर की यह भी वाणी है, देख एैसे दिन आयेंगे जब मैं दाऊद के कुल में एक धर्मी अंकुर उगाऊँगा और वह राजा बनकर बुद्धि से राज्य करेगा और अपने देश में न्याय और धर्म से प्रभुता करेगा। उसके दिनों में यहूदी लोग बचे रहेंगे और इस्राएली लोग निडर बसे रहेंगे और परमेश्वर उसका नाम हमारी धार्मिकता रखेगा। (यिर्मयाह 23ः 5-6)
परिभाषा:- सही न्याय करना, निर्दोश घोषित करना या स्वतंत्र करना।
सीदेक:- इसमें से निकले शब्द का अर्थ है परमेश्वर से सही या धार्मिकता का बलिदान चढ़ा कर परमेश्वर पर अपना विश्वास रखना। परमेश्वर जो सम्पूर्ण धार्मिक है, मनुष्य में धार्मिकता की घटी को अनदेखा नहीं कर सकता क्योंकि वह किसी भी प्रकार दोश को माफ नहीं करेगा। (गिनती 14ः 18)
यशायाह ने भविष्यवाणी की थी इस्राएल के सारे वंश के लोग परमेश्वर ही के कारण धर्मी ठहरेंगे और उसकी महिमा करेंगे। (यशायाह 45ः 25) यीशु की यही धार्मिकता अन्य जातियों एवं यहूदियों हेतु है। विश्वास के द्वारा यह हम पर मुफ्त दान के रूप में सौपा गया है।
परमेश्वर सिदकेनू हमारे तरीके एवं अनुमाप को दर्शाता है कि हम परमेश्वर के सामने ग्रहण योग्य होंवे। मेम्ने के लहू में धोकर स्वच्छ एवं धार्मिकता के सफेद वस्त्र पहिनाने वाला स्वयं परमेश्वर यीशु है।
Comments
Post a Comment