परमेश्वर के समस्त हथियार
परमेश्वर के समस्त हथियार
जब शत्रु जिन क्षेत्रों पर आक्रमण करता है तो हथियार की सूची खोलें, प्रतिज्ञाएं पढ़ें और घोषणाओं को दुहराएं। (इफिसियों 6:11-18)
आक्रमण के प्रकार सुरक्षित क्षेत्र
परमेश्वर के गुणों के विरूद्ध झूठ, सत्य की कमरबंध
मेरे स्वयं के प्रति भ्रम।
मेरे पिछले जीवन की गलतियां।
पुराने पाप से ग्लानि, दूसरो के प्रति उद्धार का टोप
घृणा एवं तिरिस्कार, आत्मा के बदले
शरीर में कार्य करना, अंधकार में
रहना, मन परिवर्तित नहीं।
‘क्या परमेश्वर ने कहा’ एैसा फुसफुसाना, आत्मा की तलवार
परमेश्वर के वचन का तोड़ मरोड़,
सुनने वाले के हृदय से वचन उठा लेना,
शैतान के सिद्धान्तों को सुनाना।
शैतान के दोशारोपण पर विश्वास करना, धार्मिकता की झिलम
अपने को निकम्मा समझना,
आत्मिक घमंड में फूलना।
झूठ या सताव से आक्रमण होना, पांवो में सुसमाचार
परमेश्वर के वचन से समझौता, के मेल के जूते।
निष्क्रीय या गफलत की नींद में रहना।
डर एवं अविश्वास के जलते तीरो से घायल। विश्वास की ढाल
Comments
Post a Comment