परमेश्वर यिरे
परमेश्वर यिरे
उपाय करने वाला परमेश्वर
इब्राहीम ने कहा हे मेरे पुत्र, परमेश्वर बलि की भेड़ का उपाय खुद ही करेगा। सो वे दोनों संग संग आगे चलते गए और इब्राहीम ने उस स्थान का नाम ‘परमेश्वर यिरे’ रखा। इसके अनुसार आज तक भी कहा जाता है कि परमेश्वर के पहाड़ पर उपाय किया जाएगा। (उत्पत्ति 22ः 8,14)
परिभाषा:- यह देखा जाएगा, प्रावघान किया जाएगा, भविष्य देखने का ज्ञान, भविष्यवक्ता।
परमेश्वर यिरै:- एक प्रकार का देखना है जो कि इलोहीम से भिन्न है। इस प्रकार के देखने का अर्थ है ‘‘उपाय को देखना’’। पूर्व दृष्टि एवं प्रावधान एक ही समान वस्तुएं हैं।
परमेश्वर यिरे उस क्षण इसहाक के लिए बलि का उपाय करने वाला बन गया। यह नाम प्रदर्शित करता है ‘‘मनुष्य की पाप से मुक्ति के महान प्रावधान हेतु उसके इकलौते पुत्र प्रभु यीशु का बलिदान।’’ वह परमेश्वर का मेम्ना है जो जगत के पापों को उठा ले जाता है। जो उसी स्थान पर चढ़ाया गया जहां इब्राहीम ने भविष्यवाणी की थी।
Comments
Post a Comment