परमेश्वर के नाम - हमारी वाचा परमेष्वर का वचन उसके सभी लोगों को चेतावनी देता है कि उसके नाम को पुकारें। इसे अधिक प्रभावशाली, तरीके से पुकारने पर उसके गुणों को समझने में सहायता मिलती है। अगले कुछ पृष्ठों में परमेश्वर के नाम नेथन जे.स्टोन के नोटस में से लिखे गये है। आप परमेश्वर को अच्छी तरह समझेंगे जबकि उसके द्वारा दिये गये लाभ उसके नामो में निहित हैं। यह आपके प्रार्थना जीवन को भी धनी करने पायेंगे जब आप उसे उसके महान नामो से सम्बंघित करेंगे। इलोहीम (ELOHIM) यह नाम त्रिएक सृष्टिकर्ता, विश्व एव जीवन और समस्त राष्ट्रों के शासक का है जो अपनी सृष्टि को बचाने की वाचा बांधता है। महानता, महिमा, सृजन, शासन, शक्ति, सर्व उपस्थित, सर्वोच्च, विष्व का सृष्टिकर्ता इलोहीम का मुख्य सम्बंध विश्व के सृजन एवं स्थायित्व से तथा उसके कार्यों से है। वह अपने सम्पूर्ण सृजन एवं प्राणियों को महान प्यार करता है जो कि उसके हाथों की रचना है। बहुवचन, त्रिएकता को प्रदर्शित करता है। एल (EL) शक्तिशाली, मजबूत, परमेश्वर, महान, भयानक, महान सामर्थी परमेश्वर। एल शड्डाई (ELSHADDAI) परमेश्वर जो ‘‘सर्व सम्प...