महीने का पहिला मंगलवार / First Tuesday of the Month

दिन: मंगलवार

प्रार्थना विषय: पृथ्वी के छोर तक के लिये प्रार्थना

परन्तु जब पवित्रात्मा तुम पर आएगा, तब तुम सामर्थ पाओगे, और यरूशलेम, और सारे यहूदिया, और सामरिया में, और पृथ्वी के छोर तक मेरे गवाह होगे। (प्रेरितों के काम 1ः 8)

 सूचिका:
1. अंतराष्ट्रीय देशों के लिये प्रार्थना (प्रेरितों के काम 1ः 8)
2. भारत के लिये प्रार्थना (2 इतिहास 7ः 14)
3. अपने प्रान्त के लिये प्रार्थना (यहोशू 18ः 3)
4. झुग्गी झोपड़ी के लिये प्रार्थना (यहोशू 1ः 3)

कलीसिया प्रभु की दुल्हन है और दुल्हन को अपने प्रभु के साथ प्रति दिन की संगती की आवश्यक्ता है इसलिये  प्रभु ने मात्र रविवार को चर्च जाने के लिये कोई आदेश नहीं दिया। (प्रेरितों के काम 2ः 46-47; इब्रानी 3ः 13; प्रकाशितवाक्य 21ः 2, 9)

Day: Tuesday
Subject: Prayer for ‘The Ends of the Earth’

“But you shall receive power when the Holy Spirit has come upon you and you shall be witnesses to Me in Jerusalem, and in all Judea and Samaria, and to the end of the earth” (Acts 1: 8)
1. Prayer for All Nations (Acts 1: 8)
2. Prayer for India (2 Chronicles 7: 14)
3. Pray for Your Region (Joshua 18: 3)
4. Prayer for Shanty Towns (Joshua 1: 3)

You are a witness – share your testimony (Acts 1: 8)
Say with Jesus and do it and see the world transform right before your eyes “The Spirit of the Lord is upon Me, because He has anointed Me to preach the gospel to the poor. He has sent Me to heal the broken hearted, to preach deliverance to the captives and recovery of sight to the blind, to set at liberty those who are oppressed, to proclaim the acceptable year of the Lord.” (Luke 4: 18, 19)
Remember, you are anointed for the same purpose as Jesus your Master

महीने का पहिला मंगलवार
प्रार्थना विषय: अन्तर्राष्ट्रीय देशों के लिये प्रार्थना

हे सिय्योन की पुत्री आन्नद कर और हर्षित हो क्योंकि देख में आ रहा हूँ और तेरे मध्य वास करूंगा। उस दिन देश-देश की जातियां मुझ से आ मिलेंगी और मेरी प्रजा हो जाएंगी। यहोवा की यही वाणी है। (जर्कयाह 2ः 10-11)
विश्व में 244 देश हैं और अब भी बहुत से देश हैं जहाँ पर सुसमाचार प्रचार करने की आवश्यकता है। हम एशिया, यूरोप, अफ्रीका, उत्तर और दक्षिण अमेरिका और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों के लिये प्रार्थना करेंगें।

हम विशेष कर 10ह्/40ह् खिड़की के देशों के लिये प्रार्थना करेंगे जो आपको पृष्ठ 81 पर नक्शे में दिया गया है। अफ्रीका, मध्यपूर्व, एशिया भारत और चीन विशाल जनसंख्या के देश हैं जिन्हें सुसमाचार सुनाया जाना हैं। लगभग 3.5 अरब लोग इन देशों में रहते हैं। जनसंख्या के 50 प्रतिशत से अधिक लोग जवान हैं। अधिकांश स्त्रियां अनपढ़ हैं। एशिया के केवल 3 प्रतिशत लोग मसीही हैं बाकी 97 प्रतिशत अंधकार में है।

इन देशों के अधिकांश लोग गरीब और दलित हैं तथा आत्मिक अंधकार में रहते हैं। वे स्थानीय बलवन्त के बंधन में हैं। उनके आत्मिक आँखों को सुसमाचार की ज्योति के द्वारा खोलकर, स्वतंत्र करने की आवश्यकता है।

जब नहेमायाह ने यहूदियों को यरूशलेम की टूटी दीवाल को बनाने हेतु चुनौती दी, तब प्रत्येक यहूदी परिवार ने अपने घर के सामने की दीवाल को पुनः बनाने का दायित्व लिया था। इसी प्रकार प्रभु को मध्यस्थ चाहिये, जो विशिष्ट देशों और जातियों के लिए प्रार्थना करें। जिससे उनके मध्य तेजी से कलीसिया रोपण हो।

स्मरण रखे कि प्रभु यीशु वापस नहीं लौटेंगे जब तक कि सम्पूर्ण पृथ्वी, प्रभु की महिमा के ज्ञान से नहीं भर जाती। शुभ समाचार हैं कि बहुत से देश आश्चर्यजनक वेग से कलीसिया वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं। परन्तु यह केवल बूदें हैं हमें बारिश के लिये प्रार्थना करना चाहिये। (हबक्कूक 2ः 14; मत्ती 24ः 14)

।। प्रार्थना ।।

1. पिता, आप यहोवा निस्सी हैं अर्थात हमारा झण्डा। हम सब देशों के लिये प्रार्थना करते हैं कि आपके झंण्डे के नीचे आंए और आपकी इच्छा 244 देशों में पूरी हो जैसे कि स्वर्ग में पूरी होती हैं। विशेषकर अपने पड़ोसी देशों, पाकिस्तान, बंग्लादेश, नेपाल, भूटान, चीन, श्रीलंका, म्यानमार और तिब्बत के लिये प्रार्थना करते हैं। हम उन भारतियों के लिये भी प्रार्थना करते है जो विदेश में हैं कि वे वहाँ सुसमाचार को सुनने पांए। (कुलुस्सियों 1ः 13-17; 26-28)

2. हम सभी मुस्लिम देशों जैसे अरेबिया, ईराक, ईरान सूदान, इन्डोनेशिया, मिस्त्र सीरिया, पेलेस्टाइन और अफगानिस्तान के लिये प्रार्थना और घोषणा करते हैं कि परमेश्वर के पुत्र यीशु ने सब के लिये अपना लहू बहाया है।

3. हम बुद्धिस्ट देशों जैसे थाइलैन्ड, कम्बोडिया, वियतनाम, हांगकांग, ताईवान, दक्षिण कोरिया और जापान के लिये प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मिक आँखें खोली जांए और वे यीशु मसीह को अपने उद्धारकत्र्ता के रूप में देखने पाएं।

4. हम कम्यूनिष्ट देशों जो कि नास्तिक हैं जैसे कि चीन, रूस, क्यूबा, अलबेनिया और उत्तर कोरिया के लिये प्रार्थना करते हैं। हम ‘‘अजगर’’ को यीशु मसीह के नाम से डांटते हैं और घोषणा करते हैं कि इस देशो के ऊपर उनका कोई अधिकार नहीं है। (कुलुस्सियों 1ः 21-23; प्रकाशितवाक्य 12ः 7-12)

5. हम कैथोलिक देशों जैसे मैक्सिको, इटली, फ्रान्स और फिलिपीन्स के साथ दक्षिणी अमेरिकी देश जैसे ब्राजील, आर्जेन्टीना, वेलेजुएला और कोलम्बीया के लिये प्रार्थना करते हैं कि वे धार्मिक परम्पराओं के जुए से स्वतंत्र होकर यीशु को अपना प्रभु ग्रहण करें। (रोमियों 12ः 2)

6. प्रभु हम आपको धन्यवाद देते हैं कि मध्यस्थों की एक अन्तर्राष्ट्रीय सेना तैयार हो रही है जो कंगालो को सुसमाचार, टूटे हृदयों को चंगाई, बंधुओं को छुड़ौती, अंधो को दृष्टि और शैतान के द्वारा सताए हुओं को स्वतंत्र कर रहे हैं। (लूका 4ः 18)

7. संचार माध्यम के आज के उल्लेखित महत्वपूर्ण खबरों पर प्रार्थना करें।

First Tuesday of the Month
Subject: Prayer for All Nations

“Sing and rejoice, O daughter of Zion! For behold, I am coming and I will dwell in your midst, says the Lord. Many nations shall be joined to the Lord in that day and they shall become My people. And I will dwell in your midst. Then you will know that the Lord of hosts has sent Me to you.” (Zechariah 2: 10, 11)

There are 244 countries in the world. There are many countries where the gospel is still to be preached. Today we will pray for the continents of Asia, Europe, Africa, North and South America and Australia.
We will specially pray for the 68 countries of 10°/40° window, which you will find in the map on page (73). Africa, Middle East, South-East and Central Asia, India and China carry large populations of the people who have yet to hear the gospel. About 4 billion people live in these countries. More than 50% of the population is young. Majority of women are illiterate. Only 3% of Asians are Christians.

Most of the people of these countries are poor, oppressed and live in spiritual darkness. They are broken hearted and are captives of Satan. They are in bondage to the local ‘strongman’ and need to be set at liberty by opening their minds’ eyes through the light of the gospel.

When Nehemiah challenged the Jews to rise up and build the shattered walls of Jerusalem, then every Jewish household took the responsibility for rebuilding the wall in front of his house. Similarly, we need international advocates who will adopt specific countries and People Groups to pray, equip and mobilize local Christians to establish rapidly multiplying churches in their own countries.

Remember that the Lord Jesus cannot return until “the earth is filled with the knowledge of the glory of the Lord”. The good news is that many countries are experiencing astonishing church growth in recent times. But these are just raindrops; we must pray for showers. (Habakkuk 2: 14; Matthew 24: 14)

PRAYER 

1. Father, You are Jehovah Nissi, our banner. We pray that all nations and countries will come under Your banner. That Your will be done in all the 244 countries of the world as it is done in heaven. We pray that the rule of Satan be broken in Your name and that they may be set at liberty. We specially pray for our neighboring countries of Pakistan, Bangladesh, Nepal, Bhutan, China, SriLanka, Myanmar and Tibet. We also pray for those countries where Indians have gone and made their homes. May they hear the gospel in the countries of their adoption. (Colossians 1: 13-17; 26-28)

2. We pray for all Muslim countries like, Arabia, Iraq, Iran, Sudan, Indonesia, Libya, Egypt, Syria, Algeria, Palestine, Afghanistan and declare that Jesus the Son of God shed His blood for all has overcome death by defeating Satan on the cross.

3. We pray for Buddhist countries, like Thailand, Cambodia, Vietnam, Hong Kong, Taiwan, Korea, Japan etc. That their spiritual eyes may be opened and they may see Jesus Christ as their Savior.

4. We pray for Communist countries, which are atheists like China, Russia, Cuba, Albania, and North Korea etc. We rebuke the ‘dragon’ in the name of Jesus Christ and declare that he has no authority over these countries. (Colossians 1: 21-23; Revelations 12: 7-12)

5. We pray for Catholic countries like Mexico, Italy, France, Philippines, and South American countries like Brazil, Argentina, Venezuela, Columbia etc. that they may be freed from the yoke of religious rituals and dogmas and accept Jesus as their Lord. (Romans 12: 2)

6. Lord, we thank You for anointing an international army of Advocates who are preaching the gospel to the poor, healing the brokenhearted, delivering the captives, giving sight to the blind and setting at liberty those who are oppressed of the devil. (Luke 4: 18)

7. Pray on important news items mentioned in the media today.




Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

चौथी वाणी "हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया"