महिने का दूसरा सोमवार / Second Monday of the Month

प्रार्थना विषय: राष्ट्रीय जन समूह (जातियां)

मैं तुझे तेरे लोग, और जिस अन्य जातियों के बीच भेज रहा हूँ, उनसे छुडाता रहूंगा, कि तू उनकी आँखें खोले, जिससे वे अंधकार से ज्योति की ओर तथा शैतान के राज्य से परमेश्वर की ओर फिरें...
(प्रेरितों के काम 26ः 17-18)

भारत की जनसंख्या आज 100 करोड़ (एक अरब) से अधिक है। 2.5 करोड़ मसीही, 18 करोड़ अनुसूचित जाति, 10 करोड़ आदिवासी, 13 करोड़ ऊँची जाति के हिन्दु, 14 करोड़ मुस्लिम और 45 करोड़ दूसरे पिछड़ी जाति जैसे कि, यादव और परमार। दस वर्ष पहिले मसीहत केवल 200 जन समूहों में पहंुच हुई थी, परन्तु परमेश्वर की स्तुति हो कि गृह कलीसिया रोपण आन्दोलन अब 800 जातियों के बीच आरम्भ हो चुका है।

भारत में तीन हजार हिन्दू जातियां हैं। जातिवाद एक श्राप है जो लोगो को जन्म ही से ऊँची जात और अछूतों में विभक्त करता है। सारे सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा, शासन, व्यापार, बैन्क और संचार-सभी कुछ उच्च जातियों के भलाई के लिये कार्य करते हैं जबकि निचली जाति के लोग उनकी सेवा, गुलामों की तरह करते हैं। दुःख कि बात है कि मसीही स्कूलों और अस्पतालों में भी मुख्यता, ऊँची जाति की सेवा होती है।

भारत में 14 करोड़ मुस्लिम रहते हैं। भारत के संविधान में हर एक नागरिक को सुसमाचार प्रचार की अनुमति है, तौ भी 100 से भी कम कार्यकर्ता अपने मुसिलम पड़ोसियों में पूर्ण कालिक सेवकाई में हैं। इस्लाम की तलवार से जेहाद (पवित्र युद्ध) में गैर मुस्लिम काफिरों को मारकर जन्नत अर्थात स्वर्ग जाने का अचूक मार्ग है। यह खूनी तलवार मध्यस्थता की प्रार्थना और वचन की दोधारी तलवार से शांत की जा रही है और परमेश्वर के प्रतिज्ञा के अनुसार शीघ्र असंख्य मुसलमान बिरादरी के भाई-बहन प्रभु यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करेंगे।(यशायाह 2ः 4; 60ः 7)
मसीही मज़दूरों के अभाव में करोड़ों आदिवासी अब भी दुष्टात्माओं की पूजा करते हैं जबकि बौद्धिष्ट यह विश्वास करते हैं कि संसार केवल माया है।
कौन इनके मध्य जाएगा ? परमेश्वर उन लोगों की ओर देख रहा है जो बोलें प्रभु तू मुझको भेज मैं जाऊँगा। (यशायाह 6ः 8)
।। प्रार्थना ।।

1. हे प्रभु सब कुछ और सभी लोग, आपकी महिमा के लिये, आपके द्वारा रचे गये हैं परन्तु लोगों ने दूसरे देवी-देवताओं की उपासना करके आपका इन्कार किया है। हम प्रार्थना करते हैं कि लोग यह जाने के आपमें, हिन्दु और मुसलमान, उच्च या निम्नजाति, बुद्धिस्ट या आदिवासी में कोई विभेद नहीं है, परन्तु मसीह ही सब कुछ और सब में है। (कुलुस्सियों 1ः 16; 3ः 11)

2. हम प्रार्थना करते हैं कि धर्म के नाम पर किये जा रहे सभी अत्याचार हमारे देश से बन्द किये जाएं और आपका धार्मिक राज्य आए। पिता, जो लोग गलत धर्म के बोझ से दबे हैं वे आपके पास आकर विश्राम पांए, क्योंकि आप नम्र और दीन हैं और आपका जुआ सहज और हल्का है।(मत्ती 11ः 29-30)

3. हे पिता, सारी सृष्टि बड़ी आशा भरी दृष्टी से आपके पुत्रों के प्रगट होने की प्रतीक्षा कर रही है। प्रभु आपके बच्चे गलत धर्म के बंधन को तोड़े और लेपालक पन की आत्मा पांए और चिल्ला कर आपको अब्बा, पिता बुलाएं। उन्हें अपनी संतान बनाने के लिए पवित्रात्मा भेजिए। (रोमियों 8ः 14-15, 19)

4. प्रभु, आपका नाम लेने वाले सभी बचाए जाएं, और वे आपकी गवाही दें। हम प्रार्थना करते हैं कि अविश्वासी अपने हृदय में विश्वास करें कि आप मृतको में से जी उठे हैं और अपने मुॅह से अंगीकार करें कि यीशु ही प्रभु है।(रोमियों 10ः 9-10; 14ः 11)

5. मृत्यु की छाया में रहने वाले लोगों को हम घोषणा करते हैं कि वे महान ज्योति को देखें। इस कारण तुम सब लोग जो जगत की उत्पत्ति से चुने गये हो, उठो, प्रकाशमान हो, और अपने स्वयं को पवित्र करो, क्योंकि तुम्हारे उद्धार का समय आ पहुंचा है। (यशायाह 9ः 2; 60ः 1-3)

6. ओ! प्रभु हम आपको धन्यवाद देते हैं कि शीघ्र ही समस्त संसार में सुसमाचार प्रचार कर दिया जाएगा, और सभी जातियां आनंद से आपके सिंहासन के सामने सफेद वस्त्र पहिने, और हाथों में खजूर की डालियां लेकर आपकी स्तुति और आराधना करने खड़े होंगे।(मत्ती 24ः 14)

7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज के महत्वपूर्ण खबरों पर प्रार्थना करें।

Second Monday of the Month
Subject: People-Groups (PG’s) of Our Nation.

“...I send you, to open their eyes and to turn them from darkness to light and from the power of Satan to God, that they may receive forgiveness of sins and an inheritance among those who are sanctified by faith in Me.” (Acts 26: 17, 18)

The population of India is now more than 100 crores (one billion). There are 2.5 crores (25 million) Christians, 18 crore (180 million) Scheduled Castes, 10 crore (100 million) Tribals or indigenous peoples, 13 crore (130 million) high caste Hindus, 14 crores (140 million) Muslims, 45 crores (450 million) Other Backward Castes (OBC’s) like Yadav & Parmar etc. A decade ago only 200 PGs were reached but praise God, that church-planting movement has now started among 800 castes.

There are 3000 endogamous Hindu castes in India. Caste system is a curse, the worst form of apartheid, which divides people into high castes and the untouchables (from birth) for which there is no remedy. Social, economic, educational, government, business, banks and media, everything works in favor of the privileged castes while the lower castes are born to serve them as slaves. Even the Christian schools and hospitals predominantly serve the upper castes. 

There are 140 million Muslims. The Constitution of India allows every citizen to preach the Gospel. In 1990 there were less than 100 Christians who are in full time ministry to the Muslim neighbors. The sword of Islam is now in ferment and urgently needs to be beaten into peaceful plowshares through the Injil of Isa (Gospel of Jesus).(Isaiah 2: 4)

Similarly millions of Tribals are still worshipping nature and evil spirits while the Buddhists are left to believe in a religion, which has no God.

“Who will go for us?” God is looking for people who will say, “Here am I! Send me.” (Isaiah 6: 8)

:: PRAYER:: 

1. O Lord everything and all people were created by You for Your glory but people have rejected You by worshipping millions of other gods and goddesses. We pray that people may know that in You there is no distinction between Greek and Jew, circumcised or uncircumcised, barbarian, Scythian, slave nor free but Christ is all in all. (Colossians 1: 16; 3: 11)

2. We pray that all the atrocities committed in the name of religion be banished from our country and Your righteous kingdom come. Father let those who are burdened and heavy laden hear Your call and come to You and find rest.

3. Father, the whole creation is eagerly waiting for the revealing of Your sons. Lord let Your children reject the spirit of bondage and receive the Spirit of adoption and cry out and call You, ‘Abba Father’. That they may be led by the Spirit and become Your children. (Romans 8: 14, 15, 19) 

4. Lord, all those who call on Your name will be saved. But they will be able to call on Your name only when we go and preach. We pray that the Gentiles may believe in their hearts that You have risen from the dead and confess with their mouth that Jesus is Lord. (Romans 10: 9, 10, 13-15)

5. We proclaim to the people who dwell in the shadow of death that they should see the great light. Therefore all you people chosen from the foundations of the earth “arise, shine and purify yourselves because the time for your salvation has come”. (Isaiah 9: 2; 60: 1-3)

6. O Lord we thank You that soon the Gospel will be preached and the people of all nations, tribes, languages and people groups will joyfully stand before Your throne, wearing white gowns and holding palms in their hands to praise and worship You. (Matthew 24: 14)

7. Pray on important news items mentioned in the media today.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?