एक वार्तालाप / A Dialogue
उपासक : प्रभु जी इन सब दूसरे विश्वास के लोगों के बीच जाकर प्रचार करने के लिये मेरे पास समय और साधन कहां है ?
प्रभु : पुत्र तेरा सारा समय और साधन मेरा है। तुझे जातियों को शिष्य बनाने की आज्ञा दी गई है। मेरी आज्ञा का उलंधन करना तेरे लिये घातक हो सकता है। (प्रकाशितवाक्य 7ः 9-10)
उपासक: प्रभुजी, पृथ्वी की छोर तो बहुत दूर है ?
प्रभु: पुत्र पृथ्वी का छोर तेरे पड़ोस से आरम्भ होता है अपनी सेवकाई वहीं से आरम्भ कर। (प्रेरितों के काम 1ः 8)
अराधक : प्रभुजी इस भ्रष्ट देश को सुधारना असंम्भव प्रतीत होता है ?
प्रभु : पुत्र, मेरे लिये कुछ भी असम्भव नहीं है, तू प्रार्थना कर और मैं इस देश को सुधार दूंगा।(2 इतिहास 7ः 14)
अराधक: हमारी बांझ और मृतक कलीसियाएं कैसे जागृत हो सकती हैं ?
प्रभु: पुत्र, उपवास और प्रार्थना कर और मैं इन सूखी हड्डियों में जान डाल दूंगा।(यहेजकेल 37ः 1-14)
अराधक : प्रभुजी मुझे तो शैतान से लड़ना नहीं आता ?
प्रभु : पुत्र यदि तू दानिय्येल के समान मध्यस्थता करे, तो मेरे स्वर्गदूत आकाश में शैतान की सेना को पराजित कर देंगे। (दानिय्येल 10ः 12-13)
अराधक : प्रभु इस दुष्ट शहर का उद्धार कैसे होगा ?
प्रभु : पुत्र, मैंने तुझे इस शहर का पहरेदार ठहराया है, तू यह जान कि इस शहर के उद्धार में ही तेरा उद्धार है इस कारण अपने शहर के लिये विलाप कर। (यहेजकेल 9ः 3-6; यिर्मयाह 29ः 7)
अराधिका : प्रभुजी मेरे पास पैसा नहीं है और मैं कही नही ंजा सकती ?
प्रभु : पुत्री मेरी सेना घुटनों पर चलती है। तू भी घुटनों पर बिना पैसे के सब जगह जा सकती है। अराधिका : प्रभुजी मेरी पड़ोसन पूरी तरह से शैतान के नियंत्रण में है, मैं क्या कर सकती हूँ ?
प्रभु : अपनी पड़ोसन को अपने समान प्रेम कर, उसके दुःख और आनन्द में उसकी सहभागी हो उसके श्रापों को अधिकार से तोड़, केवल तेरी मध्यस्थता ही उसे बचा सकती है। (यिर्मयाह 9ः 17-21)
अराधिका: प्रभु जी क्या अपनी पुरानी कलीसिया तोड़ना उचित है ?
प्रभु : पुराना घोंसला तोड़ा जाता है ताकि पक्षी नया घोंसला बनाएं। जवान, अपने माता-पिता से अलग होकर नया घर बसाते हैं। इसी प्रकार कलीसियाएं भी नई कलीसियाएं बनाएंगी और पृथ्वी को भर देंगी। (प्रेरितों के काम 11ः 19-21)
जवान : प्रभुजी मैं अपनी आगे की शिक्षा के लिये क्या करूं?
प्रभु : संसार में बहुत से शिक्षक हैं, परन्तु बहुत से पिता नही। ज्ञान की प्यास ने आदम और हव्वा को नष्ट किया था। इस कारण पौलुस जैसे आत्मिक पिता की खोज करो, जो पीछा करने के योग्य हो और तब वह जैसा कहे, वैसा ही करो। (1 कुरिन्थियों 4ः 15-16)
किशोरी ः प्रभुजी मेरी बहुत सी सहेलियां हैं जिन्हें मैं आपके राज्य में लाना चाहती हूॅ परन्तु क्या मेरे पास शिष्य बनाने, दुष्ट आत्माओं को निकालने, बीमारों के लिये प्रार्थना करने, लोगों को पश्चात्ताप कराने जल संस्कार देने और नये विश्वासियों को तैयार करने का अधिकार है ?
प्रभु: मैने अपनी सेवकाई बारह वर्ष की आयु से आरम्भ किया था। मैं मंदिर में गया, फरीसियों को पाठ पढाया और घोषणा किया कि अब मैं अपने स्वर्गीय पिता के काम में व्यस्त रहूंगा। मैंने उन सभी को जो मेरे नाम पर विश्वास करते हैं उन्हें अधिकार और सामर्थ दिया है कि वे दुष्टात्माओं को निकाले, बीमारों को चंगा करें, शिष्य बनांए, जल संस्कार दे, नये विश्वासियों को तैयार करें और उन्हें नई कलीसियाएं रोपण करने भेंजे। ये सारे अधिकार तुम्हारे पास भी हैं।
A Dialogue
Devotee : Lord, where do I have the time and the means to go and preach among all those gentiles?
Lord : Son, all your time and means are mine. You have been commissioned to make disciples of all nations. You may disobey Me at your own risk. (Revelations 7: 9, 10)
Devotee : Lord, the ends of the earth is too far?
Lord : Son, the ends of the earth begins at your place. Begin your ministry from here. (Acts 1: 8)
Devotee : Lord, it seems impossible to redeem this corrupt country.
Lord : Son, there is nothing impossible for Me. You pray and I shall heal this land. (2 Chronicles 7: 14)
Devotee : How can our dead and barren churches be revived?
Lord : Son, you fast and pray and I will put life in the dry bones. (Ezekiel 37: 1-14)
Devotee : Lord, I do not know how to fight with Satan?
Lord : Son, if you intercede like Daniel then my angels in heaven will defeat the armies of Satan. (Daniel 10: 12, 13)
Devotee : How can this wicked city be redeemed?
Lord : Son, I have appointed you a watchman of this city. You must understand that your redemption depends on the redemption of this city. Therefore you must sigh and cry for your city. (Ezekiel 9: 3-6)
Woman Devotee : Lord I do not have money, and cannot go anywhere?
Lord : Daughter, my army moves on its knees. On your knees you can go anywhere without money.
Woman Devotee: Lord, my neighbor is completely under the control of the devil. What can I do?
Lord : Love your neighbor as yourself. Fellowship with her in her joys and sorrows. Pray and break her curses. Only your mediation can save her. (Jeremiah 9: 17-21)
Devotee : Lord, is it proper to break our denominational church?
Lord : Old nests are broken so that new nests can be made by the birds. Young people leave their parents to make new homes. In the same way the churches shall establish new churches and fill the earth (Acts 11: 19-21)
Youth : Lord, what should I do for my further education?
Lord : There are many teachers in the world, but not many fathers. It was the quest of worldly knowledge, which destroyed Adam and Eve. Therefore find a spiritual father like Paul, who is worth following and then do whatever he tells you. (1 Corinthians 4: 15, 16)
Teenage Girl : Lord I have many friends who I would like to bring in to Your kingdom but do I have the authority to disciple, expel demons, pray for the sick, bring people to repentance, baptize and equip new believers.
Lord : I started my ministry at the age of twelve years. I went to the temple and declared that from now on I am about my heavenly Father’s business. Regardless of age or gender, I have given power and authority to all those who believe in My Name to expel demons, pray for the sick, to disciple, to baptize, equip new believers and send them to plant new churches. (Mark 16:17; Matt. 28:19)
Comments
Post a Comment