महीने का चैथा शनिवार / Fourth Saturday of the month
महीने का चैथा शनिवार
प्रार्थना विषय: परिवार हेतु प्रार्थना
परन्तु मैं अपने घराने समेत यहोवा की सेवा करूंगा। (प्रेरितों के काम 16ः 31; यहोशू 24ः 15)
आत्मिक मल्लयुद्ध में संलग्न होने के पहिले, हमारे सभी सम्बंध, परिवार से, नौकरों से, स्वामियों से, अधिकारियों से, कलीसिया से और परमेश्वर से सही होना चाहिये।
पतियों अपनी पत्नियों से प्रेम करो, अन्यथा तुम्हारी प्रार्थनाएं रूक जाएंगी। पत्नियों अपने पतियों के आधीन रहो। बच्चों अपने माता-पिता का आदर करो और आज्ञा मानों, ताकि तुम लम्बे समय तक जीवित रहो। पिताओ अपने संतानों को न भड़काओं परन्तु उन्हें प्रभु के भय में चलना सिखाओ। दासों, अपने स्वामी की पूरी भक्ति से सेवा करो। स्वामियों अपने दासों को धमकाना बन्द करो, यह जानते हुए कि तुम्हारा भी एक स्वामी स्वर्ग में है (इफिसियों 5ः 21-33; 6ः 1-9)
प्रभु के भय में सभी विश्वासी एक दूसरे के अधीन हों। ‘‘एक दूसरे’’ के बारे में नये नियम में 44 बार उपयोग किया गया हैं। जैसे कि प्रेम से बोलना, एक दूसरे को प्रोत्साहित करना, एक दूसरे की सेवा करना तथा एक दूसरे के लिये प्रार्थना करना इत्यादि। (इफिसियों 4ः 15; 5ः 22-33; 6ः 1-9; 5ः 21; याकूब 5ः 16)
इन सभी सम्बन्धों को सिद्ध करने के बाद ही आप परमेश्वर के अधीन हो कर शैतान का सामना कर सकेंगे और तब वह भागेगा। (याकूब 4ः 7)
हमारे परिवारों में हम स्वार्थी प्रार्थना करते हैं। जिसमें सांसारिक जरूरतें, परीक्षा में सफलता, अच्छी नौकरी और विवाह के अच्छे साथी इत्यादि सम्मिलित हैं। ये गलत नहीं हैं परन्तु यदि आप चाहते हैं कि आपके परिवार के नाम मेम्ने की पुस्तक में लिखे जाएं, तो आपको उन्हें मध्यस्थता, बीमारों के लिये प्रार्थना, प्रार्थना भ्रमण और आत्मिक मल्लयुद्ध सिखाना चाहिये ताकि वे बचपन ही से कलीसिया रोपक बनें। चीन के अधिकांश कलीसिया रोपक 13 से 19 वर्ष की आयु के हैं। बालक यीशु ने 12 वर्ष की आयु में ही अपनी सेवकाई शुरू कर हमारे लिए एक अच्छा मार्गदर्शन दिया। (लूका 2ः 49)
।। प्रार्थना ।।
1. ओ पिता, हम प्रार्थना करते हैं कि जैसे आपने अय्यूब के घराने के चारो ओर बाड़ा बांधा था ताकि शैतान आपकी आज्ञा के बिना प्रवेश नहीं कर सके, हम भी हमारे परिवार की सुरक्षा मांगते हैं। (अय्यूब 1ः 10)
2. प्रभुजी हमारे घरों में शैतान को कोई भी प्रवेश द्वार नहीं मिले, जैसे कि अश्लील पत्रिकाएं, उपन्यास, कैलेन्डर, टी.वी. सिनेमा तथा देवी देवताओं की तस्वीरे, टेप, सी.डी. मूर्तियां, गुप्त विध्या, तंत्र-मंत्र की वस्तुएं, दिखावटी सजावट, नशीले पदार्थ शराब इत्यादि। हम प्रार्थना करते हैं कि हमारा परिवार प्रभु के भय में बढ़े, ताकि उनके नाम मेम्ने की पुस्तक में लिखे जाएं। (व्यवस्थाविवरण 7ः 25-26)
3. प्रभुजी आपने हमें पड़ोसियों से प्रेम करने की आज्ञा दी है। हमारे घर को सब जातियों के लोगों हेतु प्रार्थना का घर बनने दीजिये। हमारे परिवार के जीवन शैली, गवाही, प्रार्थना और प्रेम भरे सम्बंधों के कारण, हमारे पड़ोसी आप पर विश्वास करने पाएं। (रोमियों 13ः 8-10; यूहन्ना 13ः 34-35)
4. प्रभुजी आपने हमें पहिले स्वर्ग के राज्य और धार्मिकता की खोज करने का आदेश दिया है। परन्तु हमने अपने पारिवारिक जरूरतों के लिये अधिक प्रयास किया और अपने पड़ोसियों और शहर के आत्मिक आवश्यकताओं की अवहेलना की है। हम पश्चात्ताप करते हैं। (मत्ती 6ः 31-34)
5. प्रभुजी हमारे बहुत से रिश्तेदार और मित्र अभी अविश्वासी और नामधारी हैं। प्रभु हम उनके पापों के लिये पश्चात्ताप करते हैं ताकि उनके नाम मेम्ने की किताब से न काटे जाएं। (निर्गमन 32ः 31-31; लुका 16ः 27-28)
6. ओ प्रभु, हम आपका धन्यवाद करते हैं कि आपने अपने शिष्यों के साथ प्रेम पूर्ण वर्ताव किया। उनके साथ भोजन किया एक समान वस्त्र पहिन कर और समान सुविधाओं में रहकर एक सुन्दर उदाहरण दिखाया। हमारे घरानों में प्रेम भरे सम्बंधों के कारण, पृथ्वी पुनः श्रापित नहीं होगी। (मलाकी 4ः 5-6)
7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज के महत्वपूर्ण समाचारों पर प्रार्थना करें।
Fourth Saturday of the month
Subject: Prayer for the family
“But as for me and my house, we will serve the Lord” (Acts 16: 31; Joshua 24: 15)
The book of Ephesians teaches us that before engaging in spiritual warfare, it is important to make sure that all our relationships with the family, servants, masters, the church and God are right.
Husbands love your wives; otherwise your prayers will be hindered. Wives submit to your husbands as to the Lord. Children honor and obey your parents so that you may live long. Fathers do not provoke your children; instead bring them up in the fear of the Lord. Servants, serve your masters in all sincerity. Masters, stop threatening your servants, knowing you have a master in heaven.
Finally, all believers must submit to ‘one another in the fear of the Lord’. The expression ‘one another’ comes over 50 times in the New Testament, like speaking the truth in love, encouraging and building up each other (1 Tim. 5: 11), serving one another (Galatians. 5: 13) etc. (Ephesians 4: 15, 5: 22, 33; 6: 1-9; 5: 21)
After correcting all these relationships, you will be ready to submit to God and then resist the devil and he will flee from you. Now you have ‘Shalom Bayit’ or a peaceful home, which pursues peace. (James 4: 7; Psalm 34: 11)
In our families, we to pray for our material needs only, including healing from sickness, success in examinations, good job opportunities and marriage partners. If you desire that their names be written in the Lamb’s Book, then you must teach them scriptures, intercession, praying for the sick, prayer walking and spiritual warfare so that they can plant churches from childhood. Most of the church planters in China are between the ages of 13 to 19 years.
Jesus started His ministry at the age of twelve years. He confounded the temple scholars and told His parents that He must be about His heavenly Father’s business. We need to do the same. (Luke 2: 49)
:: PRAYER ::
1. O Father, You created the family of Adam and Eve and blessed them. Father we pray that just like You put a hedge around Job’s household so that the devil could not enter without Your permission. We now ask You to do the same around us. (Job 1: 10)
2. Lord, grant that Satan should have no entry points in our homes through T.V., magazines, novels, calendars, photos, tapes, CD’s, cinema songs, statues, heirlooms, decorations, drugs, alcohol and any thing else that might blot out our names from Your Book. Instead we pray that our family will grow in the fear of the Lord so that their names are written in the Book of the Lamb. (Deuteronomy 7: 25, 26)
3. Lord, You have commanded us to love our neighbors. Let our home be a house of prayer for people of all castes and creeds. Because of loving relationships within our family, life style, witness and prayer may our neighbors believe in You. (Romans 13: 8-10)
4. Lord, You have commanded us to seek the kingdom of heaven and Your righteousness first. We repent, because so far we have been praying more for worldly needs and have neglected the spiritual needs of our family, neighbors and the city. (Matthew 6: 31-34)
5. Lord, we repent because many of our relatives and friends are still non-believers or only nominal believers, because we have not interceded enough for them. Lord we confess our sins and the sins of our friends and relations. We repent and ask You to forgive us so that we may all become Your children. (Luke 16: 27, 28; Acts 10: 24)
6. O Father, we thank You, because we are no longer strangers and foreigners, but fellow citizens with the saints of the household of God. You will not smite the earth with a curse because of the right relationships in our household. (Ephesians 2: 19, Malachi 4: 5, 6)
7. Pray on important news items mentioned in the media today.
Comments
Post a Comment