महीने का दूसरा शनिवार / Second Saturday of the Month

महीने का दूसरा शनिवार Second Saturday of the Month
प्रार्थना विषय: कलीसिया रोपण एक प्रक्रिया
Subject: Church Planting
मैं तुझे तेरे लोगों और अन्य जातियों के पास भेज रहा हूँ कि तू उनकी आँखें खोले, जिससे वे अंधकार से ज्योति की ओर तथा शैतान के राज्य से परमेश्वर की ओर फिरें और पापो की क्षमा और मुझ पर विश्वास करने से पवित्र किये लोगों के साथ मीरास पाएं। (प्रेरितों के काम 26ः 16-18)

प्रभु यीशु ने निर्देश नहीं दिया कि हर रविवार को उपदेश दें या चंगाई सभा या एक जागृति सभा करें, या परचा बांटें या कि फिल्म दिखाएं क्योंकि ये स्वयं में इतने प्रभावकारी नहीं हैं कि कलीसियांए रोपित हो जांए। उपरोक्त में से कोई बात गलत नहीं है, परन्तु कलीसिया रोपण आंदोलन एक घटना नहीं है, परन्तु एक सुनियोजित योजनाबद्ध उद्देश्य पूर्ण प्रक्रिया है। दुःख की बात है कि हम मसीही, ‘‘घटना व्यवस्थापक’’ के रूप में प्रसिद्ध हैं परन्तु ‘‘प्रक्रिया व्यवस्था’’ में पूरी तरह से असफल हैं। स्थाई फल लाने के लिये आज प्रचारकों को शिष्य बनाने वाले कलीसिया रोपकों में बदलने की आवश्यक्ता है।

प्रभुजी ने पौलुस को, अविश्वासियों की आत्मिक आँखें खोलने की सम्पूर्ण प्रक्रिया दी, कि उन्हें अंधकार से ज्योति में लाए और कि शैतान के सामर्थ से परमेश्वर की ओर और कि उन्हें पापों की क्षमा पाने और अत्तराधिकार के लिये तैयार करें। प्रभु यीशु ने कलीसिया रोपण के सभी विशिष्ठ निर्देश लूका दस में दिये हैं। जैसे दो-दो कर जाना, शान्ति की संतान को खोजना वहाँ रहना और खाना और उसी घर में चंगाई और छुटकारे की सेवकाई का संचालन करना, शिष्य बनाना जल संस्कार देना और एक तेजी से बढ़ती हुई कलीसिया का रोपण करना। इसमें पास्टर की कोई भूमिका नहीं है परन्तु हर एक सदस्य का कर्तव्य है। (लूका 10ः 1-9) 

जिस प्रकार से आम के पेड़ का एक स्थायी फल, दूसरा आम का पेड़ होता है उसी प्रकार एक कलीसिया का स्थायी फल, केवल एक नया विश्वासी नहीं पर एक नई कलीसिया होती है। बिना सही लक्ष्य और सुव्यवस्थित योजना  के शहर और देश को कलीसियाओं से भर देना असम्भव है। 

।। प्रार्थना ।।

1. ओ पिता आप यहोवा शालोम, अर्थात शान्ति के राजकुमार हैं जो लोगों के हृदयों और मनों में शान्ति देते हैं। उद्धार, महिमा, आदर और पराक्रम प्रभु हमारे परमेश्वर का है हल्लिलूय्याह। (प्रकाशितवाक्य 19ः 1)

2. पिता, हम प्रार्थना करते हैं कि जब आपके सेवक पड़ोस या बस्ती में जाते हैं तो आप ‘शांति के संतान’ दिखाएं, जिन्हें आपने पृथ्वी के आरम्भ से चुना है। वे संदेश वाहकों का स्वागत करें, भोजन खिलाएं, उन की सुनें और आपको अपना प्रभु और उद्धारकत्र्ता स्वीकारें। वे जल संस्कार लें और अपने घरों में कलीसिया रोपण करें (प्रेरितों के काम 15ः 14; रोमियों 8ः 19)

3. प्रभु हर एक मसीही यह जाने कि आपने उन्हें याजक के रूप में उसके कार्य स्थल पर नियुक्त किया है। उन्हें प्रेरणा दें कि वे अपने सहकर्मियों के लिये प्रार्थना करें और गवाही दें ताकि वह तेरी महिमा का स्थान बन जाए।

4. प्रभु जवान पक्षी नया घोंसला बनाते हैं, शिशु उत्पन्न करते हैं जो एक दिन उड़कर दूसरी जगह नया घोसला बनाते हैं। इसी प्रकार जवान मसीही भी अनेक नया समूह बनाने पांए, जो कि गुणित होकर पूरे शहर को भर दे। प्रभु कोई भी उनकी जवानी को तुच्छ न समझे। (1 तीमुथियुस 4ः 12-16)

5. ओ, पिता हम प्रार्थना करते हैं कि मसीही महिलाएं, अपने अन्य जाति पड़ोसिनों से प्रेम करें, उनसे मिले, उनके लिये मध्यस्थता करें, सहायता करें और उनके उद्धार का दायित्व लें। (भजन संहिता 68ः 11; रोमियों 16ः 1-5)

6. प्रभुजी हम आपको धन्यवाद देते हैं कि आपने हमें, सभी जातियों को, आपके नाम से पश्चात्ताप और पापों के क्षमा का प्रचार करने हेतु चुना है। होने दे कि बहुत से लोग पश्चात्ताप करें और हमारी सेवकाई के परिणाम स्वरूप जलसंस्कार, पवित्रात्मा और उद्धार प्राप्त करें। (लूका 24ः 47; प्रेरितों के काम 2ः 38)

7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज के महत्वपूर्ण समाचारों हेतु प्रार्थना करें।


Second Saturday of the Month
Subject: Church Planting

“I am sending you among your people and gentiles to open their eyes and to turn them from darkness to light and from the power of Satan to God that they may receive forgiveness of sins and an inheritance among the saints.”  (Acts 26: 16-18)

The Lord Jesus did not instruct Paul just to go and pray or preach or teach or do a healing crusade or convention or broadcast a message or to show a Jesus film because by themselves they do not result in churches being planted. Despite many astronomical claims, there is nothing to show after a few months. None of the above things are wrong but Church planting is not a haphazard series of events but rather a well-planned goal driven process, which results in multiplying the church planting movement. Sadly, we are mostly ‘Event Managers’ and need to change into ‘Process Managers’.

Jesus gave Paul a whole package deal right from the opening of their spiritual eyes to their becoming inheritors of the kingdom. We must understand that the fruit of the church is not a new believer but a new church.

Jesus gave very specific instructions on church planting. He sent his seventy disciples two by two to find the ‘person of peace’, live and eat there, conduct an in-house healing and deliverance ministry (Luke 10: 1-9), make disciples, baptize and bring about a rapid church planting movement. (Acts 16: 5)
We should do whatever it takes to saturate our city with rapidly multiplying churches. When a child learns the Alphabet then his goal is to learn all the way to Z. This Z thinking is very essential in church planting so that we have the aims, objectives, goals and the methodology worked out clearly before we launch out to avoid failure and disappointment.

Without a well-planned and systematic approach for church planting we might as well be operating a religious treadmill which goes nowhere.

:: PRAYER :: 

1. O Father, You are Jehovah Shalom, the Prince of Peace who was promised to us to bring peace in the hearts and minds of the people. Salvation, glory, honor and power belong to Lord our God, Alleluia (Revelation 19: 1)

2. Father, we pray that when Your servants go to visit, You will show them the Persons of peace whom you have chosen from the foundations of the earth. May they receive them, feed them and listen to them and accept You as Lord and Savior. May these persons of peace, their households and neighbors get baptized and plant a church in their own houses. (Acts 15: 14; Romans 11: 5)

3. Lord, every Christian should know that You have sent them as priests to their work place. Grant that they may grab every opportunity to witness to their fellow workers and take time to pray and witness, until the work place is transformed.

4. Lord, the young birds build new nests, produce babies and one-day they all fly away and build new nests in other places. Similarly, young Christians may build new groups among their Gentile friends, which will multiply and fill the whole city. Lord let no one despise their youth. (1 Timothy 4: 12-16)

5. O Father, We pray that the Christian women should show love to their neighbors of other castes, and visit them and become responsible for their salvation. (Psalm 68: 11; Romans 16: 1-5)

6. Lord, we thank You for choosing us to preach repentance and remission of sins in Your name to all nations. We thank for not calling the righteous but sinners to repentance. Let many people come to repentance and be baptized and receive the Holy Spirit as a result of our ministry. (Luke 24: 47; Acts 2: 38)

7. Pray on important news items mentioned in the media today.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?