पांचवा सप्ताह का पहिला दिन / First Day of the Fifth Week

पांचवा सप्ताह का पहिला दिन / First Day of the Fifth Week
विस्तिृत घराने के लिये प्रार्थना / Prayer for the Extended Household (Oikos)

वे सभी लोग जिनसे हमारा नित्य सम्पर्क होता है वे हमारे विस्तिृत घराने के भाग बन जाते हैं। यह हमारी सीधी जिम्मेदारी है कि हमारी मध्यस्थता के द्वारा, सुसमाचार प्रचार तथा हमारी गवाही के द्वारा और अपनी सांसारिक आशीषों को बांटकर उन्हें परमेश्वर के राज्य में लाएं।

हमारे घर में काम करने वाले, धोबी, दूधवाला, अखबारवाला, सब्जी देने वाला, कसाई, रिक्षा वाला, मेकेनिक, ड्राइवर, सहयात्री, स्कूल साथी और कार्यालय के सहकर्मी, पड़ोसी, मित्र और दूरस्त रिश्तेदार ये सब हमारे विस्त्रित घराने के सदस्य हैं।

ऐसे दस लोगों के नाम लिखें, जिन्हें आप प्रभु यीशु के पास लाना चाहते हैं।
प्रार्थना: पिता हम मध्यस्थता करते

1. नाम ........................ कि उनके हृदय और परिवार, प्रार्थना, शिक्षा और सहभागिता के लिये खोले जाएं जैसे कुरनेलियुस और लुदिया अपने हृदय और घर, पतरस और पौलुस के लिये खोले और पड़ोसियों को अपने घरों में एकत्र किया था।  (प्रेरितों के काम 10ः 24; 16ः 15)

2. प्रभु हम आत्मिक बंधनों और श्रापों को नाम .......................... के ऊपर से पवित्रात्मा के अधिकार से तोड़ते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि वे प्रभु यीशु को अपना उद्धारकत्र्ता जानने पाए और अपने देह, प्राण और आत्मा से उसकी महिमा करें।

3. प्रभु, हमें ऐसा बोझ दे कि हम उनके लिये निरंतर प्रार्थना करें जब तक कि मसीह उनके हृदय में उत्पन्न न हो (गलातियों 4ः 19ं )

First Day of the Fifth Week
Prayer for the Extended Household (Oikos)

All those people, with whom we come in contact regularly, become part of our extended household. It is our direct responsibility to bring them in to the kingdom of God through our intercession and sharing the gospel and if necessary by sharing our material blessings.

Our extended family (Oikos) are people like our cook, maid, washerman, milkman, newspaperman, green grocer, butcher, rickshawman, mechanic, driver, traveling partners, classmates and workers in the offices, neighbors, friends, and distant relatives etc.

Write down the names of at least ten persons of other faiths who you wish to bring to Jesus. 

Prayer - Lord, We intercede for 

(1) (names ....................) that their hearts and homes, be opened for prayer, teaching and fellowship, just as Cornelius and Lydia opened their hearts and homes for Peter and Paul and gathered people in their homes (Acts 10: 24; 16: 15) 

(2) Lord we break the spiritual bonds and break the curses of (Names ........................) by the authority of the Holy Spirit in us. We pray that they may come to know Jesus as their Savior and glorify Him in their bodies, which is the temple of God. 

(3) Lord give us such burden, that we continue to pray for them until Christ be born in their hearts and homes. (Galatians 4: 19)

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?