महीने का पहिला शुक्रवार / First Friday of the Month
दिन: शुक्रवार
प्रार्थना विषय: आत्मिक मल्लयुद्ध
देखो मैंने तुम्हें सांपो और बिच्छुओं को कुचलने तथा शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है अतः कोई तुम्हें हानि नहीं पहुंचा सकता। (लूका 10: 19)
सूचिका:
1. अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर मल्लयुद्ध (इफिसियों : 20-23)
2. राष्ट्रीय स्तर पर मल्लयुद्ध (कुलुस्सियों 2:13-15)
3. प्रादेशिक आत्माओं के विरूद्ध युद्ध (2 कुरिन्थियों 1: 3-5)
4. मनुष्यों के हृदय हेतु युद्ध (मत्ती 12: 28-30)
नये नियम की गुप्त कलीसियाओं में संगीत यंत्रों के लिये कोई प्रावधान नहीं है। तेजी से बढ़ती कलीसिया हमेशा प्रताड़ित होती है इसलिए आत्मा से परिपूर्ण होने पर केवल हृदय में स्तुतीगान तथा आत्मिक गीत गाने की परामर्श है। (कुलुस्सियों 3: 16; 2तिमुथियुस 5: 18-19)
महीने का पहिला शुक्रवार
प्रार्थना विषय: अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मल्लयुद्ध
शैतान पर हम 1. यीशु के नाम से 2. उसके लोहू के द्वारा 3. वचन के द्वारा 4. प्रार्थना के द्वारा 5. अपनी गवाही के द्वारा 6. पवित्रात्मा की सामर्थ से जयवंत होते हैं। (प्रकाशितवाक्य 12: 10-11; मरकुस 16: 17)
हिंसा, अपराध, आतंक, कलह, शक्तिहीन कानून, भ्रष्ट न्याय, राष्ट्रीय संकट समय में हबक्कूक ने मध्यस्थता किया और परमेश्वर ने उसे दर्शन की बातें बताई। सर्वनाश के बीच, दृढ़ विश्वास और साहस के साथ हबक्कूक ने अद्भुत घोषणा किया कि ‘‘पृथ्वी यहोवा की महिमा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी, जैसे समुद्र जल से भरा रहता है।’’ (हबक्कूक 1: 1-5; 2: 1-4, 14; 3: 17-18)
सम्पूर्ण संसार दुष्ट के वश में है (1 यूहन्ना 5: 19)। शैतान तेजी से कार्य कर रहा है। वह जानता है कि उसका समय थोड़ा है (प्रकाशितवाक्य 12: 12)। धन की आराधना, मस्तिष्क नियंत्रण, अश्लील साहित्य और फिल्मे, अन्तर्राष्ट्रीय समलैंगिक, जमावड़ा, नये युग के झूठे धर्म, गरीब राष्ट्रो की लूटमार, पर्यावरण का विनाश, मानव अधिकार का उलंघन, लाखों शरणार्थी, धर्म के नाम पर हत्या, आतंकवाद, रसायनिक अस्त्र और जातिवाद अपने उच्चतम स्तर पर हैं।
परन्तु परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता। मिशनरियों की हत्या, आराधनालयों को जलाना, धर्मान्तरण विरोधी कानून इत्यादि ख्रृीष्ट विरोधी गतिविधियों से विशाल प्राकृतिक आपदा जैसे भूकम्प, बाढ़, सूखा, अकाल और तूफान इनका परिणाम हैं। इस्लामिक देशों ने शान्ति के राजकुमार का तिरिस्कार किया है इसलिये कोई आश्चर्य नहीं कि उनके मध्य शान्ति नहीं है। मसीही देशों में भी परमेश्वर निरंतर ठट्ठों में उड़ाया जा रहा है। स्मरण रखें 11 सितम्बर 2001 जब अमेरिका के वल्र्डट्रेड सेन्टर और किले-नुमा भवन पैन्टागान मलबे का ढ़ेर बन गये थे (व्यवस्थाविवरण 28: 45-52)
सर्वनाश के बीच में हबक्कूक के समान, हमे भी परिस्थितियों पर ध्यान नहीं देना है परन्तु विश्वास करना है कि हमारा प्रभु जीवित है, इसलिए धर्मी विश्वास के द्वारा जीवित रहेंगे और पृथ्वी को प्रभु की महिमा से भर देंगे।
।। प्रार्थना ।।
1. पिता हम धन्यवाद करते हैं कि आपने प्रभु यीशु को सभी प्रकार की प्रधानताएं, अधिकार और सामर्थ तथा प्रभुता से बहुत ऊँचे उठाया और हर एक नाम के ऊपर, न केवल इस युग में परन्तु आने वाले युगों में भी श्रेष्ठ होगा। पिता राष्ट्रों को धोखा न हो, क्योंकि आप ठट्ठे में नहीं उड़ाए जा सकते। वे जैसा बोएंगे वैसा ही काटेगें (इफिसियों 1: 21-22; गलातियों 6: 7)
2. ओ, पिता जो मसीह यीशु में हैं उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं है क्योंकि वे जो शरीर के अनुसार नहीं परन्तु आत्मा के चलाए चलते हैं। क्योंकि मसीह यीशु ने हमें पाप और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया हैं। (रोमियों 8: 1-2)
3. ओ पिता, हर एक विश्वासी को आत्मिक युद्ध का दर्शन दें कि वे असली शत्रु को पहिचाने और एक दूसरे के साथ लड़ाई न करें परन्तु अपनी शक्ति और समय का उपयोग प्रधानताओं, शक्तियों और अंधकार के शासकों और स्वर्गीय स्थानों में दुष्टता की सेना के विरूद्ध करें। (इफिसियों 6: 12)
4. हम प्रार्थना करते हैं कि हर एक विश्वासी अधोलेक के फाटकों को खोजे और उसे नष्ट करे। वे अच्छी तरह प्रशिक्षित हों यह जानते हुए कि ‘बलवंत’ पूरी तरह झूठ और छल से भरा है और अपने घर (लोगों के हृदय और मन) की सुरक्षा करता है। परन्तु हम भी यह जानते हैं कि जो धर्मी विश्वास से जीवित रहता है तो शैतान उसका मुकाबला नहीं कर सकता। (लूका 11: 20-22)
5. प्रभु हमें सिखा कि वचन कि दोधारी तलवार से लोगों के हृदय से अंधकार दूर करें और उनकी आत्मिक आँखें खोलें जिससे वे मृत्यु की दुर्गन्ध से निकलकर अनन्त जीवन की सुगन्ध के योग्य बने। (2 कुरिन्थियों 2; 14-16)
6. प्रभु हमें उठाकर मसीह के साथ स्वर्गीय स्थानों पर बैठाने तथा शैतान के सिर को हमारे पांवों के नीचे कुचलवाने के विशेष अधिकार के लिये आपका धन्यवाद करते हैं। अब आप इन्तजार कर रहे हैं, कि हम अपने क्षेत्र को आपके आगमन हेतु कब तैयार घोषित करेगें। (इफिसियों 2: 6; रोमियों 16; 20)
7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज के महत्वपूर्ण समाचारों पर प्रार्थना करें।
Day: Friday
Subject: Spiritual Warfare
“Behold, I give you the authority to trample on serpents and scorpions, and over all the power of the enemy, and nothing shall, by any means hurt you. (Luke 10: 19)
1. International Level Spiritual Warfare (Ephesians 1: 20-23)
2. Spiritual Warfare at National Level (Colossians 2: 13-15)
3. Battle against Territorial Spirits (2 Corinthians 10: 3-5)
4. Battle for the Minds of Men (Matthew 12: 28-30)
You are in the Lord’s army and prayer is the most powerful weapon of a prayer warrior. Pray on war footing
First Friday of the Month
Subject: International Level Spiritual Warfare
We overcome demons (1) in the Name of Jesus (2) by His Blood (3) by the Word (4) by Prayer (5) by our Testimony and (6) by the Power of the Holy Spirit. (Revelation 12: 10, 11; Mark 16: 17)
Habakkuk lived at the time of national crisis with violence, iniquity, strife contention, powerless laws and perverse justice. God told him that more evil people are about to attack the city. He interceded and waited and God told him to write down the vision and run with it. He also told him that the just shall live by faith. With this faith, in the midst of devastation, Habakkuk boldly declared, “the earth will be filled with the knowledge of the glory of the Lord as the waters cover the sea.” (Habakkuk 1: 1-5, 2: 1-4, 14, 5:17, 18)
The whole world lies under the sway of the wicked one (1 John 5: 19). Satan is working fast because he knows that his time is short (Revelation 12: 2). Worship of Mammon, mind control, media, pornography, international Gay rallies, New Age, other false religions and their Gurus, plundering poor nations, environmental pollution, violation of human rights, millions of refugees, killing in the name of religion, terrorism, genocide and racism are at their height.
No one can mock God and get away with it. Killing of missionaries and burning of churches, anti-conversion laws and other activities all over the world have resulted in major natural disasters like earthquakes, floods, droughts, famines and cyclones. Islamic nations do not believe that Jesus is the Son of God and that the Prince of peace died on the cross for them. No wonder they have no peace. God is constantly mocked even as Biblical values are eroded in Christian nations. Remember 11th September 2001 when World Trade Center and the highly fortified Pentagon became piles of rubble. (Deuteronomy 28: 45-52)
Like Habakkuk in the midst of devastation, we must not focus on the circumstances but boldly declare that because He lives, the just shall live by faith and therefore the earth will be filled with the glory of our Lord.
:: PRAYER ::
1. Father we thank You for raising Christ far above all rule and authority and power and dominion and every name that is named, not only in this age but also in the one to come. And You have put all things in subjection under His feet. Father let not the nations be deceived because You cannot be mocked. What they sow, that they will also reap. (Ephesians 1: 21, 22; Galatians 6: 7)
2. O Father, we thank You because there is no condemnation to those who are in Christ Jesus, who walk not according to the flesh but according to Spirit. For the law of the Spirit in Christ Jesus has made me free from the law of sin and death. (Romans 8: 1, 2)
3. O Father, grant strategic vision to all believers that they may run with it. May each member the church identify the real enemy and not waste their time and energy battling with each other but invest it against principalities, powers, and the rulers of darkness and against hosts of wickedness in heavenly places.
4. We pray that every member of the Church should seek and destroy every legal entry point of the demons. They should be well trained knowing that the strongman is fully armed with lies and deception and guards his house (hearts & minds of people). But we also know that when the just live by faith then the demons are no match for us. (Luke 11: 20-22)
5. Lord grant that believers will learn how to wield the Scripture ‘the double edged sword’ and demolish the demonic control of the minds of the people and open their spiritual eyes. May our ‘natural man’ die and be replaced with the mind of Christ. (1 Cor 2: 14-16)
6. Lord, thank You for raising us and seating us with Christ in heavenly places to trample the head of the Satan under our feet. You are now waiting for us to complete the task and to declare the earth ready for Your praise and worship. (Ephesians 2: 6; Romans 16: 20)
7. Pray on important news items mentioned in the media today.
Comments
Post a Comment