महीने का तीसरा मंगलवार / Third Tuesday of the Month
प्रार्थना विषय: अपने प्रान्त के लिये प्रार्थना
...परमेश्वर यहोवा ने जो देश तुम्हें दे दिया है, उसमें प्रवेश करके उस पर अधिकार करने में कब तक विलम्ब करते रहोगे ? (यहोशू 18ः 3)
पाॅल योंगी चो, एक जवान विश्वासी ने कोरिया देश के सियोल शहर के एक झुग्गी-झोपड़ी में एक तम्बू खड़ा किया। कुछ दिनों के बाद एक बोैद्ध व्यक्ति के पूछताछ करने पर उसे बतलाया कि वह उनके उद्धार के लिये परमेश्वर से प्रार्थना कर रहा है। धीरे-धीरे लाखों लोग उसके साथ प्रार्थना करने जुड़ गए। आज वहाँ पर विश्व का सबसे विशाल कलीसिया हैं। चर्च के प्रत्येक सदस्य को उसके पड़ोस में एक प्रार्थना ईकाई ;च्तंलमत ब्मससद्ध आरम्भ करने प्रोत्साहित किया जाता है। आज उनके पास एक लाख से अधिक प्रार्थना ईकाईयां हैं। हजारो लोग प्रतिदिन प्रार्थना ईकाईयों में जुड़ रहे हैं और अपने राष्ट्र के उद्धार हेतु प्रार्थना एवं प्रयास कर रहे हैं। स्त्रियों और जवानों ने इनमें से 80 प्रतिशत प्रार्थना ईकाईयों का रोपण किया है।
लोगों की सघन महिमा, मध्यस्थता एवं जरूरतमंदों के लिये परोपकारी कार्यों ने उस बौद्ध देश को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है। जहाँ दयनीय कंगाली थी अब वहाँ बहुतायत है। भ्रष्टाचार के स्थान पर, ईमानदारी है, अनपढ़ों के बदले लोग ऊच्च स्तर के साक्षर हैं। अराजकता के बदले शान्ति और सद्भावना है। राजनीति पर कलीसिया का दबदबा है। आज्ञाकारिता का अर्थ केवल बाइबल अध्ययन, दुवा, प्रार्थना एवं चर्च जाने से नहीं परन्तु जरूरतमंदों की शारीरिक, सामाजिक एवं आत्मिक जरूरतो को पूरा करना। (याकूब 2ः 14-17)
इसके विपरीत, भारत की संस्कृति, भ्रष्टाचार, अराजकता, अश्लीलता, गंदगी, अज्ञानता, शोषण और कंगाली से भरी है। निसंदेह इसका मुख्य कारण घरेलू प्रार्थना ईकाईयों और मज़दूरों की कमी है जिसके कारण परमेश्वर की सघन महिमा नहीं हो पाती।
चर्च कम्पाऊंड में तम्बू लगाना आसान है, परन्तु प्रभु उन आराधकों को खोज रहा है जो अपने आरामदेह स्थिति को छोड़कर अपने तम्बुओं को गंदे झुग्गी-झोपड़ियों के बीच लगा कर इस राष्ट्र को बदलने के लिये तैयार हैं।(यशायाह 54ः 1-3)
।। प्रार्थना ।।
1. प्रभु, आप शान्ति और सत्य के राजकुमार हैं। आप विश्व की सच्ची ज्योति हैं और आपमें कोई अंधकार नहीं है। आपको धन्यवाद देते हैं कि आपने हमें, शक्तियों, प्रधानताओं, अधंकार के शासकों, और स्वर्गीय स्थानों में दुष्टता की आत्मिक सेना से युद्ध करने की सामर्थ दी है। (इफि. 6ः 12; यशा. 32ः 6-7; दानिय्येल 7ः 26-27)
2. ओ पिता, कलीसिया निराश ना हो क्योंकि युद्ध हमारा नहीं पर आपका है। हमें इस युद्ध में लड़ने की आवश्यकता नहीं है परन्तु स्थिर रहकर प्रभु का उद्धार देखना है। हमें केवल उपवास, प्रार्थना, पश्चात्ताप करना है। (2 इतिहास 20ः 15-19)
3. हम उदघोषणा करते हैं कि इस प्रान्त का हर एक नागरिक जाने कि केवल यीशु ही मार्ग, सत्य और जीवन है और कोई भी बिना प्रभु यीशु के द्वारा पिता तक नहीं पहुंच सकता। पिता हम प्रार्थना करते हैं कि जिस मार्ग पर उन्हें चलना है, वे बाते जो वे उन्हें बोलना चाहिये, और वे काम जो उन्हें करना चाहिये, उन्हें हम सिखाएंगे। (यूहन्ना 14ः 6; यिर्मयाह 42ः 3)
4. ओ पिता, हमारी कलीसिया ऐसा वृक्ष हो जहाँ हर प्रकार के पक्षी आकर बसेरा करें । वह इतनी बड़ी और व्यस्त न हो जाए कि विधर्मी कहें कि बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर, (इसके तले) पंथी को छाया नहीं और फल लागे अति दूर,। (मत्ती 13ः 31-32; रोमियों 15ः 9-12; कुलुस्सियों 1ः 27-29)
5. ओ प्रभु, हम प्रार्थना करते हैं कि पवित्रात्मा आपके विश्वासियों पर रहस्य उजागर करें कि अन्य जातियां भी आपकी देह की सहभागी बने, और उनके नाम भी मेम्ने की पुस्तक में लिखे जांए। (इफिसियों 3ः 5-6)
6. प्रभु, हम आपका धन्यवाद क्योंकि पवित्रात्मा ने हमें पृथ्वी के छोर तक गवाही देने के लिए सामर्थी बनाया है। पिता, जहाँ कही हमारे कदम पड़ें उन सभी स्थानों में आपका राज्य स्थापित हो जाए। (यहोशू 1ः 3)
7.संचार माध्यम के आज के उल्लेखित महत्वपूर्ण खबरों पर प्रार्थना करें।
Subject: Pray for Your Region
“…How long will you neglect to go and possess the land which the Lord God of your fathers has given you?” (Joshua 18: 3)
Paul Yongi Cho a young believer, camped in an old tent in the slum area of the city of Seoul in Korea and started praying. After some days a Buddhist person asked him what he was doing? He told him that he was praying to God for their salvation. Soon that person joined him in prayer. Slowly more and more people joined them. Today it is the biggest praying church in the world. Each member of the church is encouraged to start a Cell church in his or her neighborhood. Now they have more than 100, 000 Home Cells. Thousands of people are joining home Cells everyday and praying for the redemption of their nation. Women and youth have planted Eighty percent of these Cells.
The intense praise and worship and the intercessory prayers of all these people has transformed that Buddhist country completely. Where there was abject poverty now there is plenty. In place of corruption there is honesty. Instead of illiteracy, people are highly literate. In place of anarchy there is peace and goodwill.
In contrast to the above, the culture of India is full of oppression, corruption, anarchy, vulgarity, filth, illiteracy, exploitation and poverty. We know that the main reason for all this is lack of home cells praising and worshipping God.
When King Jehoshaphat heard that a great army was coming to invade him, he was afraid and decided to seek the Lord and declared a fast throughout Judea. All Judah came with their wives and even babies to seek the Lord and prayed. As they sang and praised God, the Lord set up ambushes and the enemy destroyed each other. (2 Chronicles 20: 21)
It is easy to camp in the church compound but the Lord is looking for such worshippers who are willing to leave their comfort zones and pitch their tents in the dirty slums and change this nation. (Isaiah 54: 1-3)
:: PRAYER ::
1. Lord you are the Prince of peace and truth. You are the true light of the world and there is no darkness in You. We thank You, that You have empowered us to wrestle with the powers, principalities, rulers of darkness and hosts of evil spirits in the heavenly places. (Ephesians 6: 12; Isaiah 31: 6, 7; Daniel 7: 26, 27)
2. O Father, let not the church be dismayed because the battle is not ours but Yours. We need not fight in this battle but stand and see the salvation of the Lord. We only need to fast, pray, seek Your face, repent and worship You. (2 Chronicles 20: 15-19)
3. We proclaim that every citizen of this region should know that only Jesus is the way, the truth and the life and no one can come to the Father except through Jesus. Father we pray that You show them the way in which they should walk and the things they should do and the things they should not do. (John 14: 6; Jeremiah 42: 3)
4. O Father grant that we Christians will realize that only Jesus is the hope of praise for all gentiles, therefore help us to get out of their comfort zones and go and put our prayer tents in the slums. Lord give us the burden for the salvation of the other people.(Romans 15: 9-12; Colossians 1: 27-29)
5.O Lord we pray that the Holy Spirit will reveal to Your apostles and prophets the mystery that the Gentiles should be fellow heirs of the same body and partakers of His promise, that their names may be written in the Book of the Lamb. (Ephesians 3: 5, 6)
6. Lord, forgive us for not taking possession of the people and the land which You have given us as inheritance. We thank You for the promise that the Holy Spirit will make us powerful witnesses to the ends of the earth. Father, help us to take possession of every place that the soles of our feet tread upon. (Joshua 1: 3)
7. Pray on important news items mentioned in the media today.
Comments
Post a Comment