दस स्तरीय सेवकाई / TEN LEVELS OF MINISTRY
दस स्तरीय सेवकाई / TEN LEVELS OF MINISTRY
आप सेवकाई के किस स्तर पर अटके हुए हैं? / At what level of ministry are you stuck?
‘‘और वे....... लोगों को सुसमाचार सुनाकर और बहुत से चेले बनाकर....लौट आए। ओर कहते थे कि हमें बहुत क्लेश उठाकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना होगा। उन्होंने हर एक कलीसिया के लिये प्राचीन ठहराए और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा....उन्होंने कलीसिया इकठी की और बताया कि परमेश्वर ने हमारे साथ होकर कैसे बडे़ बड़े काम किए...... कुछ दिनों के बाद पौलुस ने बरनबास से कहा कि जिन जिन नगरों में हमने प्रभु का वचन सुनाया था , आओ उनमें फिर चलकर अपने भाईयों को देखे’’। (प्रे.काम 14ः20-23,26;15ः36)
“They went...they preached the gospel and taught many disciples, ...that we must through much tribulation enter into the kingdom. They ordained elders in every church, and prayed with fasting, they commended them to the Lord...and gathered the church, they reported all that God had done with them...Paul said to Barnabas let us go back and visit... ” Acts 14:20-23;27; 15:36)
स्तर 1.जाओः- पौलुस और बरनबास गए। जाने का अर्थ बहुत दूर जाना नहीं है परन्तु सुसमाचार को लेकर वहां जाना है जहां प्रभु ने आपको रखा है। आपके पड़ौस या काम के स्थान से आरम्भ होने वाली लहर दुनिया के छोर तक पहुंच सकती है। (मत्ती 28ः19;रोमियों10ः14-17)
Level 1. Go: Paul and Barnabas went. Going does not mean far away but going with the gospel wherever God has placed you. Ripples from your neighborhood/workplace can reach the ends of the earth. (Matt. 28:19; Rom. 10:14-17)
स्तर 2.सुसमाचार सुनाओः- उन स्थानों में जाकर जहां अब तक मसीह का नाम नही लिया गया है, केवल शब्दों द्वारा नही परन्तु चंगाई और दुष्टात्माओं से छुटकारों के साथ। (मरकुस 16ः15-18;प्रे.काम 26ः18;रोमियों15ः19-20;1कुरि.9ः16)
Level 2. Preach the gospel where Christ has not been named, not just with words but with healing and deliverance. (Mark 16:15-18; Acts 26:18; Rom. 15:19,20; 1Cor. 9:16)
स्तर 3.चेले बनाईयेः- विष्वासी होना ही काफी नही है परन्तु उन्हें अगले स्तर अर्थात षिश्य बनाने वाले, बपतिस्मा देने वाले, आत्मिक रीति से सुसज्जित करने वाले और सेवा के लिये भेजने वाले बनने तक प्रषिक्षण दीजिये। मसीह के अनुयाई बनना काफी नही हैं परन्तु उन्हें मनुश्यों के मछुवे और बहुगुणित वंष वृद्धि करने वाले बना दीजिये।(मत्ती 28ः18-20; 2तीमु2ः2)
Level 3. Make disciples: Being a believer is not enough, they must be trained into next levels of disciplers, baptizers, equippers and senders. Being a follower of Christ is not enough, make them fishers of men and birth generational multipliers. (Matt. 4:19; 28:18-20; 2Tim. 2:2)
स्तर 4.उन्हें सब बातें जो मैने तुम्हें आज्ञा दी हैं, मानना सिखाओः- आज्ञा पालन करना एक अनिवार्य आज्ञा है। यह शिक्षकों पर दायित्व है कि जो कुछ वे सिखा रहे है, उन शिक्षाओं को सुनने वाले उन्हें व्यवहारिकता में तुरन्त पूरा कर रहे हैं। इसमें देरी करना आपकी शिक्षाओं को व्यर्थ कर देगी। (मत्ती 28ः19-20;इब्रा.5ः12)
Level 4. “Teach them to Obey all that I have commanded you.” Teaching obedience is an explicit command. The onus is on the teachers to oversee that all that they teach must be immediately implemented. Any delay will render all teaching useless. (Matt. 28:19,20; Heb. 5:12)
स्तर 5.सताव द्वारा परखः- नये विश्वासियोंको यह वायदा न करें कि मसीहियत फूलों पर चलने जैसा है, परन्तु उन्हें चितांए कि, ‘‘हमें बहुत क्लेश उठाकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना होगा’’। प्रभु येशुआ ने कहे,‘‘यदि उन्होंने मुझसे बैर किया तो वे तुमसे भी बैर करेंगे।’’ (यूहन्ना15ः18;मरकुस13ः13)
Level 5. Persecution Proofing: Do not promise new believers that Christianity is a cake walk but “remind them that we must suffer many hardships to enter the Kingdom.” Yeshua said, “If they have hated me, they will hate you also...” (John 15:18; Mark 13:13)
स्तर 6.प्राचिनों (बहुवचन में) को ठहराओः- प्राचीनों को ठहराओ (इसके अनुसार नहीं कि वे कितना ज्ञान रखते हैं परंन्तु उनकी फलवन्तता के अनुसार); हर एक मण्डली में नही परन्तु हर एक षहर की कलीसिया में। उनका कार्य होगा कि वे, हर एक बिगड़ी बात को सुधारें और षहर की प्रत्येक आत्मा के लिये जिम्मेदार लेखा देने वाले बनें रहें। (तीतुस 1ः5-9;इब्रा.13ः17)
Level 6. Appoint Elders (Plural): Appoint elders (not on how much they know but on their fruitfulness); not in every congregation but in every city church. Their role is to set right everything that is wrong and be accountable for every soul in the city. (Titus 1:5-9; Heb. 13:17)
स्तर 7.उपवास और प्रार्थनाः- प्रार्थना सभाओं का व्यर्थ आयोजन मत कीजिये और प्रेयर टावर उसमें रहने के लिये न बनांए परन्तु आंसू बहाते हुए (द्रवित प्रार्थना) जाईये और कटनी की बालों के साथ हंसते हुए लौट आईये। कटनी के प्रभु से आपकी प्रार्थनाओं के द्वारा मजदूरों को कटनी के खेत में जाना चाहिये। (भजन126ः5-6; लूका10ः1-2)
Level 7. Prayer/fasting: Do not organize prayer events and build prayer towers and stay there but go weeping (liquid prayer) and come back rejoicing with sheaves of harvest. Your prayers to the Lord of the harvest must send laborers into the harvest field. (Ps126:5,6; Luke 10:1,2)
स्तर 8.उस स्थान को छोड़ियेः- उसी स्थान पर पास्टर बन, मत जम जाईये,परन्तु स्थानीय प्राचीनों को जिम्मेंदारी सौंपकर और ‘‘उन्हें प्रभु के हाथों में देकर’’ अपनी सेवा में आगे बढ़ जाईये। (प्रे.काम14ःः23;20ः32)
Level 8. Leave: Do not hang on and become a pastor but pass on the baton to the local elders and “Turn them over to the care of the Lord.” (Acts 14:23; 20:32)
स्तर 9.कलीसिया को बताना, बाईबल के अनुसार हैः- पौलुस और बरनबास ने ‘‘कलीसिया इकठा की और बताया कि परमेश्वर ने हमारे साथ होकर कैसे बड़े बडे़ काम किये’’। (प्रे.काम 14ः26-27)
Level 9. Reporting is Biblical: Paul and Barnabas “Gathered the church (that sent them) and they rehearsed all that God had done with them...” (Vs 27)
स्तर 10.पुनः लौटकर भाईयों को देखनाः- बाद में पौलुस ने बरनबास से कहा,‘‘कि जिन जिन नगरों में हमने प्रभु का वचन सुनाया था, आओं फिर उनमें चलकर अपने भाईयों को देखें कि कैसे हैं’’। आपकी सेवकाई पूरी नहीं है जब तक विश्वासियों को उत्पादन देने वाले मनुष्यों के मछुवे नही बना देते। (प्रे.काम 15ः36)
दुःख की बात है कि अधिकांश मसीही अभी तक दौड़ के आरम्भ में ही अटके हुए हैं।
Level 10. Revisit: Later, Paul said to Barnabas, "Let's go back and visit the brethren in every town where we preached the word of God and see how they're doing." Your ministry is incomplete until you are reproducing effective and productive fishers of men.(Acts 15:36)
Sadly most Christians are stuck at ground zero.
Comments
Post a Comment