महीने का दूसरा शुक्रवार / First Friday of the Month

महीने का दूसरा शुक्रवार
प्रार्थना विषय: राष्ट्रीय स्तर पर आत्मिक मल्ल युद्ध

क्योंकि हम जीवते परमेश्वर के मंदिर हैं जैसा कि परमेश्वर ने कहा मैं उनमें निवास करूंगा और उनमें चला फिरा करूंगा और मैं उनका परमेश्वर होऊंगा और वे मेरे लोग होगें। (2 कुरिन्थियों 6ः 16)

जब पौलुस यूनान की राजधानी शहर एथेन्स गया और देखा कि शहर मूर्ति पूजा में डूबा है तो उसकी आत्मा इतनी उत्तेजित हुई कि वह इस समस्या के बारे में अनेक लोगों से चर्चा किया। बिना दोष लगाए उसने लोगों को बतलाया कि परमेश्वर सोने, चांदी या पत्थरों से नहीं बनाया जा सकता। उसने बड़े साहस से यीशु को वहाँ का अज्ञात ईश्वर बताया। (प्रेरितों के काम 17ः 16-23)

यदि पौलुस हमारे देश आया होता तो वह चुपचाप नहीं बैठता किन्तु बड़ी दिलेरी से मूर्ती पूजा का विरोध कर प्रभु का प्रचार करता। हमारा इतिहास और संस्कृति बतलाती है कि हमारे पूर्वजों ने सदियों से मूर्ती पूजा किया हैं, मंदिरों में देवदासी अर्थात वेश्याओं को पाला, घृणित जातिवाद स्थापित किया, सति प्रथा में मृतक पति के साथ पत्नी को जिन्दा जलाया और नरबलि कर निर्दोष लोगों की हत्या की। धर्म के नाम पर झूठे धार्मिक अगुवे हरी चराईयों की प्रतिज्ञा करके करोड़ों नादान भेड़ों को सीधे कसाई खाने ले जा रहे हैं। सम्पूर्ण देश दुष्ट के वश में है तौ भी मसीहियों पर जंुई भी नहीं रेंगती और दुष्ट के गढ़ों को प्रार्थना में बिना बांधे चुपचाप सामने से निकल जाते है। (1 यूहन्ना 5ः 19)

एक मंदिर के नगर में खृीष्ट विरोधियों ने विशाल सभा का आयोजन किया। क्षुब्ध होकर मध्यस्थतो ने प्रार्थना किया और फलस्वरूप परमेश्वर ने नियुक्त दिन में भयकंर आंधी तथा तूफान से आक्रमण किया और सारी व्यवस्था कीचड़, पानी में अस्त-व्यस्त हो गयी।

मूर्ती पूजा से भूमि श्रापित हो जाती है। हमारे पश्चात्ताप और मध्यस्थता से श्राप टूटेगें और भूमि चंगी हो जाएगी और यह देश परमेश्वर का निवास स्थान हो जाएगा। इस कारण परमेश्वर मध्यस्थों को खोज रहा है। (होशे 4ः 1-3; यहेजकेल 22ः 30)

।। प्रार्थना ।।

1. ओ! यहोवा ‘सिद्केनू’ अर्थात आप हमारी धार्मिकता हैं। प्रभु जो कोई आप पर विश्वास करता है वह लोहू से धोया जाएगा, और धार्मिकता के श्वेत वस्त्र पहिनेगा। हम आपकी स्तुति करते हैं क्योंकि आपने मनुष्यों के हृदय को अपने निवास हेतु पवित्र मंदिर बनाया है। प्रभु हर एक नागरिक धर्मी परमेश्वर के निवास हेतु पवित्र मंदिर बन जाए। (यिर्मयाह 23ः 5-6; प्रेरितों के काम 17ः 24-31)

2. पिता हर एक को जानने दे कि आपने सभी मानव प्राणी को अपने स्वयं की समानता और स्वरूप में रचा है और जो दूसरो को हीन दृष्टी से देखते हैं जिनके लिये यीशु ने अपना बहुमूल्य लोहू बहाया है वे दोशी ठहरेंगे।

3. प्रभु हर एक नागरिक को जानने दे कि केवल आपसे ही वह राज्य की कुन्जी प्राप्त कर सकता है और नरक के फाटकों को बन्द कर और स्वर्ग के फाटकों को खोल सकता है। यदि केवल दो विश्वासी पृथ्वी पर किसी बात के लिये मांगने पर सहमत हों, वह हमारे पिता के द्वारा हो जाएगा। (मत्ती 16ः 19; 18ः 18-20)

4. ओ! पिता हर एक नागरिक जाने कि मोक्ष (उद्धार) मात्र कर्म कांडो से नहीं, परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, और उसके नाम पर विश्वास किया, उन्हें उसने परमेश्वर की संतान होने का अधिकार दिया। पिता हर एक इन्सान आपकी समानता में रचा गया है। (यूहन्ना 1ः 2)

5. प्रभु हर एक व्यक्ति यह जाने कि जबकि हम पापी ही थे, मसीह हमारे लिये मरा। हमें केवल अपने पापों का अंगीकार करना, पश्चात्ताप करना, आपके प्रभुत्व पर विश्वास करना तथा आपकी आज्ञाओं को मानना है। पिता हर एक जाने कि यीशु ही ‘‘सनातन सत गुरू’’ है। (रोमियों 5ः 8; 1 यूहन्ना 1ः 7-9)

6. प्रभु हम आपको धन्य कहते हैं क्योंकि न केवल दुष्टात्माएं हमारे वश में हैं, परन्तु हमारे मध्यस्थता के द्वारा हमारे देश के अनगिनत नागरिकों के नाम मेम्ने की पुस्तक में लिखे जा सकते हैं। (लूका 10ः 17-20)

7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज के महत्वपूर्ण समाचारों हेतु प्रार्थना करें।


Second Friday of the Month
Subject: Spiritual Warfare at a National Level.

“For we are the temples of the living God. As God has said, ‘I will dwell in them and walk among them. I will be their God and they shall be my people.” (2 Corinthians 6: 16)

When Paul visited Athens, the capital city of Greece and saw the city steeped in idolatry, his spirit was so provoked that he went around and talked about this problem with the Jews with anyone who cared to listen. Without being offensive he told that God cannot be made with gold, silver or stone. He boldly proclaimed Jesus, the Unknown God to the intellectuals. (Acts 17: 16-23)

We know that if Paul had visited our country, he would not have sat quietly. Our history and culture tells us that our ancestors were consumed with idolatry for millennia, practiced temple prostitution, instituted a demeaning caste system, burnt living women on the funeral pyres of their dead husbands and shed innocent blood by offering human sacrifice, all in the name of religion. Even today young brides are burnt for dowry. False religious leaders promise green pastures but take millions of innocent sheep to the slaughterhouse. The whole country lies under the sway of the wicked one. Yet, unlike Paul, hardly anyone seems provoked in the spirit about it. (1 John 5: 19) 

In a temple town, seventy thousand people were invited to take a vow to finish off all the Christians and other minorities from this country. Intercessors were provoked in the spirit and mobilized thousands of believers to intercede. God heard their prayer and on the appointed day a thunderstorm hit the city. All the arrangements were destroyed and nobody turned up for the swearing in. The news papers screamed, ‘The mega show has become a mega flop.’ 

Even the land mourns because of the sins of the people and will not yield its strength. Only by our identificational repentance and intercession, the curses will be broken, the land will be healed and this country will be transformed. Therefore, the Lord is looking for intercessors. (Hosea 4: 1-3; Ezekiel 22: 30)

:: PRAYER :: 

1. Oh Jehovah Tsidkenu our righteousness. Jesus is the Righteous Branch from the line of David and our righteousness, both for Jews and Gentiles. Lord anyone who believes in You will be washed by the blood and clothed with white robe of righteousness. We praise You for making the human heart Your holy temple to dwell. Lord provoke us in our spirit so that we may go and tell every citizen that he can also become a holy temple of the righteous God. (Jeremiah 23: 5, 6; Acts17: 24-31)

2. Father, let every one know that You have created all mankind in Your own image and likeness and You will not tolerate anyone who will despise those for whom Jesus has shed His precious blood.

3. Lord, let every citizen know that from You alone he can get the keys of the kingdom for shutting the gates of hell and opening the gates of heaven. If only two believers will agree on earth concerning anything that they ask, it will be done by our Father in heaven. (Matthew 16: 19; 18: 18-20)

4. O Father, let every citizen know that ‘ Moksha’ (salvation) is not through ‘Karmas’ (works) but as many as received Him and believed in His name, to them He gave the right to become the children of God. Father, You will not look at the sins of anyone who is covered with the blood of Jesus, because now they are truly in your image and likeness. (John 1: 12)

5. Lord, may every person know that while we were still sinners, Christ died for us. We only have to confess our sins, repent, believe in Your Lordship and obey Your commandments. Father, let them find the ‘Sanatan Sat Guru’ (Eternal Truth Teacher) in Jesus. (Romans 5: 8; 1 John 1: 7-9)

6.Lord, we bless You because not only demons are subject to us, but through our identificational repentance and intercession, the names of countless citizens of our country can be written in the Book of the Lamb. Father, help us to fulfill this awesome responsibility. (Luke 10: 17-20)

7. Pray on important news items mentioned in the media today.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?