महीने का तीसरा गुरूवार / Third Thursday of the Month
महीने का तीसरा गुरूवार Third Thursday of the Month
प्रार्थना विषय: प्रान्तीय कलीसियाएं Subject: Regional Churches
अज्ञानता के कारण मेरी प्रजा नाश हो रही है, क्योंकि तू ने मेरे ज्ञान का तिरिस्कार किया है, इसलिये मैं भी तुझे अपना याजक नहीं बनाऊंगा। फल स्वरूप तेरी संतान भी नाश हो जाएगीं। (होशे 4ः 6; नीतिवचन 1ः 29-33)
बहुत सी कलीसियाओं के अगुवों और उनके परिवारों को शैतान ने गिरा दिया है। तलाक, व्यभिचार, और भ्रष्टाचार, इत्यादि कलीसियाओं में बढ़ते जा रहे हैं। कुछ ने अपना विश्वास खोकर, दूसरे ईश्वरों, नये युग की फिलासफी, योग, जादू टोन्हा द्वारा शैतान की पूजा करने लगे। यीशु की दुल्हन, दाग, झुर्रीयों तथा धब्बों से भर गई है।
बहुत से धर्मी जो विश्वास से जीते थे, परन्तु आज सांसारिक सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं। धन, ऐश-आराम, पद, वर्ग, लोलुपता, दहेज और जातिवाद खुले रूप से चर्च में प्रर्दशन किये जा रहे हैं। यह सब कुछ एक दीन-हीन नासरी के नाम पर किया जा रहा है। दुःख की बात है कि खोए हुओं को बचाने के बदले कलीसिया स्वयं संसार में खो गयी है।
परमेश्वर के ज्ञान के तिरिस्कार के कारण यह सब हो रहा है। धन कमाने और टी.वी. की पूजा में व्यस्त रहने के कारण, परिवारिक बाइबल अध्ययन और प्रार्थनाएं अब एक केवल औपचारिकता रह गयी हैं। बाइबल का ज्ञान उथला होता है, और यदि ज्ञान है तो उसका अन्य जातियों को कोई लाभ नहीं है। इस स्थिति में शैतान आसानी से आक्रमण कर पूरे परिवार और समाज को नाश कर देता है।
आज कल प्रार्थना भवन बनाने का फैशन है परन्तु परमेश्वर चाहता है कि हर एक घराना शैतान के आक्रमण के विरूद्ध एक गढ़ हो। कि हर एक विश्वासी का घर सब जातियों के लिये प्रार्थना का घर बनें। (मरकुस 11ः 17)
धर्मशास्त्र हमें सिखाता है कि परमेश्वर के ज्ञान को याजकों के होंठों से टपकना चाहिये। लोगों को हमारे पास धर्म सिद्धान्तों के प्रश्नों का हल खोजने हेतु आना चाहिये और हमें भी प्रभु के सुसमाचार के संदेशवाहक बन कर जाना चाहिये। समय आ गया है कि हम अपने याजकीय काम को गम्भीरता से लें। (मलाकी 2ः 7)
।। प्रार्थना ।।
1. ओ पिता आप यहोवा मकादिश हैं अर्थात परमेश्वर जो हमें पवित्र करके अपने लिए अलग करता है। परन्तु मण्डली शरीर के कामों से भरी पड़ी है जैसे कि व्यभिचार, अशुद्धता, मूर्ती-पूजा, जादू-टोन्हा, घृणा, मतभेद, ईष्र्या तथा लालच। हम प्रार्थना करते हैं कि आप हमें शुद्ध करें और अपने निमित हमें पवित्र बनाकर अपने काम कराएं। (लैव्यव्यवस्था 20ः 7-8; गलातियों 5ः 20-21)
2. प्रभु हम प्रार्थना करते हैं कि हर एक मसीही साहस से यह बोल सके कि मैने अच्छी कुश्ती लड़ी है, मैने काम पूरा समाप्त किया और मैने विश्वास रखा... अब मेरे लिये एक धार्मिकता का मुकुट रखा है और न केवल मेरे लिये परन्तु उनके लिये भी जिनको मैंने राज्य में ले कर आया हूँ। (2 तीमुथियुस 4ः 7-8)
3. पिता हम उन धर्म के ठेकेदारों से सुरक्षा के लिये प्रार्थना करते हैं जो चरवाहों के भेष में प्रवेश करते हैं परन्तु वास्तव में भेड़िये हैं जो भेड़ों को हरी चराईयों की प्रतिज्ञा देकर बूचड़खाने में ले जाते हैं। (यूहन्ना 10ः 11-16)
4. हम प्रार्थना करते हैं कि हर एक विश्वासी जाने कि वह अन्य जातियों को आत्मिक बलिदान चढ़ाने वाला अभिषिक्त याजक की हैसियत से पापियों को पश्चात्ताप कराकर, जल संस्कार दे और उनके साथ रोटी तोड़े और पुरोहित के नाते सारे दायित्वों को पूरा करे। (रोमियों 15ः 20)
5. पिताजी आपने हर एक पति का अभिषेक किया कि वह अपने परिवार का पुरोहित बने। आपने हमेशा चाहा है कि माता-पिता अपने बच्चों को धर्मशास्त्र की शिक्षाओं को मानना सिखाएं। (व्यवस्थाविवरण 6ः 6-8; 1 तीमुथियुस 3ः 4-5)
6. पिता हम आपका धन्यवाद करते हैं कि यद्धपि हम अयोग्य हैं परन्तु आपने हमें एक चुना हुआ वंश, राजपदधारी याजक, एक पवित्र राष्ट्र और आपके विशेष लोग बनाया जो आपके गुण प्रगट करें। प्रभुजी हम आपकी दुल्हन को बिना झुर्री, दाग या धब्बों के बनाएं। (इफिसियों 1ः 4; 5ः 27; 1 पतरस 2ः 9)
7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज के महत्वपूर्ण समाचारों हेतु प्रार्थना करें।
Third Thursday of the Month
Subject: Regional Churches
“My people are being destroyed for lack of knowledge, because you have rejected knowledge, I also will reject you from being priests for Me; because you have forgotten the law of your God; I also will forget your children.” (Hosea 4: 6; Proverb 1: 29-33)
The devil has been very successful lately in causing the downfall of many church leaders and their families. Divorce, adultery, homosexuality, abortion, theft, lying, taking bribes and corruption are no less than the secular world. Some of them have lost the original faith and gone after other gods, new age philosophy, yoga, transcendental meditation, occult and even Satan worship. The Bride of Christ is hardly recognizable because of the spots and wrinkles.
Many believers who lived by faith, are now striving hard to climb the prosperity ladder. Wealth, luxury, status, class and even caste factors are openly flaunted in the church, all in the name of the humble ‘fakir’ from Nazareth. Instead of the church going to the world, the world has now well and truly entered the church. The scriptures tell us that this is happening due to rejection of the knowledge of God. Due to the preoccupation of the family with the worship of Mammon and watching television, the Bible study and prayers become a mere formality and eventually stop altogether. Their knowledge of the Bible becomes shallow, therefore, Satan finds it easy to attack and destroy the whole family. (Hosea 4: 6; 1; Timothy 3: 4-5; Deuteronomy 6: 6-9)
Nowadays there is a fashion of building Prayer towers. But God’s idea is that every house should be a prayer tower, a bulwark against the attack of the enemy. He wants every house to be house of prayer for all nations.
The Scriptures exhort us that Godly knowledge should be dripping from the lips of the Priests. That the people should come to us seeking questions of doctrines and we as priests should go as the messengers of the gospel of the Lord. It is high time we took our priesthood seriously. (Malachi 2: 7)
:: PRAYER ::
1. O Father! You are Jehovah Makaddish, the God who sanctifies us to set us apart for Your purposes. But the congregations are filled with the works of flesh like adultery, fornication, uncleanliness, licentiousness, idolatry, sorcery, hatred, dissensions, jealousies, covetousness etc. We pray that You sanctify and make us holy for Your sake. (Leviticus 20: 7-8; Galatians 5: 20, 21)
2. Lord, we pray that every Christian will be able to say boldly, ‘I have fought the good fight, I have finished the course and I have kept the faith ... now there is laid up for me a crown of righteousness and not only for me but also for those whom I have brought into the kingdom’.(2 Timothy 4: 7, 8)
3. Father, we pray for protection from those hirelings who enter the church pretending to be shepherds but are wolves, who promise green pastures to the sheep but actually take them to slaughter houses. (John 10: 11-16)
4. We pray that every believer may know that he is not just a layman, but an ordained priest to offer Gentiles as spiritual sacrifice. That every believer, man, woman and even the youth will bring sinners to repentance, baptize and break bread with them and fulfill all the other duties which pertain to priesthood. (Romans 15: 20)
5. We thank You for ordaining every father of Christian families to be the priest of his family. You have always wanted that the parents should diligently teach their children all the statutes from the scriptures and to obey them. (Deuteronomy 6: 6-8; 1 Timothy 3: 4, 5)
6. We thank You Father, even though we were unworthy, You made us worthy in Christ and only because of Your mercy, we are a chosen race, a royal priesthood, a holy nation and Your own special people to proclaim Your mighty deeds. Father help us to prepare Your Bride to be without spots or wrinkles. (Ephesians 1:4; 5: 27; 1 Peter 2: 9)
7. Pray on important news items mentioned in the media today.
Comments
Post a Comment