पांचवा सप्ताह का दूसरा दिन / Second Day of the Fifth Week

पांचवा सप्ताह का दूसरा दिन
नामधारी मसीहियों के लिये प्रार्थना
दस नामधारी मसीहियों या वापस फिसले मसीसियों के नाम लिखें और उनके जागृति के लिये मध्यस्थता करें। उनके लिये तब तक प्रार्थना करें जब तक कि वे  स्वयं प्रार्थना योद्धा न बन जांए और महान आदेश को पूरा करना आरम्भ करें। प्रार्थना और उपवास के द्वारा उन्हें शैतान के बंधनों से आज़ाद करें और कोई भी श्राप जो उनके जीवन में कार्यकारी हो उसे तोड़े और स्वतंत्र करें।

प्रार्थना: हम प्रार्थना करते हैं कि नाम ....................... यह जाने कि

1. वह परमेश्वर के परिवार का सदस्य है (इफिसियों : 19)।
2. वह परमेश्वर की संतान है (यूहन्ना : 12-13)।
3. वह मसीह का राजदूत है (2 कुरिन्थियों 5:17-20)।
4. उसके पाप क्षमा किये गये हैं (1 यूहन्ना 1: 7-9)।
5. वह पहिले पापी था परन्तु अब नहीं हैं (1 यूहन्ना : 9)।
6. उसके भीतर परमेश्वर की आत्मा होने के कारण वह परमेश्वर का मंदिर बन गया है (2 कुरिन्थियों 6ः 16)।
7. दुष्ट शैतान उसे छू नहीं सकता (1 यूहन्ना 5ः 18)।
8. उसे इसलिये चुना गया हैं कि वह फल लाए जो सदा के लिये है।

प्रभु हम प्रार्थना करते हैं कि यह लोग जाने कि उन्होंने परमेश्वर के अच्छे वचनों और युग के आने वाली सामर्थ का स्वाद लिया है और कि यदि उनमें अब जागृति नहीं आई, तो उनका बचना असम्भव होगा, क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र को पुनः क्रूस पर चढ़ाते और उस पर कलंक लगाते हैं। (इब्रानियों  6:5-6)

Second Day of the Fifth Week
Prayer for Nominal Christians 

Write down the names of ten nominal or backslid Christians and intercede for their revival. Pray for them until they also become prayer warriors and begin to fulfill the great commission among the gentiles. Release them from the bondage of the Satan and from any curses, which might be operating in their lives, through fasting and prayer.

Pray: - We pray those (names.
(1) may know that they are members of the household of God (Ephesians 2: 19) 
(2) They are children of God (John 1: 12, 13) 
(3) They are ambassadors of Christ (2 Corinthians 5: 17-20)
(4) Their sins have been forgiven (1 John 1: 7-9)
(5) They were sinners, but now they are not (1 John 3: 9) 
(6) Because the Spirit of God is in them, they are temples of God. (2 Corinthians 6: 16)
(7) Satan cannot touch them. (1 John 5: 18)
(8) They have been chosen to bring forth fruit that remains.

Lord we pray that these people will know that they have tasted the good word of God and the powers of the age to come and if they do not revive now then it will be impossible to renew them to repentance because they crucify the Son of God again and put Him to open shame. (Hebrews 6: 5, 6)

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?