महीने का चैथा सोमवार / Fourth Monday of the Month

महीने का चैथा सोमवार Fourth Monday of the Month
प्रार्थना विषय: स्थानीय जन समूह


जो मुझे पूछते भी न थे, उनको मैने अपने खोजी बना दिया। जो मुझे खोजते भी न थे, उनसे मै मिला। जिस जाति ने मुझे नाम लेकर नहीं पुकारा, उनसे मैने कहा ‘‘मैं यहाँ हूँ।’’(यशायह 65ः 1; रोमियों 10ः 20)

जब विरोधियों ने सच्चे परमेश्वर से प्रार्थना के विरूद्ध अभियान निकाला तब दानिय्येल ने खतरे की उपेक्षा की और दिलेरी से अपनी खिड़की खोल कर प्रार्थना किया। परिणाम स्वरूप वह सिहों की मान्द में डाल दिया गया, परन्तु परमेश्वर ने उसे आश्चर्यजनक रूप से बचाया। विधर्मी राजा दारा इस घटना से प्रभावित होकर आदेश निकाला कि उसकी सारी प्रजा दानिय्येल के जीवते परमेश्वर को मानें। दानिय्येल की मध्यस्थता से पूरा देश बदल गया।(दानिय्येल 6ः 25-27)

प्रभु को प्रार्थना योद्धाओं की आवश्यकता है जो अपने क्षेत्र के लोगों के लिये, साहस के साथ सच्चे परमेश्वर से प्रार्थना करें। विशेषकर उनके लिये मध्यस्थता करने की आवश्यकता है जो परमेश्वर का विरोध करते हैं। हमारा परमेश्वर आश्चर्यजनक रूप से कार्य करेगा और हमारा देश बदल जाएगा। दानिय्येल की प्रार्थना पहिले दिन से सुनी गई थी, तो भी उसे तीन सप्ताह के बाद उत्तर मिला। दानिय्येल की प्रार्थना ने स्वर्गीय स्थानों में एक युद्ध आरम्भ कर दिया। (दानिय्येल 10ः 12-13)

सुसमाचार से भर देने का सबसे अच्छा तरीका अपने क्षेत्र के लिये तब तक प्रार्थना करना जब तक कि स्वर्गीय स्थानों में दुष्टता की सारी ताकतें टूट न जांए (इफिसियों 3ः 10)। एक प्रयोग में, एक प्रार्थना समूह ने एक बस्ती का कई दिनों तक प्रार्थना भ्रमण किया, और दूसरी बस्ती को अकेला छोड़ दिया। बाद में जब सम्पर्क किया गया तब प्रार्थना भ्रमण की गई बस्ती के 70 प्रतिशत परिवारों ने मध्यस्थों का स्वागत किया, जबकि दूसरी बस्ती के 90 प्रतिशत ने उनका इन्कार किया।

न्याय के दिन दो में से केवल एक विकल्प आप सुनेंगे। या तो आप सुनेंगे कि इस निकम्मे सेवक को नरक में डाल दो अन्यथा आप सुनेंगे कि धन्य हो विश्वास योग्य सेवक-अपने स्वामी के आनन्द में सम्भागी हो। तब की तब देखेंगे वाली बात नहीं चलेगी क्योंकि न्याय के दिन आप क्या सुनेंगे यह आपके आज के निर्णय पर निर्भर करता है। (मत्ती 25ः 21, 23, 30)

।। प्रार्थना ।।

1. ओ! पिता, आप यहोवा राफ़ा हंै, अर्थात प्रभु जो चंगा करता है। आपने मारा के कडुवे पानी को पत्ती से चंगा किया था। पिता आपका धन्यवाद हो कि शीघ्र ही आप जातियों के बीच के कडुवाहट को जीवन के वृक्ष की पत्तियों से चंगा करेंगें। (प्रकाशित वाक्य 22ः 1-3; निर्गमन 15ः 22-26)

2. ओ! पिता, हम प्रार्थना करते हैं कि मसीही डरपोक न बने। नहीं तो, अविश्वासियों, हत्यारो, मूत्र्ती पूजकों, टोन्हा करने वालो, व्याभिचारियों और झूठों के समान, वे भी आग की झील में डाल दिये जाएगें। कि मसीही उपवास और प्रार्थना करें, अपने बुरे कामों से फिरें और दानिय्येल के समान साहस से मध्यस्थता करके देश को बदल दें। (प्रकाशित वाक्य 21ः 8; दानिय्येल 9ः 3-9)

3. हम प्रार्थना करते हैं कि, हमारे मध्यस्थता के परिणाम स्वरूप, अविश्वासियों के ह्नदय, घर, बटुवा (पर्स) और भोजन की मेज इत्यादि, प्रार्थना, शिक्षा, सहभागिता, जलसंस्कार और साथ रोटी तोड़ने हेतु खुल जाएं और बहुत सी नई आत्माएं आपके राज्य में प्रति दिन जोड़ी जाएं। (प्रेरितों के काम 2ः 42-47)

4. पिता यदि हम आपकी आवाज को सुने और आज्ञा माने, तो हमें कोई बीमारी नहीं होगी क्योंकि आप चंगा करने वाले परमेश्वर हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि विश्वासी अधिकार के साथ आदेश दे जिससे अंधे देखें, बहिरे सुने और लंगड़े चलें, कोढ़ी शुद्ध हों और मृतक जीवित हो जाएं। (निर्गमन 15ः 26; मत्ती 11ः 5)

5. ओ! फसल के प्रभु हम निवेदन करते हैं कि आप दानिय्येल के समान साहसी प्रार्थना योद्धाओं की एक विशाल सेना भेजें, जो कि सिंहों की मान्द पर आक्रमण करें, और पौलुस जैसे कलीसिया रोपको की फौज जो अपने विश्वास के लिये सताव का दुःख और भूख सहने को तैयार हों। (1 कुरिन्थियों 4ः 9-13)

6. प्रभुजी हम धन्यवाद देते हैं कि न्याय के दिन प्रचन्ड आग से आकाश और पृथ्वी पिघल जाएंगे परन्तु आपके विश्वासयोग्य दासों पर आंच भी नहीं लगेगी। होने दे कि जो लोग आज तेरा शब्द सुने तो अपना हृदय कठोर न करें परन्तु सही निर्णय लें। (2पतरस 3ः 10-13; इब्रानी 3ः 13-14)

7. संचार माध्यम में उल्लेखित आज की महत्वपूर्ण खबरों पर प्रार्थना करें।

Fourth Monday of the Month
Subject: Local People Groups (PG’s)

“I was sought by those who did not ask for me; I was found by those who did not seek me. I said, ‘Here I am, here I am’, to a nation that was not called by My name.” (Isaiah 65: 1)

When the opposition put a decree against anybody who would pray to one true God, Daniel boldly opened his window and prayed. Consequently he was thrown into the den of the lions, but God saved him in a miraculous way. The Gentile King Darius was so impressed by this event that he decreed that all his peoples in one hundred and twenty seven provinces should tremble before the living God of Daniel. (Daniel 6: 25-27)

We need prayer warriors who will boldly pray to one true God for the people of our area. We need to intercede especially for those who oppose God. Our God will act in miraculous ways and change our neighborhood. Daniel fasted and prayed. His prayer was heard from day one, even though it took three weeks for him to receive the answer. He did not know that he had started a war in the heavenly places.(Daniel 10: 12, 13)

The best way to saturate your area with the gospel is to prayer walk the area until the evil powers in the heavenlies are broken. You will be praying on site with insight. In one experiment a group of intercessors prayer walked a block of flats daily for several days and left the neighboring block alone. Later when contacted over 70 percent of the families of the prayer walked block invited the intercessors while 90 percent rejected them in the un-walked block. 

Declare as you prayer walk that, “There is no salvation in any other, for there is no other name under heaven given among men by which we must be saved” (Acts 4: 12). You will be invited into a ‘House of Peace’ (Luke 10: 5-9), just like Peter was invited into the house of Cornelius and Paul was invited to the house of Lydia. This is where you will plant ‘A house of prayer for all nations’. 

: PRAYER : 

1. O Father, You are Jehovah Rapha, the Lord who heals. You healed the bitter waters of Marah with the leaves of a tree. Father, soon the bitterness among the nations will be healed with the leaves of the tree of life. Father let all curses be removed and the healing of nations begin now. (Revelation 22: 1-3; Exodus 15: 22-26)

2. O Father we pray that Christians will not be cowardly otherwise like the unbelievers, murderers, idolaters, sorcerers, sexually immoral and all liars they will also end up in the lake of fire. We pray that Christians will fast, turn from their cowardly ways and intercede boldly like Daniel. (Revelations 21:8; Daniel 9: 3-9)

3. We pray that as a result of our intercession, the hearts, homes, purses and dining tables of non-believers will be opened for prayer, teaching, fellowship, baptism, breaking of bread and many new souls will be added to your kingdom everyday. (Acts 2: 42-47)

4. Father, if we diligently heed Your voice and keep Your commandments then we will have no diseases. We pray that believers will exercise their authority in You and make the blind see, the deaf hear, the lame walk, those suffering with leprosy will be healed and the dead will be raised.(Exodus 15: 26; Matthew 11: 5)

5. O Lord of the harvest, we beseech you to send a vast army of bold prayer warriors like Daniel who will dare to go into the lions’ den and church planters like Paul who are willing to suffer persecution for their faith. (1 Corinthians 4: 9-13)

6. Thanks be to God who always leads us in triumph in Christ and through us diffuses the fragrance of His knowledge in every place. This is the inheritance of the children of the household of God and heirs of Christ (Ephesians 2: 19; 2 Corinthians 2: 14)

7. Pray on important news items mentioned in the media today.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?