दस स्तरीय सेवकाई / TEN LEVELS OF MINISTRY
दस स्तरीय सेवकाई / TEN LEVELS OF MINISTRY आप सेवकाई के किस स्तर पर अटके हुए हैं? / At what level of ministry are you stuck? ‘‘और वे....... लोगों को सुसमाचार सुनाकर और बहुत से चेले बनाकर....लौट आए। ओर कहते थे कि हमें बहुत क्लेश उठाकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना होगा। उन्होंने हर एक कलीसिया के लिये प्राचीन ठहराए और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा....उन्होंने कलीसिया इकठी की और बताया कि परमेश्वर ने हमारे साथ होकर कैसे बडे़ बड़े काम किए...... कुछ दिनों के बाद पौलुस ने बरनबास से कहा कि जिन जिन नगरों में हमने प्रभु का वचन सुनाया था , आओ उनमें फिर चलकर अपने भाईयों को देखे’’। (प्रे.काम 14ः20-23,26;15ः36) “They went...they preached the gospel and taught many disciples, ...that we must through much tribulation enter into the kingdom. They ordained elders in every church, and prayed with fasting, they commended them to the Lord...and gathered the church, they reported all that God had done with them...Paul said to Barnabas let us go back and visit... ” Acts 14:20...