मसीह केन्द्रित समुदायें / CHRIST - CENTERED COMMUNITIES
मसीह केन्द्रित समुदायें / CHRIST - CENTERED COMMUNITIES
वर्तमान में कलीसिया का विस्तार कलीसिया क्र. 1 से कलीसिया क्र. 6 तक / PRESENT DAY C1 TO C6 SPECTRUM
OF CHURCHES
क्र. 1 पहली कलीसिया: पाश्चात्य परम्परा के नमूने द्वारा संचालित कलीसिया जैसे पाश्चात्य भाषा या विदेशी शैली, बाहय अगुवें आवश्यक्तानुसार बिलकुल अलग या पृथक विशेष भवन, विशेष संगीत, विशेष पुलपिट, विशेष दान पेटी, वगै़रः प्रभु की आज्ञा का पालन नही परन्तु डिनोमिनेशन्स के नियमों द्वारा प्रतिबंधित। भटकी भेड़ो के लिये कोई दर्शन या रणनीति नही उनके उनके डी.एन.ए. में उत्पादन क्षमता की कमी, फलहीन कलीसिया, पुनरूत्पादनहीन। (प्रे.काम 21ः19,26; मत्ती 7ः20)
C. 1 WESTERN
TRADITIONAL MODEL. Service conducted in foreign language. Leader outsider.
Exclusive as it requires “specials” - special building, special music, special
pulpit and a special collection box. Obeys denominational rules rather than
obeying the commands of Jesus. No vision and strategy for the lost. Lacks reproductive
DNA. Non-reproducible and fruitless. Acts 21:19-26, John 15:5
क्र. 2 दूसरी कलीसिया: स्थानीय भाषा में आराधना पहली कलीसिया की तरह निराधार। कलीसिया के कार्यक्रम तथा राजनीति में व्यस्त। ज्ञान आधारित अगुवे (मछली पकड़ने में) निपूर्ण प्रशिक्षण होने की अपेक्षा जल जन्तु पालन में माहिर (अच्छे प्रशिक्षण) थे। अपने को सेवकाई कार्य के लिये नियुक्त क्वालिफाइड योग्यता देते है। जबकि दूसरो को लेमेन अर्थात सामान्य व्यक्ति समझते है। अतः यह अस्वीकार करते है कि मेम्ने के लहु द्वारा वे सब विश्वासी द्वियरूप से भविश्यद्वक्ता, याजक, तथा सब जातियों के राजा नियुक्त हुये हैं इन्हें खोये हुओ को ढ़ूढने के लिये कोई बोझ नही है इसलिये बांझ है। (निर्गमन 19ः5,6; मत्ती 4ः19; लूका 19ः10; यूहन्ना 15ः16; 1पतरस 2ः9; प्रका.वा. 1ः5,6; 5ः9, 10)
C. 2 WORSHIP
IN THE LOCAL LANGUAGE. Equally
clueless as C1. Busy in church program and church politics. Knowledge based
leader - trained as aquarium keeper rather than skills based “fisher of men”. Considers
only himself “ordained” for ministry while others as “laymen”, thus denying
that the blood of the Lamb divinely ordains “all believers” to be prophets,
priests and kings to the nations. No burden for seeking and saving the lost, hence
barren. Exodus 19:5,6; Math. 4:19; Luke 19:10; John 15:16; 1Peter 2:9;
Revelation 1:5,6; 5:9,10

क्र. 3 तीसरी कलीसिया: आध्यात्म विद्या में योग्यता पाये अगुवे किन्तु शिष्य बनाने की कला में अयोग्य, इसलिये अपनी कलीसिया बढ़ाने के लिये भेड़ चोरी करते है और आर्थिक सहायता बाहय साधनो द्वारा अर्जित करते है। आराधना अर्थात गानो की झड़ी जिसमें कान फोड़ संगीत, जो लोगो को भ्रम जाल में डाल देते है। उन्हें यह नही मालूम कि सच्ची आराधना का अर्थ:- खोई हुई भेड़ो को, भेंट स्वरूप चढ़ाना जो बहुत से पापों पर पर्दा डाल देता है। कलीसिया न तो सामर्थीकरण के अधिकार को और न ही आदेश के अधिकार को रिलिज करती है, परन्तु सब अपने नियत्रंण में रखती है। परिणाम स्वरूप उत्पादको अर्थात कार्यकर्ताओं को कुर्सी गरम करने वाला बना देती है। (रोमियों 15ः16; मलाकी 1ः11; भजन 51ः17; याकूब 5ः20)
C. 3 THEOLOGICALLY
QUALIFIED LEADER BUT LACKS DISCIPLING SKILLS, hence steals sheep to build his church. Financially
supported from an outside agency. Deluded – thinks singing endless songs with
loud music is worship. Does not know that offering “lost sheep” is true worship
that covers many sins. Like other churches, does not empower, commission and
release but controls. Product - pew potatoes. Rom. 15:16; Malachi 1:11; Psalm
51:17; James 5:20)
क्र. 4 चौथी कलीसिया: अर्थात सन्दर्भित कलीसिया जिसमें अधिकांश विश्वासी पहली पीढ़ी के होते है। तटस्थ स्थानों में मिलते है। वहां चंगाई और छुटकारा होता है। वहां स्थानीय अगुवे होते है जो बाईबल काॅलेज नही गये होते है और न ही उनके पास कोई डिग्रीयां डिप्लोमा होता है। जो दूसरे बिश्वासी के लोगो द्वारा भीड़ एकत्रीत करते है। उनका उद्देश्य धन उर्पाजन करना है। उन्हें कलीसिया का उद्देश्य मालूम नही है? कि कलीसिया के द्वारा सारी जाति के लोग धन्य हो, हर जुबान कुल के लोग परमेश्वर के सिंहासन के सामने महान आदेश की पूर्ति कर के खड़े होंगे। कुछ फल जो बने नही है। (उत्पत्ती 12ः3)
C. 4 CONTEXTUALIZED. Mostly first generation believers who meet in
neutral places. Healing and deliverance take place. Theologically non-qualified
local leader. Encourages growth from people of other faiths but uses the
gathering for income generation. Does not know that the mandate of the church is
to bless all nations, tongues and tribes by enabling them to stand before the Throne
of God by fulfilling the Great Commission. Some fruit that does not remain (replicate).
Gen. 12:3; 1Cor. 16:19; Acts 20:29,30; John 15:2; 8,16; Rev. 7:9,10
क्र. 5 पांचवी कलीसिया: महान आदेशीय कलीसिया यह छोटा झूण्ड किसी भी समय, किसी जगह, और किसी के भी साथ मिलता है। जहां मेम्ना अगुवे की तरह मुख्य भोजन (मन्ना) होता है। कलीसिया अधिकंाशतः पहली पीढ़ी के विश्वासी होते है। वे आत्यधिक सक्रिय चंगाई और छुटकारा आम (साधारण) बातें है। ये ‘‘टी. ओ. टी.’’ अर्थात कार्य केन्द्रित प्रशिक्षण आधार भूत है। कि स्वस्थ्य चेला पैदा कर बहुगुणित कलीसिया निर्माण कर सकें। खोजियों को सक्रिय चेला बनाकर राज्य की स्थापना हेतु अपने ही लोगों के बीच, परिवार और मित्रो, नई बस्तीयों में स्थापना करने के लिये भेज दें। (1कुरिन्थियों 14ः24-32; 2तिमु. 2ः2; 1तिमु. 2ः8; मत्ती 28ः19; यूहन्ना 15ः16; 20ः21; प्रे.काम 16ः5)
C. 5 THE
GREAT COMMISSION CHURCH. Small
group “meat” anytime, anywhere with “anyone” as leader where the main menu is
“The Lamb”. Congregation mostly first generation believers. Highly interactive,
healing and deliverance common. Focused on TOT “Task Oriented Training” for making
healthy reproducing disciples that plant healthy multiplying churches. Seekers are
proactively invited, discipled, equipped and sent as Kingdom Colonizers to their
own oikos (extended family and friends). 1Cor. 14:24-32; 2Tim. 2:2; 1Tim. 2:8;
Matt. 28:19; John 15:16; 20:21; Acts 16:5
क्र. 6 छटवी कलीसिया: अदृश्य, सताव रूपी कलीसिया, गुप्त विश्वासी कभी कभी इन्हें आन्तरिक कलीसिया भी कहते है। इनकी संख्या का अनुमान लगाया नही जा सकता, परन्तु संभावित रूप से हजारो में होते है। ये शत्रुता रखने वाले दशों में विशेष रूप से पाये जाते है। अधिकांश लोग विद्युत द्वारा संचालित (इलेकट्रानिक बाईबल) धर्मशास्त्र पढ़ते है। इन्टरनेट के सेवक (इफि. 4ः12) क्षमा की प्रार्थना में प्रशिक्षित (1पतरस 3ः15; तितुस 1ः9) उन तक उनके कार्य क्षेत्र में आराम से किसी भी समय, किसी भी जगह (कलीसिया में नही) किसी भी देश या जाति में पहुँच कर सम्पूर्ण आत्मिक विस्तार में परिर्वतन ला सकते है। (मरकुस 15ः42-47; यूहन्ना 3ः 1-2)
C. 6 PERSECUTED
INVISIBLE CHURCH. Secret
believers sometimes called Insiders. Numbers unknown, probably in millions,
especially in hostile nations. Many read electronic Bible. Workplace and
Internet Ministers (Eph. 4:12) trained in apologetics (1Peter 3:15; Titus 1:9)
can reach them at their convenient time and place (not church) and change the
entire spiritual spectrum of any nation. Mark 15:42-47: John 3:1-2
शलोम, वी.
Comments
Post a Comment