"प्रभु यीशु मसीह" में एक विश्वासी कौन है?

"प्रभु यीशु मसीह" में एक विश्वासी कौन है?

(1) मैं मसीह में एक नई सृष्टि हूँ। (2कुरिन्थियों 5ः17)
(2) मैं परमेश्वर की संतान हूँ। (यूहन्ना 1ः12)
(3) मैं जयवंत से बढ़कर हूँ। (रोमियों 8ः37)
(4) मैं एक शक्तिशाली योद्धा हूँ (2तिमुथीयुस 2ः3)
(5) मै पवित्र आत्मा का मंदिर हूँ। (1कुरिन्थियों 3:16)
(6) मैं ज्योंति की संतान हूँ। (1थिस्लुनिकियों 5ः5)
(7) मैं मसीह का राजदूत हूँ। (2कुरिन्थयों 5ः20)
(8) मैं राजपदधारी याजको का समाज हूँ। (1पतरस 2ः9)
(9) मैं परमेश्वर का दास हूँ । (रोमियों 6ः22)
(10) मैं परमेश्वर के हाथो की कारीगरी हूँ। (इफिसियों 2ः10)
(11) मैं एक चुना हुआ वंश हूँ। (1पतरस 2ः9)
(12) मैं परमेश्वर को प्रिय हूँ। (कुलुसियों 3ः12)
(13) मैं स्वर्ग का नागरीक हूँ। (फिलिप्पियों 3ः20)
(14) मैं परमेश्वर द्वारा एक वारिस हूँ। ( गलातियों 4ः7)
(15) मैं एक पवित्र राष्ट्र हूँ। (पतरस 2ः9)
(16) मैं इस दुनिया में विदेशी हूँ। (1पतरस 2ः11)
(17) मैं परमेश्वर के घराने का हूँ। (इफिसियों 2ः19)
(18) मैं मसीह की देह हूँ। (1कुरिन्थियों 12ः27)
(19) मैं परमेश्वर की निज प्रजा हूँ। (1पतरस 2ः9)
(20) मैं पृथ्वी का नमक हूँ। (मत्ती 5ः13)
(21) मैं परमेश्वर का मित्र हूँ। (यूहन्ना 15ः15)
(22) मैं परमेश्वर का सहकर्मी हूँ। (1कुरिंन्थियों 3ः9)
(23) मैं मसीह की सुगन्ध हूँ। (2कुरिन्थियों 2ः15)
(24) मैं परमेश्वर की समानता में हूँ। (उत्पत्ति 1ः26)
(25) मैं परमेश्वर के साथ एक आत्मा हूँ। (1कुरिन्थियों 6ः17)
(26) मैं ईश्वरीय स्वभाव का सहभागी हूँ। (2पतरस 1ः4)
(27) मैं मसीह में पूर्ण हूँ। (कुलुसियों 2ः10)
(28) मैं मसीह का निजी गवाह हूँ। (प्ररितों के काम 1ः18)
(29) मैं परमेश्वर से उत्पन्न हुआ हूँ। (1यूहन्ना 5ः18)
(30) मैं परमेश्वर में मसीह के साथ छिपा हुआ हूँ। (कुलुस्सियों 3ः3)

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?