प्रभु यीशु मसीह ने वह सब वापस कर दिया जो आदम ने खो दिया था।
प्रभु यीशु मसीह ने वह सब वापस कर दिया जो आदम ने खो दिया था।
आदम ने पिता के साथ घनिष्ठ संबध खो दिया। (उत्पत्ति 3ः24)
यीशु ने हमें जीवित परमेश्वर के मंदिर बनाया। (1कुरिन्थियों 3ः16)
आदम ने अनन्त जीवन खो दिया और नश्वर बन गया। (उत्पत्ति 3ः19)
यीशु अनन्त जीवन देने आया था। (यूहन्ना 10ः27,28)
आदम अपने माथे के पसीने से जीता था। (उत्पत्ति 3ः17-19)
यीशु हमें सम्पूर्ण जीवन देने आया था। यूहन्ना 10ः10)
आदम ने परमेश्वर के पुत्र होने का अधिकार खो दिया। (उत्पत्ति 2ः27)
यीशु ने हमें परमेश्वर के पुत्र होने का अधिकार दिया। (यूहन्ना 1ः12)
आदम ने अपना याजकीय अधिकार खो दिया (उसने अपने हाथों के कामों को हमत्व दिया) उत्पत्ति 2ः15)
यीशु ने हमें पृथ्वी पर राज्य करने के लिए शाही याजक बनाया। (प्रकाशित वाक्य 5ः9,10)
आदम ने अपना याजकीय अधिकार खो दिया। (उत्पत्ति 1ः28)
यीशु का लहू हमें याजक और राजा बनाता है। (प्रकाशित वाक्य 1ः6)
आदम ने दुष्टात्माओं पर अपना अधिकार खो दिया। (उत्पत्ति 2ः15)
यीशु ने हमें शैतान की सारी शक्ति पर अधिकार दिया। (लूका 10ः19)
यीशु ‘‘उस को ढूँढ़ने और बचाने आया जो खो गया था। परमेश्वर का पुत्र मनुष्य का पुत्र हुआ, ताकि मनुष्य के पुत्र परमेश्वर के पुत्र बनें और अनन्त और बहुतायत का जीवन पांए। (लूका 19ः10)
Comments
Post a Comment