ईश्वरीय चंगाई के विभिन्न चरण - 2
आरोग्यता प्राप्ति के लिये परमेश्वर की प्रतिज्ञायें।
पवित्र शास्त्र बाइबल में चंगाई की सब प्रतिज्ञायें आपके व्यक्तिगत जीवन के लिये है। जब आप बाइबल पढ़ते है तो ध्यान रखें कि आप प्रभु से उसके साथ व्यक्तिगत वार्तालाप कर रहे है। परमेश्वर के लिखित वचन की पूर्ण सत्यता ही दृढ़ विश्वास का एक मात्र आधार है। आप परमेश्वर को उसके पवित्र वचन से अलग नही कर सकते। वह न केवल इसमें है या इसका एक भाग है, परन्तु इसका आधार है और इसका समर्थन करता है, और इसे पुरा भी करता है। स्वर्गदूत ने कहा था - जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है, वह प्रभाव रहित नही होता (लूका 1ः37)
बाइबल में जितनी भी प्रतिज्ञायें हैं, उनके द्वारा परमेश्वर अपने व्यक्तिगत रूप से बातें करता है। ये प्रतिज्ञायें, मानों उस चैक (धनादेश पत्र) के समान है, जो आपके नाम पर काटा गया है। आप उस चैक को बैंक में भुना सकते है। क्योंकि वह आपके नाम पर है। इसी प्रकार आप परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं को भी प्रार्थना में इसलिये ले सकते है, क्योंकि वे आपके लिये हैं।
परमेश्वर ने आपको व्यक्तिगत रूप से चंगाई देने के लिये प्रतिज्ञा किया है। क्या आप विश्वास करेंगे कि वह करेंगा?
- मैं तेरा चंगा करने वाला परमेश्वर हूँ। (निर्गमन 15ः26)
यहां पर ‘‘तेरा’’ शब्द से क्या अर्थ है।
- जिसके कोडे़ खाने से तुम चंगे हुए। (1पतरस 2ः24)
यहां पर ‘‘तुम’’ शब्द किस लिये आया है।
- वही तो तेरे सब रोगों को चंगा करता है। (भजन संहिता 109ः3)
यहां पर ‘‘तेरे’’ शब्द से क्या अर्थ है।
- यदि तुम में से कोई दुःखी हो, तो वह प्रार्थना करें, यदि आनन्दित हो, तो वह स्तुति के भजन गाए। यदि तुम में से कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचिनों को बुलाए और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मलकर उसके लिये प्रार्थना करें। और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा, और प्रभु उसको उठाकर खड़ा करेगा, और यदि उसने पाप भी किए हो, तो उनके भी क्षमा हो जाएगी। इसलिए तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने पापों को मान ले, और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करों जिससे चंगे हो जाओ धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है। (याकूब 5ः13-16)
यहां ‘‘कोई’’ शब्द आया है। जिसमं आप भी शामिल है, और वह ‘‘प्रतिज्ञा’’ कि प्रभु उसे उठाकर खड़ा करेगा। प्रभु का वचन निष्फल भाव से सबके लिये है।
- यदि तुम मुझे मेरे नाम से जो कुछ मांगोंगे, तो मै करूंगा। (यूहन्ना 14ः14)
- इसलिये मैं तुम से सच कहता हूं कि जो कुछ तुम प्रार्थना में मांगो, तो प्रतिति कर लो कि वह तुम्हे मिल गया, और तुम्हारे लिये हो जाएगा। (मरकुस 11ः24)
Comments
Post a Comment