यरीहो शहर
यरीहो शहर के चारों तरफ की दीवार
(यहोशू 6:1-25)
यह क्या? यरीहो शहर के चारों तरफ की दीवार धड़धड़ाकर गिर रही है! क्या किसी ने वहाँ बम फोड़ दिया है? नहीं। उस ज़माने में बम कहाँ होते थे। उस वक्त तो बंदूक भी नहीं हुआ करती थी। फिर यह सब कैसे हो गया? दरअसल यह यहोवा का किया एक और चमत्कार है। चलिए इस बारे में और पता करते हैं।
‘सातवें दिन तुम शहर के सात चक्कर लगाना। फिर आखिर में, खूब ज़ोर से तुरही बजाना और सब-के-सब मिलकर चिल्लाना, ठीक जैसे कोई हमला करने के समय चिल्लाता है। तब शहर के चारों तरफ की दीवार गिर जाएगी!’
यहोवा ने यहोशू और लोगों से जो कुछ करने को कहा, उन्होंने वही किया। शहर का चक्कर लगाते वक्त वे सब चुप रहे। किसी के मुँह से एक शब्द भी नहीं निकला। सिर्फ तुरही की और लोगों के पैरों की आवाज़ सुनायी देती थी। इससे यरीहो में इस्राएलियों के दुश्मनों के दिल में ज़रूर डर समा गया होगा। क्या आपको एक खिड़की में लाल डोरी लटकती दिखायी दे रही है? जानते हैं वह किसके घर की खिड़की है? जी हाँ, राहाब के घर की। आखिर राहाब ने वही किया जो इस्राएली जासूसों ने कहा था। उसका पूरा परिवार उसके घर में जमा था। और वे बाहर की हर चीज़ पर नज़र लगाए हुए थे।
यहोशू ने उन दो जासूसों से कहा: ‘जाओ, राहाब के घर जाओ और उसके पूरे परिवार को बाहर ले आओ।’ उन जासूसों ने राहाब से जो वादा किया था, उसे पूरा किया। राहाब के परिवार को बचा लिया गया।
क्या आप जानते है?
- यहोवा ने युद्ध करनेवाले आदमियों और याजकों को छः दिन तक क्या करने के लिए कहा?
- सातवें दिन उन आदमियों को क्या करना था?
- जैसा कि आप तसवीर में देख सकते हैं, यरीहो शहर के चारों तरफ की दीवार का क्या हुआ?
- एक खिड़की में लाल डोरी क्यों लटकायी गयी?
- यहोशू ने अपने आदमियों से शहर और उसमें रहनेवालों के साथ क्या करने के लिए कहा? सोने, चाँदी, ताँबे और लोहे की चीज़ों का क्या करना था?
- दो जासूसों से क्या करने के लिए कहा गया?
क्या आप और जानते है?
- यहोशू 6:1-25 पढ़िए।
सातवें दिन इस्राएलियों का यरीहो के चक्कर लगाना और इन अंतिम दिनों में यहोवा के साक्षियों का प्रचार करना, कैसे मिलता-जुलता है? (यहो. 6:15, 16; यशा. 60:22; मत्ती 24:14; 1 कुरि. 9:16)
यहोशू 6:26 में की गयी भविष्यवाणी करीब 500 साल बाद कैसे पूरी हुई और इससे हम यहोवा के वचन के बारे में क्या सीखते हैं? (1 राजा 16:34; यशा. 55:11)
Comments
Post a Comment