मूसा लाल सागर पर
मूसा लाल सागर पर अपनी लाठी बढ़ाए खड़ा है
(निर्गमन के अध्याय 12 से 15)
देखिए तो यहाँ क्या हो रहा है! मूसा लाल सागर पर अपनी लाठी बढ़ाए खड़ा है। जो उसके साथ खड़े हैं, वे इस्राएली हैं। मगर यह क्या, फिरौन और उसकी सेना समुंदर में डूब रही है। यह सब कैसे हुआ?

निकलने से पहले, इस्राएलियों ने मिस्री लोगों से कपड़े और सोने-चाँदी की चीज़ें माँगी। मिस्री आखिरी विपत्ति की वजह से इतने डरे हुए थे कि इस्राएलियों ने उनसे जो कुछ माँगा, उन्होंने चुपचाप दे दिया।
मिस्र छोड़ने के कुछ दिनों बाद, इस्राएली लाल सागर के किनारे पहुँचे। वहाँ उन्होंने थोड़ा आराम किया। मगर इस बीच, फिरौन और उसके आदमियों को पछतावा होने लगा कि उन्होंने बेकार में इस्राएलियों को जाने दिया। वे कहने लगे: ‘अरे, हमने क्यों अपने गुलामों को जाने दिया!’
इसलिए फिरौन ने एक बार फिर अपना इरादा बदला। उसने फौरन अपना रथ और अपनी सेना तैयार की। फिर वह अपने 600 अच्छे-से-अच्छे रथ और बाकी सभी रथों को लेकर इस्राएलियों का पीछा करने निकल पड़ा।
जब इस्राएलियों ने फिरौन और उसकी सेना को अपने पीछे आते देखा, तो उनके हाथ-पैर फूल गए। वहाँ से भागने का उनके पास कोई रास्ता नहीं था। आगे लाल सागर था, तो पीछे फिरौन की सेना। लेकिन तभी यहोवा ने एक चमत्कार किया। उसने अपने लोगों और मिस्रियों के बीच एक बादल खड़ा कर दिया। अब मिस्री इस्राएलियों को देख नहीं पा रहे थे, इसलिए वे उन पर हमला नहीं कर सके।
फिर यहोवा ने मूसा को लाल सागर पर अपनी लाठी बढ़ाने को कहा। जब उसने लाठी बढ़ायी, तो यहोवा ने पूरब से बहुत तेज़ हवा चलायी। इससे समुंदर का पानी दो हिस्सों में बँट गया और पानी दोनों तरफ दीवार की तरह खड़ा हो गया।
तब इस्राएली, इन दीवारों के बीच सूखी ज़मीन पर आगे बढ़ने लगे। इन लाखों लोगों को अपने जानवरों के साथ-साथ समुंदर की दूसरी तरफ सही-सलामत पहुँचने में कई घंटे लग गए। अब मिस्रियों को इस्राएली फिर से दिखाई देने लगे। उन्होंने सोचा होगा, अरे यह क्या, हमारे गुलाम हमारे हाथ से निकले जा रहे हैं! इसलिए वे फौरन उनके पीछे-पीछे समुंदर में चले गए।
जब फिरौन और उसकी सेना समुंदर के बीच बने रास्ते पर आगे बढ़ने लगी, तब परमेश्वर ने उनके रथों के पहिए निकाल दिए। इससे मिस्री डर के मारे काँपने लगे और कहने लगे: ‘यहोवा इस्राएलियों की तरफ से हमारे खिलाफ लड़ रहा है। आओ हम लौट चलें!’ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
उसी समय यहोवा ने मूसा से कहा कि वह फिर से लाल सागर पर अपनी लाठी बढ़ाए, जैसा कि आपने तसवीर में देखा। जब मूसा ने अपनी लाठी बढ़ायी, तो पानी की दीवारें गिर गयीं और समुंदर फिर से एक हो गया। मिस्री अपने रथों के साथ समुंदर में डूब गए। उनमें से एक भी ज़िंदा नहीं बचा!
परमेश्वर ने अपने लोगों को बचा लिया। सारे इस्राएली खुशी से झूम उठे! सभी आदमियों ने यहोवा का शुक्रिया अदा करने के लिए यह गीत गाया: ‘यहोवा ने क्या ही शानदार जीत हासिल की। उसने घोड़ों के साथ-साथ उनके सवारों को भी समुंदर में डुबो दिया।’ मूसा की बहन मरियम और दूसरी औरतें भी झूम-झूमकर नाचने लगीं और अपनी-अपनी डफली बजाने लगीं। साथ ही, उन्होंने भी वही गीत गाया जो आदमी गा रहे थे: ‘यहोवा ने क्या ही शानदार जीत हासिल की। उसने घोड़ों के साथ-साथ उनके सवारों को भी समुंदर में डुबो दिया।’
क्या आप जानते है?
- मिस्र से कितने इस्राएली निकले? उनके साथ और कौन लोग गए?
- इस्राएलियों को जाने देने के बाद फिरौन को कैसा लगा और उसने क्या किया?
- यहोवा ने मिस्री सेना को रोकने के लिए क्या किया?
- जब मूसा ने लाल सागर पर अपनी लाठी बढ़ायी तब क्या हुआ और उसके बाद इस्राएलियों ने क्या किया?
- इस्राएलियों का पीछा करते हुए मिस्री जब लाल सागर में घुस गए, तब क्या हुआ?
- यहोवा ने इस्राएलियों को बचाया, इसके लिए उन्होंने कैसे यहोवा को धन्यवाद दिया और अपनी खुशी ज़ाहिर की?
क्या आप और जानते है?
- निर्गमन 12:33-36 पढ़िए।यहोवा ने इस बात का कैसे ध्यान रखा कि इस्राएलियों ने जितने साल मिस्र की गुलामी की, उन्हें उतने साल की मज़दूरी मिले? (निर्ग. 3:21, 22; 12:35, 36)
यहोवा के सेवक बहुत जल्द होनेवाली हरमगिदोन की लड़ाई का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें निर्गमन 14:13, 14 में कही मूसा की बात से क्या हिम्मत मिलती है? (2 इति. 20:17; भज. 91:8)
यहोवा के सेवकों को क्यों उसकी स्तुति में गीत गाने चाहिए? (निर्ग. 15:1, 2; भज. 105:2, 3; प्रका. 15:3, 4)
मरियम और दूसरी स्त्रियों ने लाल सागर के पास जिस तरह यहोवा की बड़ाई की, उससे आज मसीही स्त्रियाँ क्या सीखती हैं? (निर्ग. 15:20, 21; भज. 68:11) - निर्गमन 14:1-31 पढ़िए।
- निर्गमन 15:1-8, 20, 21 पढ़िए।
Comments
Post a Comment