महीने का तीसरा सोमवार / Third Monday of the Month

प्रार्थना विषय: प्रांतीय जन समूह

आपने वध होकर अपने लोहू से हर-एक कुल, भाषा, राष्ट्र और जातियों में से परमेश्वर के लिये लोगों को मोल लिया हैं। हमें राजा और याज़क बनाया और हम पृथ्वी पर राज्य करेगें। (प्रकाशित वाक्य 5ः 9-10)

नये नियम में कम से कम चार कलीसियाएं उल्लेखित हैं,
प्रथम: गृह कलीसियाएं जो विश्वासियों के घर पर मिला करती थीं जैसे कि प्रिस्का और अक्विला (1 कुरिन्थियों 16ः 19)। 

दूसरी: शहरी कलीसियाएं रोम कुरिन्थ, इफिसुस इत्यादि। तीसरा: प्रान्तीय कलीसियाएं जैसे एशिया, गलातिया, मकिदुनिया इत्यादि। इन सब कलीसियाओं में घनिष्ट एकता थी। अन्त में एक सार्वभौमिक विश्वव्यापी कलीसिया है, जिनके नाम मेम्ने की पुस्तक में लिखे हुए हैं।

प्रभु यीशु ने अपनी सेवकाई का आरम्भ गलीली प्रान्त में, यहूदियों के मध्य नहीं परन्तु (लूका 4ः 13-15) जबूलून और नप्ताली प्रान्त की अन्य जातियां जो अंधकार में थीं, उन्होंने एक महान ज्योति को देखा (मत्ती 4ः 13-16)। पतरस ने यहूदिया और सामारिया प्रान्त में सुसमाचार प्रचार किया।

पौलुस ने एशिया, गलातिया और मकिदुनिया के सभी प्रान्तों में प्रचार किया। अपने पूरे जीवन के दौरान, पौलुस का उद्देश्य दूरस्त प्रान्तों में सुसमाचार प्रचार करने का था (2 कुरिन्थियों 10ः 16)। पौलुस ने फीबे को रोम, अपने धर्म सिद्धान्तों से भरे पत्र के साथ भेजा। उस स्त्री ने पत्र को पढ़ा और कलीसियाओं को धर्म सिद्धान्त समझाया।
प्रभु ने कहा कि जब तुम पवित्र आत्मा पाओगे, तब तुम पृथ्वी के छोर तक मेरे गवाह होगे। (प्रेरितों के काम 1ः 8; रोमियों 15ः 20-21)

शैतान की विनाश और बरबादी करने की रणनीति विश्वव्यापी है। हर जगह वह अपनी योजना को सफलता पूर्वक लागू कर रहा हैं। शैतान केवल प्रार्थना करने वाले संतो से डरता है (याकूब 4ः 7)। कलीसिया के सदस्यों और अगुवों का दर्शण तथा कार्यक्षेत्र अपने कलीसिया और संस्था तक ही सीमित रहता है इसलिये हमारे क्षेत्र की अन्य जातियां अंधकार में हैं वे अंधकार में ही मर मिटेंगी जब तक कि प्रभु के बहुमुल्य लहू द्वारा प्रदान की गई याजकीय सेवा को हम गम्भीरता से न लें। 

।। प्रार्थना ।।
1. पिता, आप यहोवा यिरे हैं अर्थात परमेश्वर जो उपलब्ध कराता है। आपने समस्त मानव जाति के छुुटकारे के लिये अपने बेटे को पूर्ण और अंतिम बलिदान के रूप में उपलब्ध किया है। हर एक ने पाप किया है और आपकी महिमा से रहित हैं, परन्तु मेम्ने के लोहू में हर एक पापी के छुटकारे का प्रावधान है। (उत्पत्ति 22ः 8, 14; इब्रानियों 10ः 12)

2. ओ! प्रभु हम प्रार्थना करते हैं कि इस प्रान्त के लोग अपने गन्दे कामों से पश्चात्ताप करें। जो अंधकार में बैठे हैं वे सुसमाचार की एक महान ज्योति देखने पांए और शैतान की सामर्थ से छुड़ाए जांए। हम प्रार्थना करते हैं कि वे भी आपके संतो के साथ आपके राज्य में प्रवेश करने पाएं। (प्रेरितों के काम 26ः 17-18)

3. ओ! प्रभु हम प्रार्थना करते हैं कि आप आत्मिक अगुवों को सत्य से पवित्र करें। उन्हें फलरहित कलीसियाओं की चार दीवारों से बाहर निकालें और ऐसे क्षेत्रों में भेज जहाँ पर अभी भी सुसमाचार प्रचार करना शेष हैं। पिता, ठीक जैसे आपने अपने पुत्र को भेजा वैसे हमें भी भेज। (यूहन्ना 17ः 15-18)

4. ओ! खेत के स्वामी हम प्रार्थना करते हैं कि हर एक विश्वासी अपनी आँखें उठा कर देखे, कि फसल कटने को तैयार है। प्रभु हमारे गुनगुनेपन को दूर करके हमारे हृदय में एक विशाल फसल काटने की आग जला ताकि आप हमें अपने मुंह से न उगल दें। (यूहन्ना 4ः 35; भजन 39ः 3)

5. ओ! प्रभु हर एक सदस्य कुल, भाषा, क्षेत्र और जन समूह से महिला मध्यस्थों और कलीसिया रोपकों की एक विशाल सेना उठे जो कि भारी बोझ से आॅसुओं के साथ अपने लोगों के छुटकारे के लिये प्रार्थना करें।

6. प्रभु, हम आपके आश्वासन के लिये धन्यवाद देते हैं कि जो जय पाए, और आपके इच्छा के अनुसार अंत तक करता रहे तो आप उसे जाति-जाति के लोगों पर अधिकार देंगे। प्रभु, हमें जय पाने में सहायता कर।(प्रकाशित वाक्य 2ः 26)

7. संचार माध्यम में आज के महत्वपूर्ण समाचारों के ऊपर प्रार्थना करें।


Third Monday of the Month
Subject: People Groups (PG’s) of the Region.

“For You were slain and have redeemed us to God by Your blood, out of every tribe, tongue, people and nation, and have made us kings and priests to our God; and we shall reign on the earth.(Revelation 5: 9, 10)

At least four kinds of churches are mentioned in the New Testament. 
First there were House churches, which met in the homes of believers like Pricilla and Aquilla (1Corinthians 16: 19). 

Second there were City churches in Rome, Corinth, and Ephesus etc. The city churches were the network of house churches. Third there were Regional churches of Asia and Galatia and others. They were the network of city churches. All these were praying churches and therefore rapidly growing and multiplying. Finally there is the Church Universal of those whose names are written in the Book of the Lamb. 

Lord Jesus started His ministry in the region of Galilee (Luke 4: 13-15). “The gentiles who sat in darkness in the regions of Zebulun and Naphtali saw a great light” (Matt. 4: 13-16). 
Peter preached the Gospel throughout the regions of Judea and Samaria. Paul preached throughout the regions of Asia, Galatia, and Macedonia. In fact throughout his life, it was his aim to preach the Gospel to ‘regions beyond’ (2 Corinthians 10: 16). Phoebe took Paul’s letter to Rome and presumably read it and explained it to them. The Lord has given us the geographical Great Commission to be His witnesses in Jerusalem, Judea, Samaria and the ends of the earth. (Acts 1: 8; Romans 16: 1, 2) 

Satan’s strategy of destruction and desolation is global. Region by region, he is successfully implementing his plan. Satan is only afraid of praying saints (James 4: 7).

Gentiles who sit in darkness in your region urgently need your intercession so that they can also see the great light of the gospel. Let not the Lord say to us that “I know your works that you are neither cold nor hot. Therefore be zealous and repent otherwise I will vomit you out of My mouth” Jesus finds lukewarm Christians nauseating.(Revelation 3: 15, 16, 19)

:: PRAYER::

1. Father, You are Jehovah Jireh, the God who provides. You provided a substitute ram for Isaac when he was about to be sacrificed. But for the redemption of all humankind You provided Your Son as full and final sacrifice. Everyone has sinned and come short of Your glory but in the blood of the Lamb, there is provision for redemption of every sinner (Genesis 22: 8, 14; Hebrew 10: 12)

2. O Lord, we pray that the people of this region may come to repentance from their dead works. May those who sit in darkness see the great light of the gospel and be redeemed from the power of the Satan. We pray that they may find inheritance with the saints in Your kingdom. (Acts 26: 17, 18)

3. O Lord we pray that You sanctify by truth, spiritual leaders who will take the present fruitless program based churches out of the narrow denominational and institutional boundaries and send us to ‘regions beyond’ where the gospel is yet to be preached. Father as You sent Jesus, send us also. (John 17: 15-18)

4. O Lord of the harvest, we pray that the believers should lift up their eyes and look at the fields that are ripe for the harvest. That our hearts may be hot within us with a burning desire for reaping a large harvest, lest You vomit us out. (John 4: 35; Psalm 39: 3)

5. O Lord, may a great host of women intercessors and church planters be raised from every tribe, language, region and People Group who will pray with tears of great burden for the redemption of their own people (Psalm 68: 11; Jeremiah 9: 17-21)

6. We thank You Lord, for the assurance that, ‘he who overcomes and keeps Your works until the end, to him You will give power over the nations’. Lord help us to be over comers. (Revelation 2: 26)

7. Pray on important news items mentioned in the media today.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?