गृह कलीसिया क्या है ? / What is a House CHURCH?


1. यीशु मसीह ने कहा ‘‘जब दो या तीन मेरे नाम से एकत्र हों मैं उनके बीच में उपस्थित  हूँ। छोटा या बड़ा, जब विश्वासी किसी भी समय और किसी भी स्थान पर एकत्रित होते हैं तो वह चर्च है। (मत्ती 18ः 20)

2. एक परिवार के समान, गृह कलीसिया में निर्धारित कार्यक्रम नहीं होता जब कलीसिया मिलती है तो वे वचन का अध्ययन, भोजन की सहभागिता और प्रार्थना करते तथा सब कुछ एक साथ मिल कर करते हैं। (प्रेरितों के काम 2ः 42-47)

3. एक गृह कलीसिया केवल एक बाइबल कक्षा या एक प्रार्थना ईकाई नहीं होती, परन्तु एक सम्पूर्ण चर्च, जहाँ पर, शिष्य बनाना, जल संस्कार देना, रोटी तोड़ना, सासांरिक आशीषों को बांटना, विवाह, मुर्दे गड़ाना या जिन्दा करना आश्चर्यकर्म प्रगट होते हैं। यहाँ आत्मा के वरदान पूरी तरह कार्यरत होते हैं।

4. चर्च मसीह की दुल्हन है इस कारण वह फलदायक और गुणित ;डनसजपचसलद्ध होते है। यथार्थ में गृह कलीसिया एक प्रसूतिकक्ष है जहाँ पर नये शिशु कलीसियाएं निरंतर जन्म लेते हैं। (प्रेरितों के काम 9ः 35)

5. एक गृह कलीसिया परमेश्वर की गृहस्थी है, इसमें हर एक सदस्य भाग ले सकता है। कोई भजन लाता, कोई शिक्षा जबकि कोई दूसरा प्रकाशन, कोई भविष्यवाणी, स्वप्न और दर्शन इत्यादि के विषय लाता। वहाँ पर कोई गूंगा दर्शक नहीं होता। वहाँ पर कोई व्यवसायिक पुरोहित या संगीतकार नहीं होता। कोई भी अपने हृदय में मधुर संगीत गा सकता है। (1 कुरिन्थियों 14ः 26-31)

6. इस कलीसिया में पांच वरदानी सेवक, जैसे प्रेरित, भविष्यवक्ता, प्रचारक, रखवाले तथा शिक्षक नये विश्वासियों को विभिन्न सेवकाईयों हेतु तैयार करते हैं। परिणाम स्वरूप, योग्य, अगुवे विकसित होते हैं। इस कलीसिया का उद्देश्य सभी राष्ट्रों को शिष्य बनाना है। (इफिसियों 4ः 11-12)

7. गृह कलीसिया घरों में मिलती हैं इस कारण वेतन या भवन या रख-रखाव का खर्च नहीं होता। गरीबों की सहायता तथा प्रचार कार्य हेतु स्वयं आर्थिक प्रबंध करती है और बाहरी स्रोतों पर आश्रित नहीं होती। (1 कुरिन्थियों 16ः 1-3)

यहाँ रविवार का कोई महत्व नहीं क्योंकि प्रतिदिन परमेश्वर का दिन है। (प्रेरितों के काम 2ः 46-47; इब्रानियों 3ः 13)

यहाँ विशेष भवन का कोई महत्व नहीं है क्योंकि प्रत्येक ‘‘शांति की संतान’’ का घर सब जातियों के लिये प्रार्थना और प्रशिक्षण केन्द्र है। (मरकुस 11ः 17; प्रेरितों के काम 20ः 20)

यहाँ पेशेवर पास्टर का कोई महत्व नहीं है क्योंकि हर एक विश्वासी एक अभिशिक्त राजपदधारी याज़क है।(1पतरस 2ः 9)

यहाँ दसवां अंश का कोई महत्व नहीं होता क्योंकि हर एक विश्वासी अपने सारे तन, मन और धन से प्रभु की और एक दूसरे की सेवकाई करते हैं। (प्रेरितों के काम 4ः 34-35)

What is a House CHURCH?

1. Jesus Christ said ‘when two or three gather together in My Name, then I am there in the midst of them’. This is the smallest church. More numbers does not mean more church. Small or big, wherever ‘called out’ people gather in His name, it is church. It can meet anywhere, any day or any time. It is not a ‘Come church’ but a ‘Go church’. (Matthew 18: 20)

2. Just like any household, it does not have to have any set program other than to meet as a family in His name. Though we know that when the early church met they studied the word, had fellowship, like any normal family enjoyed eating food and prayed. Everything they did together. (Acts 2: 42)

3. It is not just a Bible class, or a prayer cell or even a Cell church but a complete church where discipling, baptisms, breaking of bread, sharing of material blessings, marriages, miracles and signs take place. In this church the Charismata or gifts of the Spirit, are in full operation. (Acts 2: 42-47)

4. The Church is the Bride of Christ, so she has to be fruitful and multiply and fill the earth. The House church must reproduce itself many times over. In fact a house church is the maternity ward where new baby churches are constantly birthed. (Acts 9: 35)

5. It is a household of God so every one can participate. Someone brings a Psalm, another a teaching, while others a revelation, a prophesy, dreams, visions and so on. There are no professional clergy or musicians in the family of God. Anyone can make melody in his or her heart. (Colossians 3: 16; 1 Corinthians 14: 26)

6. In this church the Fivefold ministry-gifted people, like apostles, prophets, teachers, evangelists and shepherds, equip the believers for different ministries according to their own gifts. As a result, quality leadership develops. The aim of this church is to disciple all nations and bring about a church planting movement.

7. It meets in homes so there are no salaries, building and maintenance costs to pay. It raises its own finance for specific apostolic projects and is not dependent on external sources. (1 Corinthians 16: 1-3) 

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?