महीने का पहिला सोमवार / First Monday of the Month
प्रार्थना विषय: अन्तर्राष्ट्रीय जन समूह (जातियां)
मुझ से मांग और मैं जाति-जाति के लोगों को तेरी सम्पत्ति होने के लिये, और दूर-दूर के देशों को तेरी निज भूमि बनने के लिये दे दूंगा। (भजनसंहिता 2ः 8)
विश्व में 28,000 विभिन्न जातियां हैं। अधिकांश को अभी भी उनके स्वयं की भाषा, संस्कृति और संदर्भ में सुसमाचार सुनना शेष है। विश्व में 600 करोड़ (6 अरब) लोग हैं। उनमें से 200 करोड़ (2 अरब) मसीही हैं जिनमें से मुट्ठी भर महान आदेशीय हैं बाकी नामधारी हैं जो अन्य जातियों को प्रभु की सम्पति बनाने का कोई प्रयास नहीं करते। फिर भी विश्व में प्रतिदिन करीब दो लाख लोग बपतिस्मा ले रहे हैं।
120 करोड़ (1.2 अरब) मुस्लिम बहुत से बच्चे पैदा करने के साथ-साथ तलवार की सहायता से तेजी से बढ़ रहे हैं। परन्तु हमारे प्रभु कहते हैं कि जो तलवार के भरोसे जीते हैं वे तलवार से मारे जाएंगे। (मत्ती 26ः 52)
80 करोड़ हिन्दुओं ने सफलता पूर्वक नये युग की फिलासफी (तत्त्वज्ञान) को सम्पूर्ण विश्व में फैला दिया है। योग एवं साधना के द्वारा आप मस्तिष्क को शून्य करके दुष्ट आत्माओं के जगत से जुड़ कर बोल सकते हैं ‘‘अहं ब्रम्हास्मी’’ अर्थात मैं ईश्वर हूँ। परन्तु हमारा परमेश्वर कहता है कि मुझे छोड़ कोई दूसरा ईश्वर नहीं हो सकता। त्रिशूल, मूर्ति पूजा तथा जातिवाद हिन्दुओं की पहचान है। स्वामी अग्निवेश का कथन है कि बिना जातिवाद के हिन्दुत्व लुप्त हो जाएगा। (2 थिस्सलुनीकियों 2ः 3-4; यशायाह 2ः 18)
विश्व में 40 करोड़ बौद्धवादी हैं। जिसमें सबसे खतरनाक गुप्तविद्या ;व्बबनसजद्ध पर आधारित तांत्रिक हैं। दलाई लामा तिब्बती गुप्त विद्या बौद्धवाद के शीर्ष नेता हैं। मसीहियों के निष्क्रियता के कारण करोड़ों दलित, बुद्धिष्ट बनते जा रहे हैं। 20 करोड़ आदिवासी लोग प्रकृति में रहने वाले दुष्टात्माओं की पूजा करते हैं। 100 करोड़ नास्तिक हैं जो परमेश्वर पर विश्वास नहीं करते।
ये सब जाति के लोग हमारे आस-पास रहते हैं जिन्हें प्रभु की सम्पत्ति बनाने का आदेश मिला है। कहीं ऐसा न हो कि न्याय के दिन हमें स्वीकारना पडे़ कि हमने अपने पड़ोसियों के लिये प्रार्थना और प्रयास नहीं किया। (2 इतिहास 7ः 14)
।। प्रार्थना ।।
1. पिता, आप यहोवा निस्सी अर्थात हमारा झण्डा हैं। जब यहोशू ने अमालेकियों के विरूद्ध युद्ध किया तब मूसा, हारून और हूर ने पहाड़ के ऊपर जाकर झन्डे को उठाया था। जब तक मूसा के हाथ उठे रहते थे तब तक यहोशू जीतता था। अब प्रभु यीशु हमारे झण्डा हैं जो हमेशा हमे जय के उत्सव में हर जगह ले चलते हैं। पिता जब आपके मध्यस्थ अपने पवित्र हाथों को उठा कर प्रार्थना करते हैं तो उनकी सुनिये। (निर्गमन 17ः 10-16; 1 तीमुथियुस 2ः 8)
2. ओ! राष्ट्रों के प्रभु, हम यीशु मसीह के नाम से घोषणा करते हैं कि सभी देशों के लोग, झूठ, छल एवं गुप्त विद्या के बंधनों से मुक्त हों। हम उनको स्वतंत्रता की घोषणा करते हैं कि प्रभु यीशु ही मार्ग, सत्य और जीवन हैं क्योंकि उनके बिना कोई परमेश्वर तक नहीं पहुंच सकता। (यूहन्ना 14ः 6; 1 तीमुथियुस 2ः 4)
3. ओ! खेत के स्वामी हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप हर जाति से असंख्य मज़दूर भेजिये जो जाकर फसल काटें। प्रभु जी हर एक मसीही यह जाने कि वह अपने पड़ोसियों के लिए ज्योति और नमक है। (मत्ती 9ः 37-38; 5ः 13-16)
4. हम प्रार्थना करते हैं कि देश दूसरे देश के विरूद्ध निन्दा और युद्ध न करें, परन्तु इसके बदले वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल और हंसिया बनाकर शांति के राजकुमार के लिये फसल काटें।(यशायाह 2ः 4)
5. हम प्रार्थना करते हैं कि सुसमाचार 10ह्/40ह् खिड़की के देशों के घने अंधकार में प्रवेश करे, और एक विशाल फसल एकत्र की जाए। (लूका 2ः 30-32)
6. हम आपकी स्तुति करते हैं क्योंकि प्रतिदिन दो लाख लोग, विश्वस्तर पर आपके राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। हम विश्वास करते हैं कि हमारे मध्यस्थता के द्वारा और बहुत से लोग आपके सिंहासन के सामने खड़े होकर आपकी आराधना करेंगे। (प्रकाशित वाक्य 21ः 24-26)
7. आज, संचार माध्यम में उल्लेखित महत्वपूर्ण समाचार के ऊपर प्रार्थना करें।
First Monday of the Month
Subject: People Groups (PG’s) of the World
Ask of Me, and I will give you the nations for your inheritance, and the ends of the earth for your possession. (Psalm 2: 8)
There are at least 25, 000 different People Groups in the world and the number is growing every day. Most of them have yet to hear the Gospel in their own culture, language and context. There are 600 crore (6 billion) people in the world, out of them 200 crores (2 billion) are Christians, some with the full Gospel, others with a half-baked Gospel and yet others with ‘some other gospel’. Nevertheless Christianity is growing as never before, predominantly by conversion. Worldwide 185,000 people are coming to Christ everyday.
There are 120 crores (1.2 billion) Muslims who are also growing rapidly biologically as well as by conversion, often with the help of the sword.
80 crores (800 million) Hindus have successfully introduced the New Age philosophy throughout the world. Yoga (blanking out through meditation) can connect you with the spirit world and attain ‘self realization’. You can now say ‘Aham Bramhasmi’ meaning ‘I am god’. Trishul or trident, a three-pronged spear is their symbolic weapon of destruction.
There are 40 crores (400 million) Buddhists in the world. There are many types of Buddhism. The most sinister is ‘Tantric’ based on occult. Dalai Lama is the head of the heavily cultic Tibetan Buddhism.
There are 20 crores (200 million) Tribals or Indigenous peoples who are animists and worship nature and the ‘spirits’ which inhabit nature.
There are 100 crore (1 billion) Atheists who do not believe in God.
While the God of nations has commanded us to ask for nations as our inheritance, sadly we have not even bothered to pray or share the Gospel with our neighbors.
:: PRAYER ::
1. Father, You are Jehovah Nissi, our banner. When Joshua fought against the Amalek, Moses, Aaron and Hur went up on the mountain and raised the banner. As long as Moses’ hands were up, Joshua won. Now Jesus is our banner who always leads us in triumph everywhere. Father listens to Your intercessors when they raise their holy hands to pray. (Exodus 17: 10-16; 1 Timothy 2: 8)
2. O Lord of the nations, we declare in the name of Jesus Christ that the people of all nations be loosed from the bondage of lies and deception. We announce liberty to them to know Jesus that He is the way, the truth and life because no one can go to the Father except through Jesus the Savior. (John 14: 6; 1Timothy 2: 4)
3. O Lord of the harvest, we beseech You to raise up countless bearers of the good news from every nation who will go and reap the harvest. We pray that every Christian will know that he is the light and salt of the earth. (Matthew 9: 37, 38; 5: 13-16)
4. We pray that nations will not war against nations. Instead they will hammer their swords into plowshares and their spears into pruning hooks. That every nation will know the Prince of Peace. (Isaiah 2: 4)
5. We especially pray that the light of the gospel may penetrate through the deep darkness in the developing nations of the 10°/40° window and a vast spiritual harvest be gathered from them. (Luke 2: 30-32)
6. We praise You because kings and nations are bringing their glory to you and daily 185, 000 people are already coming into Your kingdom worldwide. Grant that through our intercession many more will stand before Your throne and worship You. (Revelations 21: 24-26)
7. Pray on important news items mentioned in the media today.
Comments
Post a Comment