प्रार्थना यात्रा और आत्मिक मल्ल-युद्ध / Prayer Walking And Spiritual Warfare

प्रतिदिन, प्रति रविवार, प्रति अवकाश दिवस
Every day - Every Sunday - Every Holiday


आदेश: इसलिए तुम जाकर सम्पूर्ण सृष्टी को सुसमाचार सुनाओ (मरकुस 16ः 15)। ...ताकि अब कलीसिया के द्वारा परमेश्वर का नाना प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानो और अधिकारियों पर, जो स्वर्गीय स्थानों में है, प्रगट किया जाएं (इफिसियों 3ः 10)।... क्योंकि सारी सृष्टी बड़ी उत्सुकतापूर्वक ‘‘शांति के संतानों’’ के प्रगट होने की प्रतीक्षा कर रही है। (रोमियों 8ः 19)

कारण: जब लूसिफर ने घमण्ड में आकर विद्रोह किया और अनुग्रह से गिर गया, तब एक तिहाई स्वर्गदूत जो उसके आधीन थे, वे भी उसके साथ गिराए गये। ये दुष्ट स्वर्गदूत अब लोगों को नाश करने में व्यस्त हैं। सारी दुष्टात्माएं जानती हैं कि उन्हें नरक में जाना है इसलिये वे अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ ले जाना चाहती हैं। शैतान के पास लोगों को नाश करने की बहुत सी योजनाएं और छः हज़ार साल का अनुभव भी है, इस कारण बड़ी सतर्कता की जरूरत है।

चाहे आप जाने या न जाने और आप इसे पसंद करें या नहीं करें पर युद्ध जारी है। इस युद्ध में या तो शैतान आपको नाश करेगा या फिर आप उसे नाश करेंगे। समझौते की कोई जगह नहीं है। प्रभु यीश ने घोषणा किया ‘‘मैं अपनी कलीसिया बनाऊंगा और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल नहीं होगें।’’ युद्ध जारी है और यदि आप तैयार नहीं हैं तो वह आपको कीमा बना डालेगा। शैतान नकली गोलियों से नहीं परन्तु जीवित कारतूस से मारता है। वह चोरी करने, हत्या करने और नाश करने युद्ध करता है। इसके पहिले कि वह आपको नाश करे, आप उसे नष्ट करें। साथ में अपने परिवार तथा नगर को नाश होने से बचाएं। (प्रकाशितवाक्य 12ः 3-4, 9; यूहन्ना 10ः 10; 16ः 18)

हमारा विरोध: एक विश्वासी के विरूद्ध कार्य करने वाली शक्तियों में सबसे पहिली उसकी स्वयं की शारीरिक अभिलाषा है। (1 यूहन्ना 2ः 16)

बाद में शैतान, उनकी प्रधानताएं, अंधकार के शासक और दुष्ट आत्माओं की एक विशाल सेना है। लूसिफर की विधियां बहुत साधारण हैं जैसे छल, झूठ और हत्या। 

उसे प्रभु यीशु तक को प्रलोभन देने का दुस्साहस किया था और वह रात और दिन निरंतर, परमेश्वर के सिंहासन के सामने सभी विश्वासियों पर दोष लगाता है। प्रभु के अत्यन्त समीप होते हुए भी वह पतरस में समा गया और यहूदा इस्करियोती को नष्ट कर दिया। (प्रकाशितवाक्य 12ः 4, 9; यूहन्ना 8ः 44; मत्ती 16ः 23; लूका 22ः 3)

हमारी सहायता: एक विश्वासी को स्वयं प्रभु यीशु मसीह तथा परमेश्वर पिता की सहायता प्राप्त है। (इब्रानियों 13ः 8)। पवित्रात्मा, मिकाईल, परमेश्वर का सेनानायक, परमेश्वर के पवित्र स्वर्गदूत, गवाहियों का एक विशाल बादल, परमेश्वर का जीवित और शाक्तिशाली वचन, मेम्ने का लोहू, हमारा विश्वास और हमारी गवाही इत्यादि हमारे साथ हैं। (इब्रानियों 1ः 14; 12ः 1; इफिसियों 6ः 17)

हमारा भविष्य: इस भयंकर अग्निशक्ति के कारण यह युद्ध एक तरफा है क्योंकि शैतान की हार और विश्वासी की विजय सुनिश्चित है (लूका 10ः 19; यशायाह 24ः 21-23)। इस कारण प्रभु यीशु मसीह के सेना के हे सिपाही, जाग उठ क्योंकि मनुष्य की आत्मा के लिये भयंकर युद्ध जारी है। शैतान के राज्य का ध्वंस करने में देरी मत कर।

शैतान का भविष्य:
1. 1 यूहन्ना 3ः 8 - प्रभु यीशु शैतान के कार्यों को नाश करने के लिये प्रगट हुआ।
2. रोमियों 16ः 20 - शांति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे पांवो से शीघ्र कुचलवा देगा।
3. प्रकाशितवाक्य 20ः 10 - और उनका भरमाने वाला शैतान आग और गंधक की झील में डाला गया।

हमारे उचित अधिकार:
1. प्रेरितों के काम 1ः 8 - पवित्रात्मा की सामर्थ के द्वारा हम पृथ्वी के छोर तक, यीशु के गवाह होने के लिये नियुक्त किये गये हैं।

2. 2 कुरिन्थियों 5ः 20 - हम मसीह के राजदूत हैं।

3. 1 पतरस 2ः 9 - हम एक चुना हुआ वंश और राजपदधारी याजको का समाज, एक पवित्र राष्ट्र और उसके स्वयं के विशेष लोग हैं।

4. मत्ती 16ः 19 - परमेश्वर ने हमें स्वर्ग की कुन्जियां दी है, जो हम पृथ्वी पर बांधेगे वह स्वर्ग में बंधा है और जो हम पृथ्वी पर खोलेंगे वह स्वर्ग में खुला है।

5. मरकुस 16ः 17-18 - यीशु के नाम पर हम दुष्टात्माओं को बाहर निकालेंगे, हम बीमारों पर हाथ रखेंगे और वे चंगे हो जाएंगे।

6. मत्ती 10ः 8 - हमें बीमारों को चंगा करने, कोढ़ियों को शुद्ध करने, मृतकों को जीवित करने और दुष्टात्माओं को बाहर निकालने का अधिकार दिया गया है। हमने सेंतमेंत पाया है इसलिये हमें सेंतमेंत देना है।

हमारे कार्य का विवरण:

1. प्रार्थना:- 2 इतिहास 7ः 14 -यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं दीन होकर प्रार्थना करें और मेरे दर्शन के खोजी होकर अपनी बुरी चाल से फिरें, तो मैं स्वर्ग में से सुनकर उनके पाप क्षमा करूंगा और उनके देश को चंगा कर दूंगा।

2. समर्पण:- याकूब 4ः 7 - इसलिये परमेश्वर के आधीन हो जाओ और शैतान का सामना करो, तो वह तुम्हारे पास से भाग निकलेगा।
3. साझेदारी:- 1 पतरस 4ः 8; इफिसियों 4ः 1-4 - तुम एक दूसरे के आधीन हो जाओ और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो। ‘‘एक दूसरे के लिए नए नियम में चैंवालिस बार आया है। बिना एकता और साझेदारी के शैतान को नहीं हराया जा सकता क्योंकि उसकी सेना में पूर्ण एकता है।

4. गढ़ों को ढाना:- यशायाह 58ः 6 - हर एक जुए को तोड़कर लोगों को आत्मिक अंधेपन के बंधनों से और उन्हें शैतान की कैद से छुड़ाओ। ‘बलवंत’ बांधा जाए, उसके गढ़ नाश किये जाएं, तथा श्रापों को तोड़ा जाए, तब ही केवल स्वस्थ, गुणित ;डनसजपचसलपदहद्ध होती कलीसियाए रोपी जा सकेंगी। हर एक जुआ तोड़ा जाए, नहीं तो नये विश्वासी और कलीसियाएं बेअसर होंगी। परमेश्वर ने हमें अपने पांवो के नीचे शैतान का सिर कुचलने का काम दिया है, इसे करने का सबसे उत्तम तरीका प्रार्थना भ्रमण करना है। (रामियों 16ः 20)

5. चेले बनाना और रोपण:- मत्ती 28ः 18-20 - क्योंकि प्रभु यीशु को स्वर्ग और पृथ्वी पर पूरा अधिकार है इसलिए उन्होंने हमें हर एक जाति को शिष्य बनाने, उन्हें शुद्धिकरण का स्नान देने, मनुष्यों के मछुए तैयार करने और उन्हें पृथ्वी के छोर तक कलीसिया रोपण करने के लिए भेजने का आदेश दिया है।

हमारा शत्रु:

1. इफिसियों 6ः 12 - क्योंकि हमारा यह मल्लयुद्ध लोहू और मांस से नहीं, परन्तु प्रधानों से और अधिकारियों से और इस संसार के अंधकार के हाकिमों से और उस दुष्टता की आत्मिक सेनाओं से है जो आकाश में हैं।

2. लूका 11ः 20-22 - एक ‘बलवन्त’ (शैतान का प्रतिनिधि) पूरे शस्त्रों के साथ अपने लोगों और स्थान की चैकीदारी करता है। परन्तु पवित्रात्मा की सामर्थ से हम उस पर जय पाते हैं। इसके तुरन्त बाद, उसकी कैद से छूटे लोगों को एकत्र कर के उन्हें आत्मिक मल्लयुद्ध सिखाना चाहिये, क्योंकि वे शीघ्र ही दूसरी सात बुरी आत्माओं के द्वारा आक्रमण किये जा सकते हैं। (मत्ती 12ः 43-45)

हमारे शस्त्र:

1. 2 कुरिन्थियों 10ः 3-5 - क्योंकि हमारी लड़ाई के हथियार शारीरिक नही, पर गढ़ों को ढ़ा देने के लिये परमेश्वर के द्वारा सामर्थी हैं सो हम कल्पनाओं को और हर एक ऊँची बात को, जो परमेश्वर के पहिचान के विरोध में उठती है खण्डन करते हैं और हर एक भावना को कैद करके मसीह का आज्ञाकारी बना देते हैं।

2. इफिसियों 6ः 14-18 - सो सत्य से अपनी कमर कसकर और धार्मिकता की झिलम पहिन कर और पांवो में मेल के सुसमाचार की तैयारी के जूते पहिन कर और उन सब के साथ विश्वास की ढाल लेकर स्थिर रहो, जिससे तुम उस दुष्ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको, और उद्धार का टोप और आत्मा की तलवार को जो परमेश्वर का वचन है ले लो। और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना और विनती करते रहो और कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार विनती किया करो।

3. यिर्मयाह 23: 29 - क्या यहोवा का वचन आग सा नहीं है ? फिर क्या वह ऐसा हथौड़ा नहीं जो पत्थर को फोड़ डाले ? क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, प्रबल  और किसी भी दोधारी तलवार से तेज़ है। वह प्राण और आत्मा, जोड़ों और गूदे, दोनों को आरपार बेधता और मन के विचारों तक भावनाओं को परखता है। (इब्रानी 4ः 12)

4. प्रकाशितवाक्य 12ः 10-11 - और वे मेम्ने के लोहू के कारण और अपनी गवाही के वचन के कारण उस पर जयवंत हुए।

5. हमारा विश्वास।

6. आशा का अंगीकार और सहमति।

अधोलोक के फाटक:

प्रभु यीशु ने कहा ‘‘मैं अपनी कलीसिया बनाऊँगा और उसके विरूद्ध अधोलोक के दरवाजे प्रबल नहीं होगें’’ (मत्ती 16ः 18)। हम शैतान के लिए हमारे घरों, शहरों, राष्ट्र, यहाँ तक की चर्चो में प्रवेश द्वार स्थापित करते हैं। जब हम जादू-टोन्हों, ज्योतिष, पूजा पद्धति, व्यभिचार, जातिवाद, छुआछूत, सताव, झूठ, गर्भपात दूसरे विश्वासियों की आलोचना कर उनकी हत्या, धार्मिक दिखावा और कोई भी पाप से समझौता करते हैं। दुष्टात्माएं अश्लील चित्रों, मेगज़ीन, साहित्य, फिल्मों, कैलेन्डर, तस्वीरों, पारिवारिक और धार्मिक सम्पत्ति और वस्तुओं, सी.डी. कैसेट, टेलीविजन आदि से भी प्रवेश पाते हैं। वे दूषित भूमि और सम्पति के द्वारा भी प्रवेश पाते हैं जहाँ पर हत्या की गयी हो या कोई और प्रकार का पाप किया गया हो। इन प्रवेश द्वारों से दुष्टात्माएं पूरे कानूनी अधिकार से प्रवेश करते हैं।

दाऊद को इस्रएल के ऊपर राजा नियुक्त किया गया, परन्तु उन्नति, सम्पन्नता के बदले तीन वर्षो का अकाल पड़ गया, क्योंकि उसके पूर्व के राजा शाउल ने निर्दोष गिबोनियों का लोहू बहाया था। इस पाप का प्रायश्चित होना आवश्यक था, और इसके बाद ही गिबोनियों ने प्रभु के दास दाउद को आशीष दिया और देश चंगा हुआ और फसलें पैदा हुंई। यदि आपके नगर में अबोध लोगों की हत्या हुयी है या अत्याचार हुआ है या मूर्तिपूजा हुयी है तो यह अपराध किसी ने भी किया हो परन्तु प्रायश्चित आपको करना पड़ेगा। क्योंकि वहाँ की जमीन दूषित और श्रापित हो गयी है। तद्पश्चात ही कलीसिया रोपण का कार्य सफल होगा।

आप चैकीदार हैं और आपको राज्य की कुन्जियां दी गई हैं कि नरक के फाटकों पर ताला लगाएं तथा स्वर्ग का ताला खोलें। (2 शमूएल 21ः 1-14; मत्ती 7ः 13-14; यूहन्ना 10ः 7-10)

प्रार्थना भ्रमण, द्वारा परमेश्वर का राज्य स्थापित कीजिये:

1. स्तुति: हमे आदेश मिला है कि जाकर सारी सृष्टी को सुसमाचार सुनाएं (मरकुस 16ः 15)। जब आप प्रार्थना भ्रमण पर निकलें, धन्यवाद की भंेट बलि से आरम्भ करें तथा (भजनसंहिता 66ः 1-4)।

प्रभुजी ने अपना बहुमूल्य रक्त केवल आत्मा बचाने के लिये नहीं परन्तु सारी सृष्टी से मेल मिलाप करने के लिये बहाया। अपने हाथों को उठाकर, स्वर्ग और पृथ्वी के बनाने वाले की महिमा करें। (कुलुस्सियों 1ः 20; 2 कुरिन्थियों 5ः 19; व्यवस्थाविवरण 16ः 17)

2. पश्चात्ताप: शहर की दुर्दशा को देखें तथा उसके अपराध, भ्रष्टाचार, दुष्टता अशुद्धता, गंदगी इत्यादि जिसे शैतान ने मसीहियों की उपस्थिति के होते हुए भी उजाड़ करने में सफल हुआ है। पश्चात्ताप करें, चूंकि प्रभु ने हमें भविष्यवक्ता, याजक और राजा नियुक्त किया है, परन्तु हमने अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से तिरिस्कार किया है और शहर को शैतान के हाथ अनाथ छोड़ दिया। शहर के लोगों के पाप की पहिचान करें। भूत कालिन और वर्तमान के सभी अत्याचार, अन्याय और हत्याओं हेतु पश्चात्ताप करें जिनके द्वारा भूमि दूषित हुई है। दूषित भूमि एक श्रापित भूमि है जो अपने लोगों को उगल देती है जिससे वे लोग उस स्थान को छोड़कर भोजन, पानी और सुरक्षा की खोज में भटकते हैं। दैनिक समाचार पत्रों में छपे सारे अत्याचारों के लिए प्रतिदिन प्रार्थना और पश्चात्ताप करें। (एज्रा 9ः 5-8; भजन 2ः 8; लैव्यव्यवस्था 18ः 25)

3. शैतान पर न चिल्लाएं: शैतान के गढ़ों के चारों ओर परिक्रमा करते हुए घोषणा करें कि ये देवता जिन्होंने आकाश और पृथ्वी को नहीं बनाया, वे पृथ्वी के ऊपर से और आकाश के नीचे से नष्ट हो जाएंगें। आपको शैतान पर चिल्लाने की आवश्यकता नहीं है परन्तु इतने ही ज़ोर से बोले कि वह सुन ले, चुंकि वह कुछ बहिरा है और आपके विचारों को नहीं जानता, केवल परमेश्वर ही आपके विचारों को जानता है। (यिर्मयाह 10ः 11)

4. हर एक जुए को तोड़ें: प्रभु यीशु के नाम से शैतान के हर एक जुए को तोड़े, मेम्ने के लोहू से और आपके गवाही के वचनों से तोड़े। स्मरण रखें कि दुष्टात्माएं उसके नाम से थर थराती हैं परन्तु आपकी गवाही अच्छी होनी चाहिये, अन्यथा उल्टा आक्रमण आप पर हो सकता है। यदि आपकी गवाही सही नहीं है तो पश्चात्ताप करें और परमेश्वर से अपने सम्बन्ध सही करें। (प्रकाशितवाक्य 12ः 11; प्रेरितों के काम 19ः 13-18)

5. खोजे और नष्ट करें: दुष्टता के सभी गढ़ों को जो मस्तिष्क को दूषित करते हैं पहिचान कर व्यवस्थित रूप से गिराएं (2 कुरिन्थियों 6ः 16)। स्मरण रखें कि आत्माओं के अधिकार हेतु युद्ध है। आत्मा की तलवार का उपयोग करें जो परमेश्वर का वचन है, हर एक झूठे ईश्वरों का नाम मिटा डालें, उनके झूठे भविष्यवक्ताओं और लोगों के मन से अशुद्ध आत्माओं के सब सम्बन्धों को तोड़े (इब्रानियों 4ः 12)। 

दो धारी तलवार से चीर फाड करते रहें जब तक कि पवित्रात्मा चुने हुए लोगों के देह, प्राण और आत्मा को नियंत्रित नहीं करता (रोमियों 8ः 5-10)। 

यीशु के नाम पर हर एक जुएं को तोड़ें और भूमि पर से सभी दुष्टआत्माओं को चले जाने का आदेश दें। तब भूमि और लोगों को अधिकार में लेने के लिए तत्काल वहाँ एक गृह कलीसिया रोपण करें ताकि लगातार प्रार्थना और आराधना से दुष्टात्ओं का पुनः प्रवेश रोका जा सके। (जर्कय्याह 13ः 2)

6. आज्ञा दें, बांधे और बाहर निकाले: लालच, अत्याचार घमण्ड, अधर्म, लूटमार, स्त्रियों का शोषण और बच्चों का अत्याचार, कानून विहीनता, हत्या और नशा खोरी की आत्माओं को डांटे, बांधे और बाहर निकालें। यीशु के नाम पर गंदगी की दुष्टात्माओं, घूसखोरी, और भष्टाचार को बांधकर उन्हें सूखे स्थानों में भेजें। अंधकार के राज्य को प्रार्थना से बाहर करें और अनन्त प्रकाश में अपने शहर में राज्य करें। अपने शहर के लिये प्रार्थना करने और उसके नागरिकों के उद्धार हेतु सभी सुअवसरों का उपयोग करें। उनका उद्धार आपकी प्रार्थनाओं पर आश्रित है। (प्रेरितों के काम 19ः 19-20)

7. असली गढ़ मस्तिष्क में है: अंधकार की शक्तियों को बांधने के बाद मस्तिष्क में शेष गढ़ों के बन्धनों को वचन से काट डालें। अन्यथा दुष्टात्माएं के लिये उस गढ़ में हमेशा वापस आने का रास्ता खुला रहेगा। (इफिसियों 1ः 21-22)

8. आशीष दें: वे सभी जो शहर के लिये काम करते और शासन करते हैं उन्हें आशीष दें ताकि वे सत्य को जाने और उद्धार पांए। घोषणा करें कि उनकी नियुक्ति अच्छे काम करने परमेश्वर की ओर से है। (रोमियों 13ः 1)

9. तैयार फसल को पहिले काटें: गन्दे झुग्गी-झोपड़ी का प्रार्थना भ्रमण करें। उन्हें आशीष देना और उनसे आशीष पाना बहुत आवश्यक है क्योंकि अधिकांश फल वहीं पाये जाते हैं। जो नम्र हैं वे ही पृथ्वी के अधिकारी होगें। जाते-जाते प्रचार कीजिये कि स्वर्ग का राज्य तुम्हारे निकट है। बीमारों को चंगा कीजिये, मुर्दो को जिलाइये, कुष्ट रोगियों को शुद्ध कीजिये तथा दुष्टात्माओं को खदेड़िये। आपने सेतमेत पाया है सेतमेत दीजिये। (मत्ती 5ः 5; 10ः 7-8)

10. एक प्रार्थना कवच उपलब्ध करे: यदि किसी कारण वश आप प्रार्थना भ्रमण में नहीं जा सकते, तब मूसा के सामान हाथ उठाकर मध्यस्थता की प्रार्थना करें और शत्रु के आक्रमण से प्रार्थना यात्रियों के लिये एक प्रार्थना कवच उपलब्ध करांए। हम सब को मिल कर वह काम समाप्त करना है जो प्रभु यीशु करने आये थे अर्थात शैतान के कामों का नाश करने। (निर्गमन 17ः 9-13; 1 यूहन्ना 3ः 8

11. शहर का एक नक्शा प्राप्त करें: यहेजकेल भविष्यवक्ता ने यरूशलेम शहर का नक्शा एक ईट की तख्ती पर बनाया था और उसके विरूद्ध घेराबंदी की थी। उसने महीनो शहर के लिये मध्यस्थता की और नपा तुला भोजन गोबर के कन्डे की आग पर पकाया करता था। उसी प्रकार आप भी अपने शहर का एक नक्शा प्राप्त करें उस पर हाथ रखे और क्षेत्र दर क्षेत्र और लोगों के समूह हेतु प्रार्थना करें जब तक कि वह परिवर्तित नहीं हो जाता (यहेजकेल 4ः 1)

12. कलीसिया रोपण करें: प्रार्थना भ्रमण करते रहें जब तक कि ‘शान्ति का इन्सान’ प्रगट नहीं हो जाता, जो आपको शरण और भोजन देगा और आपकी देखभाल करेगा। यहीं पर आप बीमारों के लिये प्रार्थना करेगें, दुष्टात्माओं को निकालेगें, जल संस्कार देगें, रोटी तोड़ेगें और एक कलीसिया रोपण करेंगे। (मत्ती 10ः 11-13)

आशीष और धन्यवाद देना:

1. प्रार्थना भ्रमण करते समय उस इलाके के हर एक परिवार को, आशीषित करें क्योंकि धर्मी लोगों की आशीष से शहर उन्नति करता है। इब्राहिम को आषीषित किया गया था कि वह पृथ्वी के सभी परिवारों के लिये आशीष का कारण बने। इब्राहिम के वंशज होने के कारण हमें भी वैसा ही करना चाहिये। मात्र आशीष वचन बोलने से उद्धार का कार्य पूरा नहीं होता, बंधनों से छुटकारा दिलाकर प्रभु को ग्रहण कराना-सही आशीष है। (नीतिवचन 11ः 11; यिर्मयाह 29ः 7; उत्पत्ति 12ः 3)

2. परमेश्वर को धन्यवाद दें और सभी अधिकारियों, कार्यकर्ताओं, कारीगर, व्यापारी लोगों को आशीष दें जो रोज की आवश्यक वस्तुएं जैसे कि भोजन, सामग्री, पानी, सफाई, बिजली, संचार, सड़क परिवहन, सुरक्षा, स्वास्थ सेवाएं और शिक्षा संस्थाएं इत्यादि उपलब्ध कराते हैं। उनको आशीष देते रहिये, चाहे वे बुरी परिस्थिति में हों, क्योंकि आपकी आशीष परिस्थितियों को बदल डालेगा। प्रार्थना करना, शिष्य बनाना, बपतिस्मा देना तथा उनके यहाँ गृह कलीसिया स्थापित करना इत्यादि एक प्रक्रिया है जिसे क्रम से पूरा करें। 

3. एक मज़दूर बनने के लिये तैयार रहें प्रार्थना करें कि फसल का स्वामी मज़दूरों को आपके प्रार्थना भ्रमण के इलाके की फसल काटने को भेजे। यदि आप इसे करते रहेगें तो वह आपको प्रगट करेगा कि आप ही वह मज़दूर हैं जिसे वह ढूंढ़ रहा था। (मत्ती 9ः 36-37)

4. फसल एकत्र करें: शैतानी शक्तियों को प्रार्थना भ्रमण के द्वारा दूर करने के तुरन्त बाद शैतान की सम्पत्ति अर्थात लोगों की लूटमार करें। ‘शान्ति के घर’ में लोगों को एकत्र करें, शिष्य बनाए, जल संस्कार दे, रोटी तोड़े और उन्हें गुणितकारी ;डनसजप च्सलपदहद्ध कलीसिया रोपण की सेवकाई हेतू तैयार करें। उन्हें अपने स्वयं के चर्च में लाने की कोशिश नहीं करें परन्तु स्थानीय खलियान अर्थात गृह कलीसिया में एकत्रित करें। (मत्ती 12ः 29-30)

5. उत्सव मनाए: समय-समय पर अपने सभी प्रार्थना भ्रमण करने वालों को तथा प्रार्थना कवच उपलब्ध कराने वालों को एकत्र करें, ताकि एक दूसरे के साथ संगति कर रिर्पोट देने, एक दुसरे का प्रोत्साहन देने और परमेश्वर को सभी अच्छी बातों हेतु धन्यवाद दिया जाए। स्मरण रखें कि हर एक धर्मान्तरण एक सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक परिवर्तन है क्योंकि हर एक नया विश्वासी परिर्वतन का एक प्रतिनिधि है जो अंधकार के राज्य को छोड़कर ज्योति के राज्य में प्रवेश करता है।

उद्देश्य पूरा हुआ: स्मरण रखें प्रार्थना भ्रमण लक्ष्य नहीं है, यह केवल एक साधन है। वास्तविक उद्देश्य शान्ति के सन्तानों को खोजना और हर एक इलाके को लघु कलीसियांओं से भर देना है ताकि पूरा शहर निरंतर परमेश्वर की महिमा और आराधना करता रहे।

सघन कलीसिया रोपण एक आकस्मिक घटनाओं की श्रंखला नहीं है। यह एक योजना बद्ध प्रक्रिया है और स्थानीय कलीसिया इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए परमेश्वर का प्रारम्भिक औजार है।
क्योंकि पृथ्वी यहोवा की महिमा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी जैसे समुद्र जल से भर जाता है। (हबक्कुक 2ः 14)

नये नियम में वहाँ के बलवन्त (शैतान का प्रतिनिधि) द्वारा स्थापित अधोलोक के फाटकों को नाश किये बिना कोई भी स्थानीय कलीसिया का निमार्ण नहीं हुआ। प्रभु ने घोषणा की कि अधोलोक के फाटक कलीसिया पर प्रबल नहीं होंगे। इसलिये प्रभु ने आदेश दिया कि सबसे पहिले बलवंत को बांधो तब तुम उसके माल (मनुष्यों) को छीन सकते हो। बलवन्त का गढ़ ढाने के लिये यहोशू परिक्रमा अभियान अत्यन्त सफल विधि है। (मत्ती 12ः 29)


Prayer Walking And Spiritual Warfare
Every day - Every Sunday - Every Holiday

The Reason: When Lucifer rebelled due to pride and fell from grace, then one third of the angels who were under him, also fell with him. These evil angels are the now busy destroying the people and God’s beautiful creation. All these evil spirits know that they are bound for hell so they want to take as many people with them as possible. Satan has a lot experience of destroying people so do not be deceived. 

Whether you know it or not and whether you like it or not, the battle is on. In this battle, either he will destroy you or you will destroy him. There is no room for compromise. The Lord Jesus declared ‘I will build My church and the gates of Hell shall not survive.’ The battle is on and if you are not ready then he will make mince meat out of you. The devil does not shoot dummies but live bullets. He goes to battle to steal, kill and destroy. When you go out on prayer walks, you go out to destroy him before he destroys you, your family and your neighborhood. (Revelation 12: 3, 4, 9; John 10: 10, 16: 18)

Our Opposition: The powers that are working against a believer are his own lust of the flesh (1 John 2: 16), Satan and his principalities, powers, rulers of darkness and a huge army of evil spirits. Lucifer’s methods are very simple. It is deception, telling lies and murder. He had the audacity to tempt even Jesus and accuses all believers, day and night, before the throne of God. (Revelation 12: 4, 9; John 8: 44)

Our Support: But a believer has the support of God himself, the Lord Jesus Christ, (Hebrews 13: 8)), the Holy Spirit, Michael the commander of God’s army, the holy angels of God, a great cloud of witnesses, the living and powerful Word of God and the Blood of the Lamb, our faith and our testimony. (Hebrews 1: 14; 12: 1; Ephesians 6: 17)

Our Future: With such awesome firepower, this battle is one sided, because the victory of the believer and defeat of Satan are sure. (Luke 10: 19; Isaiah 24: 21-23). Therefore, O soldier of the army of the Lord Jesus Christ, arise because the battle for the souls of men is raging. Do not delay to destroy the kingdom of Satan in the minds of men and possess the people and the land, which has been given to you as your inheritance.

Future of Satan: 

1. 1 John 3: 8 - “For this purpose, Son of God was manifested, to destroy the works of the devil.”

2. Romans 16: 20 - “And the God of peace will crush Satan under your feet.”

3. Revelations 20: 10 - “And the devil, who deceived them was cast into the lake of fire and brimstone.”

Our Rights and Authority: 

1. Acts 1: 8 - “We have been appointed to be witnesses of Jesus to the ends of the earth, by the power of the Holy Spirit”

2. 2 Corinthians 5: 20 - “We are ambassadors for Christ.”

3. 1 Peter 2: 9 - “We are a chosen generation, a royal priesthood, a holy nation and His own special people.”

4. Matthew 16: 19 - “God gave us the keys of the kingdom of heaven, and whatever we bind on earth, will be bound in heaven, and whatever we loose on earth will be loosed in heaven.”

5. Mark 16: 17-18 “In the name of Jesus we shall cast out demons, we shall lay hands on the sick and they will recover.

6. Matthew 10: 8: “We have been given the right to heal the sick, cleanse the lepers, raise the dead, and cast out demons.’ Freely we have received and freely we are to give.

Our Job Description: 

1. Pray: 2 Chronicles 7: 14 - When we who are called by His name, will humble ourselves, fast, pray, seek His face and repent from our evil deeds, then He will hear from heaven and forgive our sins and will heal our country.

2. Submit: James 4: 7 - “Therefore, we must submit ourselves to God, resist the devil, and he will flee from us.”

3. Demolish: Isaiah 58: 6- ‘Break every yoke’ and release people from the bondage of oppression, spiritual blindness and liberate them from Satan’s prison. The strongman must be bound, his strongholds destroyed and the curses broken; only then, healthy multiplying churches can be planted. Every yoke must be broken, otherwise new believers and churches will be ineffective. God has given us the assignment to crush the head of the devil under our feet. Prayer walking is the best method of doing it. (Romans 16: 20)

4. Disciple & Plant: Matthew 28: 18-20 -Because Jesus has all the authority in heaven and on earth, therefore He has commissioned us to make disciples of all nations, baptize them, equip and send them on to the ends of the earth to plant churches.

Our Enemy:

1. Ephesians 6: 12 “For we do not wrestle against flesh and blood but against principalities, against powers, against the rulers of the darkness of this age, against spiritual hosts of wickedness in the heavenly places.”

2. Luke 11: 20-22: - “A strongman fully armed, guards his own people and the place, but with the power of the Holy Spirit we overcome him. Immediately after that we must gather those who are released from his captivity and teach them spiritual warfare because they will be attacked by seven more deadly spirits soon after.”

Our Weapons: 

1. 2 Corinthians 10: 3-5: - Because the weapons of our warfare are not carnal but mighty in God for pulling down strongholds. Therefore, we cast down imaginations and every high thing that exalts itself against the knowledge of God, bring every thought into captivity to the obedience of Christ.

2. Ephesians 6: 14-18- We have to gird our waist with truth, put on the breast plate of righteousness, have our feet shod with the preparation of the Gospel of peace; above all take the shield of faith, with which we shall be able to quench all the fiery darts of the wicked one, and take the helmet of salvation and the sword of the Spirit, which is the word of God; praying always with perseverance and supplication for all saints.

3. Jeremiah 23: 39 - The word of God is like fire that burns and like a hammer that breaks the rock in pieces.

4. Revelation 12: 10-11 - In the name of Jesus, the blood of the lamb and our testimony, we become victorious over Satan.

5. Our faith.

6. Agreement and confession of hope

Gates of Hell:

Lord Jesus said, “I will build my church and the gates of Hades shall not prevail against it (Matt. 16: 18).” We establish legal entry points called ‘Gates of Hell’ in our homes, cities the nation and even in the churches by compromising with the evil spirits of witchcraft, astrology, occult, adultery, casteism, untouchability, oppression, lies, abortion, murder of other believers by criticizing them, religious hypocrisy and in fact by any sin. Evil spirits also gain entry though pornographic materials, calendars, pictures, trinkets, family heirlooms, rosaries, CD’s, cassettes and television etc. 

They also gain entry through acquiring polluted land and property where blood has been shed or some other sin has taken place. Through these gates the evil spirits enter with full legal rights.David was appointed king over Israel but instead of prosperity there was famine for three years because his predecessor Saul had shed innocent blood of the Gibeonites. That sin had to be atoned and only after that the Gibeonites blessed the inheritance of the Lord and the land was healed and yielded crops. You are the watchman and have been given the keys of the kingdom, to put a lock on the gates of hell and to unlock the purposes of heaven. (2 Samuel 21: 1-14; Matthew 7: 13, 14; John 10: 7-10)

Prayer Walk, Proclaim and Possess: 

1. Praise: When you go for prayer walk, start off by offering the sacrifice of thanksgiving and keep praising God (Psalm 50: 22). While walking, look at the heavens and the creation, raise your hands and praise and give glory to Him who made the heavens and the earth and all that is in it. (Deuteronomy 10: 17)

2. Repent: Look at the state of the city and the iniquity, corruption, sinfulness, filth and desolation, which the devil has been able to inflict in spite of the Christian presence. Repent for the Christians that even though the Lord has appointed them as prophets, priests and kings, they have utterly neglected their redemptive responsibilities and abdicated the city to the devil to do whatever he likes. Identify with the sins of the people of the city, both present and past and repent for all the atrocities, injustices and murder committed that have polluted the land. Polluted land is a cursed land, which will vomit out its people that is they will leave the place and wander in search of food and water and shelter. (Ezra 9: 5-8; Psalm 2: 8; Leviticus 18: 27)

3. Don’t Yell at the Devil: Go silently and incognito when walking around the demonic strongholds, proclaim to them, ‘The gods who have not made heavens and the earth shall perish from the earth and from under these heavens’. You do not have to yell at the devil but say it loud enough for him to hear, as he is slightly deaf and does not know your thoughts. Only God knows your thoughts. (Jeremiah 10: 11)

4. Break Every Yoke of the devil in the mighty name of Jesus, by the blood of Lamb and by the word of your testimony. Remember the demons tremble at His name but your testimony must be good otherwise there can be a backlash. If your own testimony is no good then repent and get right with God. (Revelation 12: 11)

5. Search and Destroy: Identify and systematically demolish all centers of iniquity, which pollute the mind (2 Corinthians 6: 16). Remember the battle is for the possession of souls. Sever all relations and wipe out all the names of false gods, their false prophets and the unclean spirits from the minds of the people with the sword of the Spirit, which is the Word of God (Hebrews 4: 12). Continue surgery with the double-edged sword until the mind stops controlling the spirit and instead the Holy Spirit controls the soul, body and spirit (Romans 8: 5-11). Break every yoke and give marching orders to all the demons in the name of Jesus to depart from the land forever. Then take immediate steps to inherit the land and the people by planting a home church to stop re-entry of the evil spirits.(Zechariah 13: 2)

6. Command, Bind and Expel the evil spirits of greed, oppression, pride, heresy, plunder, exploiting women and abusing children, lawlessness, murder, drunkenness etc. Also command the evil spirits of filthiness, bribery and corruption be bound in the name of Jesus and send them to dry places. Pray out the kingdom of darkness and pray in the kingdom of eternal light in your city. Use every opportunity to pray for your city and its citizens. Their redemption depends on your prayers. (Acts 19: 19, 20; Revelations 19: 16)

7. Release: After binding the powers of darkness, always cut asunder and loose the bondage to all remaining strongholds in the mind. Otherwise they will keep coming back to that stronghold even though it is now powerless. (Ephesians 1: 21, 22)

8. Bless all those who rule and work for the city that they may know the truth and be saved. Proclaim that their appointment is from God for good works. (Romans 13: 1)

9. Win the Winnable First: Prayer walk the huts of the poor and the slum dwellers even if they are dirty. It is very important to bless them and be blessed because most of the ‘fruit that remains’ will be found here. It is the meek who shall inherit the earth. (Matthew 5: 5; 10: 8)

10. Provide Prayer Shield: If for some reason you cannot go for the prayer walk, then like Moses pray and provide a ‘Prayer Shield’ from the backlash of the enemy for those who have gone for the prayer walk. Together we have to finish what Jesus came to do, i.e. destroy the works of the devil. (Exodus 17: 9-13, 1 John 3: 8)

11. Get a Map of the City: The Prophet Ezekiel made a clay tablet of Jerusalem city and laid a siege against it. He interceded for his city for months, by cooking a measured amount of food on dung fire. Get a map of the city, put your hands on it and pray area by area and for people groups until it is transformed.(Ezekiel Chapter 4)

12. Plant a Church: Keep prayer walking until the ‘Person of peace’ is revealed who will invite you, feed you and take care of you. This is where you will pray for the sick, expel demons, disciple, baptize, break bread and finally plant a church.(Matthew 10: 11-13) 

Blessing and Thanksgiving

1. Bless your city, and in fact every household of the locality you are prayer walking, as by the blessings of righteous people, the city prospers. Abraham was blessed to be a blessing to all the families of the nations. As descendents of Abraham we must also do the same. (Proverbs 11: 11; Jeremiah 29: 7; Genesis 12: 3)

2. Thank God and bless all those officers, workers, artisans and business people who provide all the daily necessities like food, water, sanitation, electricity, roads, transport, security, health services and educational institutions etc. Keep blessing them even if they are in bad condition because your blessings, which include binding and loosing, will change the situation. 

3. Prepare to be a Laborer: Pray that the Lord of the harvest will send laborers to reap the harvest in the area you have been prayer walking. If you keep on doing this, then perhaps He might reveal to you that you are the laborer He has been looking for. (Matthew 9: 36, 37)

4. Gather the Harvest: After banishing the demonic powers through prayer walk, immediately plunder his goods (people) i.e. gather the people in the House of Peace, disciple, baptize, break bread and equip them for multiplying church planting ministry. In other words establish a House Church right there. Refrain from bringing them to your own church. (Matthew 12: 29, 30; Acts 20: 26-28)

5. Celebrate: Periodically gather together all your prayer walkers and those who provide the prayer shield, for sharing, reporting, encouraging each other and thanking God for all the wonderful things He is accomplishing through prayer walking. Remember every conversion has political implications because every believer is an agent of change, which changes the kingdom of darkness into the kingdom of light. 
Mission Accomplished: Remember the goal is not just prayer walking. It is only an instrument. The real aim is to find the man of peace in each locality and see that the city is saturated with house churches within walking distance of each other so that the whole city continually glorifies and worships God.

Saturation church planting is not a haphazard series of events. It is goal driven process and the local church is God’s primary tool for achieving it.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?