विश्वव्यापी प्रार्थना विस्फोट / GLOBAL PRAYER EXPLOSION

मिशनों के कब्रिस्तान से दाख की बारी में परिवर्तन


हाल ही में विश्व्यापी प्रार्थना आन्दोलन में आशचर्यजनक विकास हुआ है जिसके कारण से कलीसियाओं की संख्या में विस्फोटक वृद्धि हुई है। जब भी कलीसिया रोपण आन्दोलन होता हैं वहाँ पहिले प्रार्थना आंदोलन होता है। 1990 में 100 से भी कम प्रार्थना चेन विश्व स्तर पर थे, परन्तु आज कम से कम 4,000 चैबीस घन्टों निरंतर प्रार्थना करने वाले केन्द्र हैं।

1. 1960 में 70 प्रतिशत मसीही अमेरिका और यूरोप में रहते थे, जबकि 30 प्रतिशत  मसीही गरीब देशों में रहते थे। यह स्थिति 1995 में उलटी हो गई और अब केवल 30 प्रतिशत मसीही पश्चिमी देशों में रहते हैं जबकि 70 प्रतिशत विकासशील देशों में रहते हैं। कलीसिया दिन प्रतिदिन वेग से बढती जा रही है।

2. दिसम्बर 1989 में, बर्लिन की दीवार टूट कर गिर कर चूर चूर हो गई साथ ही बहुत से देशों में साम्यवाद कम्यूनिस्म भी गिर गया। उदाहरण के लिये चीन में केवल एक लाख नामधारी मसीही 1947 में रहते थे। अब वहाँ पर गरीब नौ करोड़ प्रार्थना करने वाले मसीही हैं। उनके पास चर्च भवन नहीं, न ही मिशनरी या विदेशी पैसा, परन्तु उनके पास बहुत से प्रार्थना योद्धा हैं।

3. इन्डोनेशिया सबसे बड़ा मुस्लिम देश है। वहाँ पर 22 करोड़ लोगों में से 25 प्रतिशत मसीही बन गये हैं। मोम्बासा आफ्रीका का एक बड़ा शहर है। कुछ वर्षो पहिले वहाँ 95 प्रतिशत मुस्लिम जन संख्या थी, परन्तु अब वहाँ 50 प्रतिशत मसीही हैं। मलावी में अनेक मस्जिद अब चर्चो में बदलते जा रहे हैं। सूड़ान में मुसिलम इमाम इन्जील के ईसा का स्वप्न और दर्शन देख रहे हैं। अरब देशों में बहुत से छिपे विश्वासी हैं जो रेडियों पर सुसमाचार प्रचार को सुनते हैं।

4. अफ्रीका में प्रतिदिन हजारों लोग यीशु मसीह को ग्रहण कर रहे हैं। वे जादु-टोना की दुष्टता से बाहर कूदकर चमात्कारिक चर्चो में नाच रहे हैं। पिछले दशक में इथोपिया के 50,000 मसीही अब बढ़कर लाखों हो गये हैं।

5. दक्षिण अमेरिका के देश जैसे ब्राजील, अर्जेन्टीना, चिली, और वेनेजुएला, अधिकतर कैथोलिक हैं। हजारों कैथोलिक प्रतिदिन चमात्कारिक चर्चो में आ रहे हैं। अब उनके पास विश्व का एक सबसे बड़ा प्रार्थना जाल है।

6. नेपाल एक हिन्दू राष्ट्र है। 1960 में वहाँ केवल 50 मसीही थे। बहुत से लोग जेल में थे जहाँ पर उन्होंने प्रार्थना किया। अब नेपाल में तीन लाख विश्वासी हैं। इसी प्रकार बहुत से बौद्ध राष्ट्र जैसे कि दक्षिण कोरिया, सिगांपुर और कम्बोडिया आदि ने चमात्कारिक चर्च वृद्धि हुआ है। यह लाखों विश्वासियों द्वारा करोड़ घंटो की प्रार्थना जागरण के द्वारा हुआ है।

7. भारत में भी विशाल परिवर्तन हो रहा है। लाखों देशी और अन्तराष्ट्रीय मध्यस्थों ने वर्ष 2000 के कुम्भमेला के लिये प्रार्थना किया। इसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2002 में ही करीब 50,000 गृह कलीसिया पूरे देश में रोपण की गयीं। भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कलीसिया इलाहाबाद यू.पी. में हैं जिसमें कई हजार लोग प्रति रविवार एकत्रित होते हैं। उत्तरी भारत मिशनों का कब्रिस्थान अब एक फलते-फूलते दाख की बारी में परिणित होता जा रहा है।

8. हज़ारों नये विश्वासी विश्वस्तर पर प्रतिदिन चर्च में जोड़े जा रहें हैं। पिन्तेकुस्त, चमत्कारिक, प्रचारकीय, महान आदेश मसीही और भूमिगत मसीही तेजी से बढ़ते समूह हैं। परन्तु ये केवल आशीषों की बूंदें हैं। कृपया बारिश हेतु प्रार्थना करें। पूर्वी देश जैसे दक्षिण कोरिया, ताइवान, वियेतनाम, कम्बोडिंया, थाईलेंड, सिंगापुर इत्यादि में विस्फोटक रूप से कलीसिया रोपण शुरू हो गया है।

9. यहूदी कलीसिया: पिछले दशक में इस्राएल और यूरोप में मात्र बीस यहूदी कलीसियाएं थीं। ये अचानक से बढ़ कर करीब 200 कलीसियांए हो गयी हैं। यह लक्षण इस बात का प्रतीक है कि प्रभु यीशु के शीघ्र आने की तैयारी होने लगी है।
10. यदि आपकी कलीसिया में बढ़ोत्तरी नहीं है तो आप पर बांझपन का श्राप लगा है। बांझपन को सुधारने का सबसे पहिला कदम उपवास, प्रार्थना करना है। कलीसिया मसीही की दुल्हन हैं और इस कारण उसे अत्यन्त फलवन्त होकर पृथ्वी को भर देना चाहिये। 


From Graveyard of Missions to Vineyard

In recent years there has been astonishing developments in global prayer movements resulting in phenomenal church growth. In all instances, prayer preceded the blessing. In the 1990’s there were less than 100 prayer chains around the world but today there are at least 4000 known and many more unknown places where people pray round the clock.

1. In 1960, 70% of Christians lived in America and Europe, while 30% Christians lived in developing nations. These statistics were reversed in 1995 and now only 30% of the Christians live in the Western countries while 70% Christians, mostly young, live in other countries. The church is getting younger day by day.

2. In 1983 Open Doors called for seven years of prayer for the fall of the Iron curtain. Exactly seven years later in December 1989 the Berlin wall came crumbling down and so has communism in many countries. For example, China had only 1 million nominal Christians in 1947. Now they are the largest church in the world with 100 million praying Christians. They do not have church buildings, missionaries or foreign money, but they have lots of prayer warriors. 

3. Indonesia is the biggest Muslim country. Of the 220 million people, 25% have become Christians. This has caused much persecution by the Muslims and thousands of believers have been killed. Mombassa, a big city in Africa, had a 95% Muslim population just a few years ago, is now 60% Christian. Muslim Imams in Sudan are seeing dreams and visions of Isa of the Injil (Jesus of the New Testament). Bangladesh, Kazhakistan, and many Arab countries, now have thousands of secret believers listening to gospel radio broadcasts.

4. In Africa about 20, 000 people are accepting Jesus Christ everyday. They are jumping straight out of the evil Voodoo and dancing in to the charismatic churches. Ethiopia has grown from 50,000 to three million in the last decade. 

5. South American countries like Brazil, Argentina, Chile, Venezuela, and Columbia are mostly Catholic. 20,000 Catholics are joining the Charismatic Churches everyday. They have the largest prayer network of 25 million people.

6. Nepal, constitutionally a Hindu nation had only 50 Christians in 1960. Many were in prison where they prayed. Now there are 300, 000 believers in Nepal. Similarly many Buddhist nations like South Korea, Singapore, and Cambodia have shown phenomenal church growth, all preceded by prayer concerts, prayer summits, 30-day prayer for Muslims and Billion-hour prayer for Buddhists etc.

7. Great changes are taking place in India too. Millions of international intercessors prayed for Kumbh Mela in the year 2000. As a result, in the year 2004 alone, nearly 50,000 house churches were planted all over India. North India, the graveyard of missions is now blossoming into a fruitful vineyard. 

8. Thousands of new believers worldwide who are being added to the church daily are young. The Pentecostals, Charismatics, Evangelicals, the Great Commission Christians, Churchless and Crypto (underground) Christians are the fastest growing groups. But these are only raindrops of blessings. Please pray for showers.

9. If there is barrenness i.e. no new believers are being added to your church, then the first reason is lack of fasting and prayer. The second reason is lack of ‘skilled’ church planters. The third reason is lack of love among the Christians because then the world will simply refuse to believe in Jesus. The Fourth reason is that the ‘strongman’ has not been bound thus leaving him free to do whatever he likes. Finally there might be curses, which need to be broken. Some or all the above factors can operate at the same time. 

10. The first thing is to start fasting and praying and ask the Lord to show the problem and the solution. The church is the Bride and therefore she must be fruitful and multiply and fill the earth.

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?