प्रार्थना यात्रा और आत्मिक मल्ल-युद्ध / Prayer Walking And Spiritual Warfare

प्रतिदिन, प्रति रविवार, प्रति अवकाश दिवस Every day - Every Sunday - Every Holiday आदेश: इसलिए तुम जाकर सम्पूर्ण सृष्टी को सुसमाचार सुनाओ ( मरकुस 16ः 15 )। ...ताकि अब कलीसिया के द्वारा परमेश्वर का नाना प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानो और अधिकारियों पर, जो स्वर्गीय स्थानों में है, प्रगट किया जाएं ( इफिसियों 3ः 10 )।... क्योंकि सारी सृष्टी बड़ी उत्सुकतापूर्वक ‘‘शांति के संतानों’’ के प्रगट होने की प्रतीक्षा कर रही है। (रोमियों 8ः 19) कारण: जब लूसिफर ने घमण्ड में आकर विद्रोह किया और अनुग्रह से गिर गया, तब एक तिहाई स्वर्गदूत जो उसके आधीन थे, वे भी उसके साथ गिराए गये। ये दुष्ट स्वर्गदूत अब लोगों को नाश करने में व्यस्त हैं। सारी दुष्टात्माएं जानती हैं कि उन्हें नरक में जाना है इसलिये वे अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ ले जाना चाहती हैं। शैतान के पास लोगों को नाश करने की बहुत सी योजनाएं और छः हज़ार साल का अनुभव भी है, इस कारण बड़ी सतर्कता की जरूरत है। चाहे आप जाने या न जाने और आप इसे पसंद करें या नहीं करें पर युद्ध जारी है। इस युद्ध में या तो शैतान आपको नाश करेगा या फिर आप उसे नाश करे...