भाग 4 कहां और किसको प्रचार करें?

 भाग 4 कहां और किसको प्रचार करें?

प्रचार करने के लिये जगह की कोई कमी इस संसार में नही है जहां भी परमेश्वर का वचन सुनाना चाहें सुना सकते हैं। सुसमाचार सुनाने के लिए हम जो भाषा जानते हैं, हमें यह समझना चाहिए कि उसी भाषा में प्रचार करने की आवश्यक्ता है। हम जहां रहते है वहां पर प्रचार की आवश्यक्ता है। प्रचार करने का कोई सीमित स्थान नहीं है।

प्रचार का स्थान:- मरकुस 16ः15 ‘‘और उसने उनसे कहा तुम सारे जगत में सारे सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो’’। इस पद से हमें यह पता चलता है कि परमेश्वर की इच्छा यह है कि संसार में व पूरे संसार की सृष्टि के लोगों को सुसमाचार सुनाया जाये।

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?