पांचवा सप्ताह का तीसरा दिन / Third Day of the Fifth Week
पांचवा सप्ताह का तीसरा दिन
Third Day of the Fifth Week
संतो के लिये प्रार्थना
Prayer for Saints
Intercession for ten missionaries, preachers, pastors and Christian workers of different institutions and organizations of your area. (Ephesians 6: 18)
1. नाम ...................... परमेश्वर की इच्छा से पृथ्वी के नमक और ज्योति बने। (मत्ती 5:13-16)
1. May (name ...............) become the salt and the light of this earth according to the will of God. (Matthew 5: 13-16)
2. वे बहुत से योग्य शिष्य बनाएं, जो बाहर जाकर और अधिक शिष्य बनाएं। (2 तीमुथियुस 2:2)
2. That they may make many worthy disciples who will go out and make more disciples. (2 Timothy 2: 2)
3. कि वे अपने अधिकार को पहिचान कर दुष्ट की योजना को नष्ट करें। (मरकुस 16ः 17)
3. That they may know their authority to identify the plans of the wicked and nullify it. (Mark 16: 17)
4. वे अपने को साफ और पवित्र रखें। परमेश्वर के वचन रूपी पानी से धोकर, वो प्रभु की दुल्हन को सजाएं जो दाग, धब्बों और झुर्रियों से रहित और पवित्र हों। (इफिसियों 5:26-27)
4. That they may cleanse and sanctify themselves with the washing of the water by the word and prepare a Bride without spots and wrinkles but holy and without blemish. (Ephesians 5: 26, 27)
5. वे धोखा देने वाले मज़दूर, गंदी अभिलाषा से काम करने वाले तथा आलसी न हो, परन्तु यह जाने कि वे राजाओं के राजा के दास हैं और मसीह के साथ सहकर्मी हैं। (2 कुरिन्थियों 11: 13; 6:1)
5. That they may not be deceitful workers, working for the filthy lucre nor be lazy but may know that they are King’s workers and co-workers with Christ. (2 Corinthians 11: 13; 6: 1)
6. कि वे भेड़ों के ऊन कतरने के फिराक में न रहें और न उन पर प्रभुता जमाएं परन्तु उनकी सही सेवा करें।
7. कि वे हमेशा याद रखें कि वे आपके साथ स्वर्गीय स्थानों में बैठकर मध्यस्थता कर रहे हैं। (इफिसियों 2: 6)
8. कि वे याद रखें कि हर एक संत सदा मलयुद्ध में है।
Comments
Post a Comment