कोरोना कलीसिया / The Corona Church (Hindi & English)


कोरोना कलीसिया The Corona Church


कोरोना शब्द का सम्बन्ध मुकुट और प्रकाश से है। ये दोनों प्रभु यीशु के गुण हैं  इसलिए कोरोना  चर्च, परमेश्वर द्वारा संचालित नया आन्दोलन का आरम्भ है। विश्व के अनेक सरकारों ने सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया है | लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है, जो सभी धार्मिक संस्थाओं के लिए बुरी खबर है। लेकिन ये विश्वव्यापी आपदा बिना परमेश्वर के अनुमती के नहीं हो सकती । संभव है कि परंपरागत कलीसिया के न्याय की घड़ी आ पहुंची है। यह कलीसिया परमेश्वर के लक्ष्य को, याने कि हर जाति, कुल और गोत्र के लोगों को शिष्य बनाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं, इसलिए प्रभूजी पहली शताब्दी के "परमेश्वर के परिवार" को विश्वासियों के घरों में पुनः बहाल कर रहे हैं। (इफिसियों 2: 19,20)

कलीसिया का एकमात्र उद्देश्य गुमराह आत्माओं को बचाना है | प्रभुजी की दृष्टि में हर एक आत्मा बहुमूल्य है, जाहे वो किसी भी धर्म का हो, क्योंकि उसने उन्हें अपने स्वरूप और समानता में सृष्टी की | वो नहीं चाहता कि कोई भी नाश हो (लूका 15:7,10; 19:10; मत्ती 16:26; उत्पत्ति 1:26; युहन्ना 3:16) | इस उद्देश्य से प्रभु येशु ने कलीसिया को निर्मित और अधिकृत किया कि वह सदस्यों को शिष्य बनाने के गुणों से सुसज्जित करके, अन्य जातियों के बीच भेजे (इफिसियों 4:11-13। परन्तु मनुष्यों द्वारा निर्मित कलीसिया का इस उद्देश्य से पूरी तरह भटक जाने से लाखों आत्माएं रोज़ाना नाश हो रहीं हैं | इसलिए परमेश्वर अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक अति सूक्ष्म कीटाणु (करोना वायरस) का उपयोग कर रहे हैं जो अति शक्तिशाली और विशालकाय  मन्दिर-केंद्रित, पादरी-चलित, दस्वांश पर निर्भर, रविवारीय कलीसिया के दरवाजों पर ताला लगा रही है | इस प्रकार की कलीसिया का वर्णन बाइबिल में कहीं नहीं मिलता हैं| (1 कुरु. 14:26-32)

 प्रभु येशु मसीह का सक्त आदेश है कि  "पृथ्वी के छोर तक मेरे गवाह होकर जाओ और सभी जाति के लोगों को मेरे शिष्य बनाओ, उन्हें बप्तिस्मा दो और आज्ञाकारी बनाकर इस महान आदेश को पूरा करने के लिए भेजो | वे सुसमाचार से खोएं हुओं को अन्धकार से ज्योति में, और शैतान के राज्य से निकालकर, परमेश्वर के राज्य में प्रवेश कराएं और उसके वारिस बनायें" | उन्हें कलीसिया में बंधक बनाकर, बैठाकर उनका शोषण करना, सरासर प्रभु के अंतिम और सबसे महान आदेश का उलंघन करना है | (प्रेरितों 1:8; 26:18; मत्ती 28:18-20; युहन्ना 20:21)

 इस महामारी से बचने के लिए अनेक कलीसियाओं द्वारा प्रार्थना,  उपवास, रात्रि जागरण आदि के लिए सभाएं बुलाई जा रही हैं,  लेकिन परमेश्वर उनकी याचनाओं को सुनने से इंकार कर रहा है क्योंकि मनुष्यों द्वारा निर्मित कलीसियाएं, परमेश्वर के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपना रवैय्या और ढांचा बदलने के लिए तैयार नहीं हैं (यह्ज्केल 20:1-3)। इस तरह के सभाओं के कारण महामारी और फैल गई और पादरी सहित कुछ लोगों को अस्पतालों में भरती करना पड़ा।

 सब इसाई लोग परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर पाएंगे | केवल जिनके नाम जीवन के पुस्तक में लिखें हैं, वे ही प्रवेश कर पाएंगे | ये वे लोग हैं जो भटकी हुई आत्माओं को बचाने को अपने जीवन में प्राथमिकता देते हैं (याकूब 5:20; दानिएल 12:2,3) | छ: लाख इसरायलियों ने मिस्र की गुलामी से छुटकारा प्राप्त करके लाल समुद्र पार किया, उनमें से मात्र दो लोग, कालेब और यहोशु ही, नयी पीढ़ी के साथ, यर्दन नदी पार करके कनान देश पहुंचे, बाकि सब जंगल में नाश हो गए| स्थानीय कलीसिया की किताब में आपका नाम लिखा हो या न हो, और उनके कब्रस्तान में जगह मिले या न मिले, आत्माओं को बचाकर, जीवन की किताब में अपना नाम लिखवाना आपके अनंत जीवन के हित में अत्यन्त आवश्यक है | (लूका 10:19-20; मत्ती 7:20; प्रकाशित वाक्य 20:12,15)

 इन बागी कलीसियाओं में आज भी इस्साकार का अभिषेक पाए हुए कुछ ऐसे लोग हैं जो समय को समझते हैं (1 इतिहास 12:32) | वे जानतें हैं कि संस्थागत कलीसिया का समय ख़त्म हो चुका है और नए नियम में वर्णित घर घर रोटी तोड़ने और पड़ोसियों,  मित्रों,  सहकर्मियों और अविश्वासियों के साथ प्रभु के पूरे ज्ञान को बाटनेवाली कलीसिया का समय आ गया है | आपका न्याय करने के लिए प्रभु येशु के पुनः वापसी का समय नज़दीक है | प्रभुजी चर्च नहीं जायेंगे, वे आपके घर आकर आपके साथ भोजन करेंगें| (प्रेरित 2:46,47; 20:20,27; प्र.वाक्य 3:20)

जहाँ दो या तीन प्रभु येशु के नाम से इकट्ठा होते हैं वहां वे स्वयं उपस्थित होते हैं इसलिए वो सबसे शक्तिशाली और सक्षम कलीसिया होती है | वही प्रभुजी के योजना को पूरा करने का सबसे तेज़ और प्रभावी तरीका है | यदि "राज्य का यह सुसमाचार पूरे संसार में गवाहों द्वारा प्रचारित किया जाएगा और फिर अंत आएगा" को पूरा करना है तो उनकी शिक्षा पर आधारित पद्धति को फिर से अपनाना जरूरी है | वायरस की तरह फैलनेवाली छोटी छोटी कोरोना कलीसियाएँ स्थापित करने में ही बुद्धिमानी है | (मत्ती 18:18-20; 24:14)


The Corona Church

The word Corona comes from crown and light. Both are attributes of Jesus? So, Corona church could be the new move of God to restore his church. Governments enforcing lockdowns on all large gathering, religious meetings, including churches, may be bad news for the highly commercialized religious industry. However, it could mean that after centuries of patiently waiting, God is finally disenfranchising the monopoly of the dysfunctional church and restoring the original “Household of God” back in the homes of the people, as it was in the beginning (Eph. 2:19,20).

The sole purpose of the church is to save souls by equipping the saints (believers) for the work of the ministry for the edification (growth and multiplication) of the Kingdom of God, here on planet earth (Eph. 4:11-13). This is the only way, the top agenda of the church, “This Gospel of the Kingdom shall be preached in all the world” will be fulfilled. God, in his economy is using an invisible microscopic virus to lock down the doors of the mighty, edifice-centered, clergy-driven, tithe dependent, corporate Sunday enterprise. This kind of church is not to be found in the pages of the Scriptures. Over the centuries, multi-millions of souls have been lost as this man-made structure miserably failed to fulfil its mandate - “Go and make disciples of all nations, by being his witnesses to the ends of the earth.” (Matt. 28:18-20; Acts 1:8)

Many such churches are calling for all night prayers, fasts and vigils etc. but God refuses to be ‘inquired’ of them because they want to maintain status quo and refuse to change and align themselves with the Kingdom agenda of God (Ezekiel. 20:1-3). In fact, some such gatherings resulted in the spread of the pestilence and people and pastors had to be quarantined. Out of the 600,000 Israelites families that crossed the Red sea, only two – Joshua and Caleb, made it to the other side of the river Jordan. The rest perished in the wilderness. Beware, not all Christians, but only a remnant, saints (soul savers), whose names are written in the Book of the Lamb will be Raptured. (Psalm 50:5; Rev. 20:12,15)

We know for sure that the end times are upon us. With Jews legally back as a nation in Israel on 14th May 1948 after 2000 years of diaspora in the four corners of the earth (Isaiah 11:11-13), Knowledge has increased exponentially and so has travel, cars, trains, planes and even rockets going to the moon and beyond, (Daniel 12:1-4), Also Daniels little rock (Church) coming uncut from a great Rock growing and demolishing huge statutes (kingdoms) and filling the earth (Daniel 2:17-44), signs in the skies with frequent eclipses of the sun, blood moons, and myriads of asteroids heading for the earth and beyond. On earth there are fires, floods, famines, melting Arctic and Antarctic, Tsunamis and tornadoes. Unprecedented environmental changes, Wars and rumors of wars, Nations fighting against nations and pestilences (pandemics like the Corona), millions dying from cancers, road traffic accidents, lifestyle diseases like obesity and its complications, millions of innocent babies being aborted, economic collapse, moral and ethical degradation, believers growing cold because of many false prophets, a small number of perverted, deviant and decadent  people lobbying and influencing governments, but worst of all the church itself going dysfunctional and imploding from within. (Matt. Chap 24)

Today many, even in these churches have Issachar anointing (1 Chron 12:32), men that have understanding that the times of the traditional church is over, and to know that we need to repent, reflect and help restore the “Household of God”, opening our homes and kitchens for breaking bread and sharing the whole wisdom of God with neighbors, friends, colleagues and strangers (Acts 2:46,47; 20:20,27; Malachi 3:16). When Jesus comes, he will not go to your ornate church, he will come to your house and if you welcome him, he will eat supper with you because the time has come for his church to go viral.

This process has been going on for the last few decades and millions have entered the Promised Land (Kingdom) through these invisible and inaudible simple house churches. This worldwide movement was spearheaded by China and now in India and in many African countries and even in the rogue countries like Iran in the Middle East.

We know that the most powerful church is the microscopic church where two or three, gather in his name because Jesus himself is present (Matt. 18:18-20). Perhaps this micro-mini Corona church orchestrated by God from China, may prove to be God’s solution for the quickest and most cost-effective way to make the gospel go viral and become pandemic and fill the earth with the knowledge of the glory of the Lord, as the waters cover the sea. (Hab. 2:14)

Shalom, V.



Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?