प्रभु यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है।
प्रभु यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है।
जो कोई यह मान लेता है, कि यीशु परमेश्वर का पुत्र हैः परमेश्वर उसमें बना रहता है, और वह परमेश्वर में। (1यूहन्ना 4ः15)
क्योंकि उसमें ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह वास करती है। (कुलुस्सियों 2ः9)
क्योंकि हमारे लिए एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया हैः और प्रभुता उसके कान्धे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करने वाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्त काल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा। (यशायाह 9ः6)
वह बोल ही रहा था, कि देखो उजले बादल ने उन्हें छा लिया, और देखोः उस बादल में से यह शब्द निकला, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिसमें मैं प्रसन्न हूँ; इस की सुनो। (मत्ती 17ः5)
स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया; कि पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ तुझ पर छाया करेगी इसलिये वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा। (लूका 1ः35)
Comments
Post a Comment