प्रभु यीशु मसीह बताता है कि वह कौन है?

 प्रभु यीशु मसीह बताता है कि वह कौन है?


  • यीशु ने उस से कहा, पुनरूत्थान और जीवन मैं ही हूँ जो कोई मुझ पर विश्वास करता वह यदि मर भी गया, तो भी जीएगा। (यूहन्ना 11ः25)
  • तुम मुझे गुरू और प्रभु, कहते हो, और भला करते हो, क्योंकि मैं वही हूँ। (यूहन्ना 13ः13)
  • उसने उनसे कहा, तुम नीचे के हो, मैं ऊपर का हूँ, तुम संसार के हो, मैं संसार का नहीं। (यूहन्ना 8ः23)
  • उसने उनसे कहा, तुम से सच-सच कहता हूँ कि पहिले इसके कि इब्राहीम उत्पन्न हुआ मैं हूँ। (यूहन्ना 858)
  • जब तक मैं जगत में हूँ, तब तक जगत की ज्योति हूँ। (यूहन्ना 9ः5)
  • तब यीशु ने उनसे फिर कहा, मैं तुम से सच-सच कहता हूँ, कि भेड़ो का द्वार मैं हूँ। (यूहन्ना 10ः7)
  • तब यीशु ने उनसे कहा, जीवन की रोटी मैं हूँ, जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा न होगा और जो मुझ पर विश्वास करेगा, वह कभी प्यासा न होगा। (यूहन्ना 6:35)

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?