कोरोना काल में सुनी और कही जाने वाली नकारात्मक बातें और उसके विपरीत में याद रखे जाने वाले परमेश्वर के अनमोल वचन

 कोरोना काल में सुनी और कही जाने वाली नकारात्मक बातें और उसके विपरीत में याद रखे जाने वाले परमेश्वर के अनमोल वचन


1. "यह बीमारी मसिहियों को भी तो हो रही है"

वचन: परमेश्वर के लोगो के लिए सब बातें मिलकर भलाई को उत्पन्न करती है (रोमियों 8:28)

2. "बहुत लोग मर रहे है।"

वचन- तेरे निकट हजार और तेरे दाहिनी ओर दस हजार गिरेंगे परंतु वह तुझे छूने न पायेगा (भजन सहिंता 91:7)

3. "यह तो परमेश्वर का दंड है।"

वचन- तुम यदि मन नहीं फिराओगे, तो इसी रीती से नष्ट किये जाओगे। (लुक 13:3)

4. "उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है।

वचन- मत डर केवल विश्वास रख तो वह बच जायेगी। (मरकुस 5:36)

5. "वो तो प्रभु का दास था, फिर भी कोरोना के कारण मर गया।"

वचन- पुनरुत्थान और जीवन मै हूँ, जो मुझ पर विश्वाश करता है वो कभी नहीं मरेगा। (यूहना 11:25)

6. "कोरोना के कारण हालात खराब है परिवार कैसे चलेगा।"

वचन: जवान सिंहो को तो घटी होगी है, परंतु यहोवा के डरवैय्यों को किसी भी भली वस्तु की घटी नहीं होगी। (भजन सहिंता 34:10)

7. "मुझे तो बहुत चिंता हो रही है।"

वचन- अपनी सारी चिंता मुझ पर डाल तो मुझको तुम्हारा ध्यान है। (1 पतरस 5:7)

8. "बहुत कठिन समय चल रहा है ये कैसे बीतेगा?"

वचन: कदाचित रात को रोना पडे परंतु सवेरे आनंद पहुंचेगा। (भजन सहिंता 30:5)

9. "यह तो सहने से बाहर है।"

वचन: वह सहने से बाहर परिक्षा में पड़ने नहीं देगा। (1 कुरि. 10;14)

10. "मुझे बहुत डर लग रहा है क्या परमेश्वर ने मुझे छोड़ दिया है।" 

वचन: न तो मै तुझे धोखा दूंगा और न त्यागूँगा। (यहोशु 1:6,7)

11. "क्या परमेश्वर ने हमें झूठी प्रतिज्ञा दी है।"

वचन: जिसने हमसे प्रतिज्ञा की है वह सच्चा है। (इब्रानी 10:23)

12. "लगता है मैं मर जाऊंगा।"

वचन: मै न मरूँगा वरन जीवित रहूँगा, प्रभु का प्रचार करूँगा। (भजन सहिंता 118:17)

13. "परमेश्वर का क्रोध शांत नहीं होगा।"

वचन: उसका क्रोध तो छण भर का है, परंतु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की है। (भजन सहिंता 30:5)

14. "क्या मैं भी इस महामारी में फस जाऊंगा।"

वचन: वह तुझे बहेलिये के जाल से और महामारी से बचाएगा। (भजन सहिंता 91:3)


Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?