यीशु के बलिदान की भविष्यद्वाणी
यीशु के बलिदान की भविष्यद्वाणी
(जो पुराने नियम में नबियों और भविष्यद्वक्ताओं ने की)
अय्यूब 13ः 27 और मेरे पावों को काठ में ठोकता, और मेरी सारी चाल चलन देखता रहता है, और मेरे पावों की चारों ओर सीमा बान्ध लेता है।
(अय्यूब 33ः11 इसलिए परमेश्वर मेरे पैरों में काठ डालता है, मैं जो कुछ भी करता हूँ वह देखता रहता है।)
अय्यूब 16ः10-11 अब लोग मुझ पर मुंह पसारते है और मेरी नामधराई करके मेरे गाल पर थपेड़ा मारते और मेरे विरूद्ध भीड़ लगाते है। ईश्वर ने मुझे कुटिलों के वश में कर दिया और दुष्ट लोगो के हाथ में फेंक दिया है। (मरकुस 14ः65, यूहन्ना 18ः22)
अय्यूब 17ः6 और लोग मेरे मुंह पर थूकते हैं। (मरकुस 15ः19; मत्ती 27ः30)
भजन संहिता 22ः14 पढ़िये। 14 मैं जल की नाईं बह गया, और मेरी सब हडि्डयों के जोड़ उखड़ गए: मेरा हृदय मोम हो गया, वह मेरी देह के भीतर पिघल गया। 15 मेरा बल टूट गया, मैं ठीकरा हो गया; और मेरी जीभ मेरे तालू से चिपक गई; और तू मुझे मारकर मिट्टी में मिला देता है। 16 क्योंकि कुत्तों ने मुझे घेर लिया है; कुकर्मियों की मण्डली मेरी चारों ओर मुझे घेरे हुए है; वह मेरे हाथ और मेरे पैर छेदते हैं।
भजन संहिता 31ः5 मैं अपनी आत्मा तेरे ही हाथ में सौंपता हूँ।
भजन संहिता 31ः12-13 पढ़िये। 12 मुझको लोग पूरी तरह से भूल चुके हैं। मैं तो किसी खोये औजार सा हो गया हूँ। 13 मैं उन भयंकर बातों को सुनता हूँ जो लोग मेरे विषय में करते हैं। वे सभी लोग मेरे विरुद्ध हो गए हैं। वे मुझे मार डालने की योजनाएँ रचते हैं।
भजन संहिता 69ः21 और लोगों ने मेरे खाने के लिये इन्द्रायन दिया और मेरी प्यास बुझाने के लिये मुझे सिरका पिलाया।
भजन संहिता 129ः 3 हलवाहों ने मेरी पीठ के ऊपर हल चलाया और लम्बी लम्बी रेखांए की।
भजन संहिता 88ः14 हे यहोवा तु मुझ को क्यों छोड़ता है, तू अपना मुख मुझ से क्यों छिपाए रहता है। (मत्ती 27ः26; मरकुस 15ः15;15 पिलातुस भीड़ को खुश करना चाहता था इसलिये उसने उनके लिए बरअब्बा को छोड़ दिया और यीशु को कोड़े लगवा कर क्रूस पर चढ़ाने के लिए सौंप दिया।
लूका 23ः22; पिलातुस ने उनसे तीसरी बार पूछा, “किन्तु इस व्यक्ति ने क्या अपराध किया है? मुझे इसके विरोध में कुछ नहीं मिला है जो इसे मृत्यु दण्ड का भागी बनाये। इसलिये मैं कोड़े लगवाकर इसे छोड़ दूँगा।”
यूहन्ना 19ः24;इसलिये उन्होंने आपस में कहा, “इसे फाड़ें नहीं बल्कि इसे कौन ले, इसके लिए पर्ची डाल लें।” ताकि शास्त्र का यह वचन पूरा हो: “उन्होंने मेरे कपड़े आपस में बाँट लिये और मेरे वस्त्र के लिए पर्ची डाली।”
इसलिए सिपाहियों ने ऐसा ही किया।
यिर्मयाह 30ः12 यहोवा कहता है, “इस्राएल और यहूदा के तुम लोगों को एक घाव है जो अच्छा नहीं किया जा सकता। तुम्हें एक चोट है जो अच्छी नहीं हो सकती। पढ़िये।
पिलाप गीत 3ः15 उस ने मुझे कठिन दुःख से भर दिया और नादौना पिलाकर तृप्त किया।
होशे 13ः14 पढ़िये। “क्या मैं उन्हें कब्र की शक्ति से बचा लूँ? क्या मैं उनको मृत्यु से मुक्त करा लूँ? हे मृत्यु, कहाँ है तेरी व्याधियाँ? हे कब्र, तेरी शक्ति कहाँ है? मेरी दृष्टी से करूणा छिपा रहेगी!
जकर्याह 13ः6,7 तब उसने यह पूछा जाएगा, तेरी छाती में यह घाव कैसे हुए, तब वह कहेगा ये वे ही है, जो मेरे प्रेमियों के घर में मुझे लगे हैं। सेनाओ के यहोवा की यह वाणी है, हे तलवार मेरे ठहराए हुए चरवाहे के विरूद्ध अर्थात जो पुरूष मेरा स्वजाति है। उसके विरूद्ध चल, तू उस चरवाहे को काट।
(मत्ती 26ः31, फिर यीशु ने उनसे कहा, “आज रात तुम सब का मुझमें से विश्वास डिग जायेगा। क्योंकि शास्त्र में लिखा है: ‘मैं गडेरिये को मारूँगा और रेवड़ की भेड़ें तितर बितर हो जायेंगी।’
मरकुस 14ः27, यीशु ने उनसे कहा, “तुम सब का विश्वास डिग जायेगा। क्योंकि लिखा है: ‘मैं गड़ेरिये को मारूँगा और भेड़ें तितर-बितर हो जायेंगी।’)
हे बैतलहम ए त्राता यदि तु ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गीना नही जाता तौभी तुझ में से मेरे लिये ‘‘एक पुरूष’’ निकलेगा जो इस्राएलियों में प्रभुता करने वाला होगा और उसका निकलना प्राचीन काल से वरन अनादिकाल से होते आया है। (मीका 5ः2)
उसका ज्ञान तो जगत की उत्पत्ति के पहले से जाना गया था, पर अब इस अन्तिम युग में तुम्हारे लिये प्रगट हुआ। (1पतरस 1ः20)
यूहन्ना 1ः29-30 दूसरे दिन उसने यीशु को अपनी ओर आते देखकर कहा ‘‘देखो यह परमेश्वर का मेम्ना है जो जगत का पाप उठा ले जाता है। यही वही है जिसके विषय में मैंने कहा था एक ‘‘पुरूष’’ मेरे पीछे आता है जो मुझ से श्रेष्ठ है, क्योंकि वह मुझ से पहले था।
यूहन्ना 19ः5 तब यीशु कांटों का मुकुट और बैंजनी वस्त्र पहिने हुए बाहर निकला और पिलातुस ने उनसे कहा ‘‘देखो यह पुरूष’’।
1 पतरस 2ः24 वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिये हुए क्रूस पर चढ़ गया जिससे हम पापों में मरकर धार्मिकता के लिये जीवन बिताए।
Comments
Post a Comment