कलीसिया के दस प्रमुख कार्य / TENFOLD FUNCTIONS OF THE CHURCH

 कलीसिया के दस प्रमुख कार्य

TENFOLD FUNCTIONS OF THE CHURCH

(प्रेरितों के काम 2ः41-47, BASED ON ACTS 2: 41-47)

1. प्रेरितीय शिक्षा: एक नहीं परन्तु पांच प्रकार के वरदानी सेवकों द्वारा प्रेरितीय शिक्षा देना, जिनका लक्ष्य ऐसे संतों को तैयार करना है, जो कि महान आदेश को पूरा कर सकें। (इफिसियों 4ः12-13)

Apostolic Teaching : (V.42) Fivefold ministry gifted teachers, equip the saints and unify the church, leading to edification of  the church by discipling all nations. (Eph. 4:12-13)

2. संगति करना: नगर की अन्य कलीसियाओं के विश्वासियों के साथ एकता स्थापित कीजिए। एक-दूसरे के आधीन होकर उनके लिए प्रार्थना कीजिए। बाइबिल में ‘‘एक-दूसरे’’ का उल्लेख 44 बार आया है। (इफिसियों 4ः3-6; 5ः21; याकूब 5ः16)

Fellowship : (V.42) The bond of unity with all the believers of the city, is the secret of church growth. Submit to ‘one another’, love ‘one another’ and pray for ‘each other’. ‘One-another’ comes over 50 times in the NT. (Eph. 4:3-6; 5:21; James 5:16

3. एक साथ भोजन करना: प्रभु ने अपने शिष्यों को अंतिम भोज में मेमने का मांस, कडुवा साग एवं  रोटी खिलाया तथा दाखरस पिलाया। उनके अनुयायी जब भी मिलते थे तो एक साथ भोजन अवश्य करते थे। (प्रेरितों के काम 2ः46; 1 कुरिन्थियों 11ः20)

Eat Together : (V.42) Jesus fed His disciples roast lamb, bitter herbs, bread and wine for the last supper. His followers ate Agape meals regularly without the help of professional priests, whenever and wherever they met. (1 Cor. 11:20; Acts 20:7)

4. मध्यस्थता: रणनीति बनाकर, एक जुट होकर लक्षित प्रार्थना करना। प्रार्थना यात्रा करना, ‘‘बलवन्त’’ को बांधना, बांधे हुओं को छुटकारा दिलाकर उन्हें आशीषित करना तथा ‘‘शांति के घर’’ में कलीसिया स्थापित करना। (मत्ती 12ः29; लूका 10ः5-6)

Intercession : (V.42) Pray strategic prayer with one accord. Prayer Walk, bind the ‘strongman’, set the captives free, bless all the families until you find the ‘Person of peace’. (Matt. 12:29; Luke 10:5-6)

5. चिन्ह और चमत्कार: यीशु ने तुम्हें सामर्थ देकर भेजा है ताकि तुम उसके नाम से बीमारों को चंगा करो, मृतकों को जिलाओ, दुष्टात्माओं को निकालो तथा सुसमाचार प्रचार करो। (मत्ती 10ः8-9)

Signs and Wonders : (V.43) Jesus has sent you with power and authority to heal the sick, raise the dead, cast out demons, and then preach the Gospel that the kingdom is near. (Matt. 10:7-8)

6. अपनी भौतिक आशीषों को बांटना: अपने धन-सम्पत्ति में से जरूरत-मंद विश्वासियों को मात्र दसवांअंश नहीं परन्तु उदारता से बांटिए, ताकि अन्य जातियों के मध्य कार्यरत सेवकों को किसी वस्तु की घटी न हो। गरीबों, विघवांओं, अनाथों तथा शरणार्थियों की सहायता करना - दसवांअंश देने का सबसे उत्तम उपाय है। (प्रेरितों के काम 4ः32-34)

Share Your Material Blessings : (V. 44-45) with each other so that no one lacks anything among you, especially the apostles. (Acts 4:32-34)

7. लोगों को शिष्य बनाने की रणनीति: एक जुट होकर अर्थात अच्छी योजनाबद्ध रणनीति के साथ ‘‘मनुष्यों के मछुवारे’’ बनकर बाहर जाईए। आरम्भ में शिष्य मंदिर से अपनी ही जाति के यहूदी उपासको को शिष्य बनाने के लिए अपने घर लाते थे और परमेश्वर प्रतिदिन उनकी संख्या में बढो़त्तरी करता था। (प्रेरितों के काम 2ः46-47; 1ः8)

Strategy for Discipling the Nations : (V. 46) With one accord, i.e. with well planned strategy they went out as fishers of men. Initially they brought seekers from the temple to their homes to disciple them and the Lord added to their numbers daily. (Acts 1:8; 26:17-18)

8. बपतिस्मा: नए नियम में सारे बपतिस्में बिना किसी विलम्ब के हुए। पिन्तेकुस्त के दिन मंदिर के पास के कुण्डों में 3,000 लोगों ने ब्पतिस्मा लिया किसी पास्टर की जरूरत नहीं क्योंकि दो गवाहों की उपस्थिती में एक दूसरे को ब्पतिस्मा दे सकते हैं। मसीहत एक जन आन्दोलन है और ब्पतिस्मों की संख्या, उसकी सफलता का माप दंड है। ये वे फल हैं जो बने रहते हैं। (यूहन्ना 15ः16; मरकुस 16ः16)

Baptize : (V.41) All baptisms in the New Testament took place without delay. During the Pentecost 3000 people took baptism in the pools around the temple. No temple priests were required as every believer is a royal priest. Any two believers could act as witnesses. Christianity is a Christ oriented peoples’ movement and believers can baptized each other. (John 15:16; Mark 16:16)

9. प्रशिक्षित करना: शिष्य तैयार करना एक कला है तथा कलीसिया रोपण एक प्रक्रिया है। प्रभु जी प्रतिदिन अपने शिष्यों को पके हुए खेतों के बीच प्रशिक्षित करने ले जाते थे। बाइबिल स्कूल और रविवारीय आराधना में कलीसिया रोपण की कला के अनुभवी शिक्षकों के अभाव में यह प्रक्रिया सीखना असम्भव है। आत्मिक फसल काटने के लिये प्रतिदिन संतों को खेत में ही प्रत्यक्ष प्रशिक्षण देना, सबसे अच्छी विधि है और घरेलू कलीसिया, शिक्षा का सबसे उत्तम स्थान है। (प्रेरितों के काम 20ः20,28)

Equipping : (V.46) Discipling is a ‘skill’. Lord Jesus trained His disciples daily in the harvest field and not in the Bible school or the Sunday worship. Apprenticeship is the best method and house church is the best place for equipping of the saints. (Acts 20:20,28)

10.गुणात्मक वृद्धि: संसार की सब जातियों के लोगों को शिष्य बनाना, जीवित कलीसियाओं का प्रमुख लक्ष्य एवं कर्तव्य कर्म है। प्रभु ने कहा ‘‘जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूँ।’’ सेवकों को कलीसिया रोपने के लिये भेजना कलीसिया की परिपक्वता की असली पहचान है। (यूहन्ना 17ः18; मत्ती 28ः19; प्रेरितों के काम 13ः1-3; लूका 6ः38; 2 कुरिन्थियों 9ः6; प्रेरितों के काम 4ः34)

Multiply : (V.47) Discipling of the nations is the mandate of the mobile and militant church. Jesus said ‘as the Father has sent me so I send you into the world’. The Bride of Christ must multiply daily from house to house and fill the earth. Christianity is like a moving river. If it stops flowing then it stagnates and becomes a dirty pond of mud, mosquitoes and other harmful creatures. (Matt. 28:19; John 17:18; Acts 1:8; 16:5)

Comments

Popular posts from this blog

पाप का दासत्व

श्राप को तोड़ना / Breaking Curses

भाग 6 सुसमाचार प्रचार कैसे करें?