Posts

Showing posts from February, 2023

पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की विधि भाग 6

Image
 अध्याय 6  पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की बिधि पवित्र आत्मा पाना पूरी तरह से विश्वास की क्रिया है। जो व्यक्ति पाना चाहता है उसकी सहायता करने के लिए मेरे पास कई सुझाव है।  पहला, यह देखने में उस व्यक्ति की सहायता कीजिए कि परमेश्वर ने पहले ही पिन्तेकुस्त के दिन पवित्र आत्मा दे दिया है। उसी समय से पवित्र आत्मा इस संसार में है। उस व्यक्ति की यह जानने में सहायता करें कि पवित्र आत्मा का दान स्वीकार करना पूरी तरह उस पर निर्भर करता है। उसे परमेश्वर से भीख नहीं मांगनी है कि वह उसे पवित्र आत्मा से भर दे। सारी भीख मांगना अविश्वास है। अविश्वास भीख मांगता है। विश्वास चिल्लाता है।  दूसरा, उस व्यक्ति की यह देखने में अगुवाई करें। कि जो कोई भी उद्धार पा चुका हैं, वह पवित्र आत्मा पाने के लिए तैयार हैः  प्रेरितों के काम 2ः38 38 पतरस ने उन से कहा, मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिए यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा लेः तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।  हमने पूर्ण सुसमाचारीय ईश शास्त्र में बहुत से मनुष्य के बनाए हुए सिद्धान्तों को मिला लिया है। कुछ लोग सो...

पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की विधि भाग 5

Image
 अध्याय 5  ‘आओ और पियो’ यूहन्ना 7ः37-39:  37 फिर पर्ब के अन्तिम दिन, जो मुख्य दिन है, यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, यदि कोई पियासा हो तो मेरे पास आकर पीए। 38 जो मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्र शास्त्र में आया है उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियां बह निकलेंगी।  39 उस ने यह वचन उस आत्मा के विषय में कहा, जिसे उस पर विश्वास करनेवाले पाने पर थे; क्योंकि आत्मा अब तक न उतरा था; क्योंकि यीशु अब तक अपनी महिमा को न पहुंचा था।  ध्यान दें कि यीशु ने कहा, ‘‘यदि कोई पियासा हो तो मेरे पास आकर पीए’’ (पद 37)। यीशु ने यह नहीं कहा, ‘‘वह आए और चिल्लाए।’’ उसने यह नहीं कहा कि, वह आए और प्रार्थना करे।’’ उसने यह नहीं कहा कि ‘‘वह आए और गीत गाए।’’ उसने यह नहीं कहा कि ‘‘वह आए और पसीना बहाए।’’ उसने यह नहीं कहा कि ‘‘वह आए और स्तुति करे।’’ उसने यह नहीं कहा कि, ‘‘वह आए मुंह के बल गिरे और खाली वापस चला जाए।’’ यीशु ने कहा, ‘‘वह मेरे पास आकर पिए।’’ यीशु, जल को पवित्र आत्मा के प्रतीक के रूप में प्रयोग कर रहा है।  क्या आपने कभी किसी को अपना मुंह बन्द रख कर पानी पीते हुए देखा है? नहीं, आ...