पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की विधि भाग 6

अध्याय 6 पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की बिधि पवित्र आत्मा पाना पूरी तरह से विश्वास की क्रिया है। जो व्यक्ति पाना चाहता है उसकी सहायता करने के लिए मेरे पास कई सुझाव है। पहला, यह देखने में उस व्यक्ति की सहायता कीजिए कि परमेश्वर ने पहले ही पिन्तेकुस्त के दिन पवित्र आत्मा दे दिया है। उसी समय से पवित्र आत्मा इस संसार में है। उस व्यक्ति की यह जानने में सहायता करें कि पवित्र आत्मा का दान स्वीकार करना पूरी तरह उस पर निर्भर करता है। उसे परमेश्वर से भीख नहीं मांगनी है कि वह उसे पवित्र आत्मा से भर दे। सारी भीख मांगना अविश्वास है। अविश्वास भीख मांगता है। विश्वास चिल्लाता है। दूसरा, उस व्यक्ति की यह देखने में अगुवाई करें। कि जो कोई भी उद्धार पा चुका हैं, वह पवित्र आत्मा पाने के लिए तैयार हैः प्रेरितों के काम 2ः38 38 पतरस ने उन से कहा, मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिए यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा लेः तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे। हमने पूर्ण सुसमाचारीय ईश शास्त्र में बहुत से मनुष्य के बनाए हुए सिद्धान्तों को मिला लिया है। कुछ लोग सो...