Posts

Showing posts from January, 2023

पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की विधि भाग 4

Image
 अध्याय 4  पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की  नए नियम की विधि पिन्तेकुस्त के आठ वर्षो के बाद, फिलिप्पुस के प्रचार के परिणाम स्वरूप, सामरी लोगों ने उद्धार पाया और पानी में बपतिस्मा लिया। पतरस और यूहन्ना यरूशलेम से भेजे गए। उन्होंने नए विश्वासियों के ऊपर हाथ रखे, और उन्होंने पवित्र आत्मा पाया (प्रेरितों के काम 8)  ध्यान दें कि बिना पीड़ित हुए, बिना ठहरे, बिना निराश हुए और बिना अपवाद के यह हो गया। सभी नए विश्वासी पवित्र आत्मा से भर गए। पिन्तुकुस्त के दिन के दस वर्षो के बाद, पतरस और कैसरिया में कुरनेलियुस के घर गया (प्रेरितों के काम 10)। उसने कुरनेलियुस उसके मित्रों और सम्बन्धियों को प्रचार करना प्रारम्भ कर दिया। पद 44 के अनुसार, ‘‘पतरस ये बातें कह ही रहा था, कि पवित्र आत्मा वचन के सब सुननेवालों पर उतर आया।‘‘ (याद रखें, ‘‘.....विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है‘‘, रोमियों 10ः17)। कुरनेलियुस और उसके घराने ने सिर्फ़ उद्धार ही नहीं पा लिया था; वे बिना प्रार्थना किए, बिना ठहरे-और बिना अपवाद के पवित्र आत्मा से भर गए।  पतरस और उन आश्चर्यचकित यहूदियों ने कैसे जा...

पवित्र आत्मा के 10 महत्वपूर्ण कार्य

Image
पवित्र आत्मा कौन है? हम विश्वास करते हैं पवित्र आत्मा त्रिएक परमेश्वर का एक व्यक्तित्व है. वह एक व्यक्ति है, कोई शक्ति नहीं है. वो परमेश्वर का आत्मा है ( यूहन्ना 16:7 ) आज हम उसी पवित्र आत्मा के कार्यों को देखेंगे. पवित्र आत्मा हमारी सहायता करता है (यूहन्ना 14:16) यूहन्ना 14: 16, 26 में पवित्र आत्मा को सहायक अर्थात मददगार या सलाहकार कहा गया है. हम मसीही लोग अपने मसीही जीवन में पवित्र आत्मा को अपना सबसे बड़ा मददगार मानते हैं. जहाँ हम कमजोर हैं पवित्र आत्मा से सहायता मांगने से वो हमारी मदद करता है. एक विश्वासी व्यक्ति जब किसी ऐसी परिस्थिति में आ जाता है जहाँ उसे कुछ भी सूझता नहीं कि क्या निर्णय लें या आगे क्या करें तब पवित्र आत्मा से सहायता मांगने पर पवित्रात्मा उसकी सहायता करता है. पवित्र आत्मा हमें सिखाता है (यूहन्ना 14:26) पवित्रशास्त्र बाइबिल परमेश्वर की आत्मा की प्रेरणा से लिखा गया है. इसलिए इसे पढ़ते समय यदि हम प्रार्थना करते हैं तो पवित्रआत्मा हमें सिखाता है. न केवल वचन पढ़ते समय वरन जीवन के किसी भी मोड़ में यदि हम हताश हो जाते हैं तो प्रार्थना के समय पवित्रात्मा हमें सही मार्ग में च...