पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की विधि भाग 4

अध्याय 4 पवित्र आत्मा पाने की बाईबिल की नए नियम की विधि पिन्तेकुस्त के आठ वर्षो के बाद, फिलिप्पुस के प्रचार के परिणाम स्वरूप, सामरी लोगों ने उद्धार पाया और पानी में बपतिस्मा लिया। पतरस और यूहन्ना यरूशलेम से भेजे गए। उन्होंने नए विश्वासियों के ऊपर हाथ रखे, और उन्होंने पवित्र आत्मा पाया (प्रेरितों के काम 8) ध्यान दें कि बिना पीड़ित हुए, बिना ठहरे, बिना निराश हुए और बिना अपवाद के यह हो गया। सभी नए विश्वासी पवित्र आत्मा से भर गए। पिन्तुकुस्त के दिन के दस वर्षो के बाद, पतरस और कैसरिया में कुरनेलियुस के घर गया (प्रेरितों के काम 10)। उसने कुरनेलियुस उसके मित्रों और सम्बन्धियों को प्रचार करना प्रारम्भ कर दिया। पद 44 के अनुसार, ‘‘पतरस ये बातें कह ही रहा था, कि पवित्र आत्मा वचन के सब सुननेवालों पर उतर आया।‘‘ (याद रखें, ‘‘.....विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है‘‘, रोमियों 10ः17)। कुरनेलियुस और उसके घराने ने सिर्फ़ उद्धार ही नहीं पा लिया था; वे बिना प्रार्थना किए, बिना ठहरे-और बिना अपवाद के पवित्र आत्मा से भर गए। पतरस और उन आश्चर्यचकित यहूदियों ने कैसे जा...