ख़तना या ख़तनारहित

प्रभु में प्रिय प्रार्थना योद्धा साथियों आज सिखने के लिए प्रभु का दिव्य वचन।। जरूर मनन करें, अध्ययन करें। आज का विषय ‘‘ ख़तना या ख़तनारहित ’’ (रोमियों 2ः11-29) 11. क्योंकि परमेश्वर किसी का पक्ष नहीं करता। 2 इतिहास 19:7 अब यहोवा का भय तुम में बना रहे; चौकसी से काम करना, क्योंकि हमारे परमेश्वर यहोवा में कुछ कुटिलता नहीं है, और न वह किसी का पक्षपात करता और न घूस लेता है । व्यवस्थाविवरण 10:17 " क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा वही ईश्वरों का परमेश्वर और प्रभुओं का प्रभु है, वह महान् पराक्रमी और भय योग्य ईश्वर है, जो किसी का पक्षपात नहीं करता और न घूस लेता है।" 12. इसलिए कि जिन्होंने बिना व्यवस्था पाए पाप किया, वे बिना व्यवस्था के नाश भी होंगे, और जिन्होंने व्यवस्था पा कर पाप किया, उनका दण्ड व्यवस्था के अनुसार होगा; 13. क्योंकि परमेश्वर के यहाँ व्यवस्था के सुननेवाले धर्मी नहीं, पर व्यवस्था पर चलनेवाले धर्मी ठहराए जाएँगे। 14. फिर जब अन्यजाति लोग जिनके पास व्यवस्था नहीं, स्वभाव ही से व्यवस्था की बातों पर चलते हैं, तो व्यवस्था उनके पास न होने पर भी वे अपने लिये आप ही व्यवस्था ह...