Posts

Showing posts from September, 2021

हज़रत मूसा की मानिन्द एक नबी

Image
  हज़रत मूसा की मानिन्द एक नबी  (याकूब मसीह)   1 सवाल :  ज़्यादातर मुसलीम उलैमाओं को बोलते देखा गया है कि हज़रत मोहम्मद के लिए पेशेनगोई बाईबल के (व्यवस्था विवरण) इसतिसना 18ः18 आयत और यूहन्ना 14ः16 व 16ः10-14 आयते इज़रत मोहम्मद साहब के लिए कही गई है। आईये इन आयतों को समझने के लिए कही गई है। आईये इन आयतों को समझने के लिए हमको र्पदाइश की किताब में जाना पड़ेगा।  पैदाइस बाब 16ः10 से 11 आयत 16ः10 और खुदावन्द के फ़रिस्ते ने हाज़िरा से कहा कि मै तेरी औलाद को बहुत बढ़ाऊंगा, यहां तक कि कश्रत के सबब से उसका शुमार न हो सकेगा। 11 और खुदावन्द के फ़रिश्ते ने हाज़िरा से कहा कि तू हामिला है, और तेरा बेटा होगा। तू उसका नाम इश्माएल रखना इसलिए कि खुदावन्द ने तेरा दुख सुन लिया।  यह उस वक्त का वाक्या है जब हजरत हाज़िरा को हज़रत सारै ने सताना शुरू किया तो हज़रत हाज़िरा हज़रत सारै के सामने से जंगल की रतफ रवाना हुई और बहुत दुखी थी उस वक्त खुदावन्द यहोवा के फरिश्ते ने खुदावन्द के हुक्म के मुताबिक हज़रत हाज़िरा से यह कलाम किया था और आगे देखते है।  पैदाइश 16ः15 और इब्राहिम से हाज़िरा ...