स्वस्थ्य कलीसिया

स्वस्थ्य कलीसिया उद्धार का संदेश - और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा। ( प्रेरितों के काम 2:21 ) पश्चाताप - 37 तब सुनने वालों के हृदय छिद गए, और वे पतरस और शेष प्रेरितों से पूछने लगे, कि हे भाइयो, हम क्या करें? ( प्रेरितों के काम 2: 37,38 ) जल संस्कार 3000 परिवारों का - 38 पतरस ने उन से कहा, मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे। 41 सो जिन्हों ने उसका वचन ग्रहण किया उन्होंने बपतिस्मा लिया; और उसी दिन तीन हजार मनुष्यों के लगभग उन में मिल गए। ( प्रेरितों के काम 2:38,41 ) सामर्थीकरण - पवित्रआत्मा के द्वारा परिवारों,समाज एवं अन्यजातियों के परिवर्तन के लिये - 39 क्योंकि यह प्रतिज्ञा तुम, और तुम्हारी सन्तानों, और उन सब दूर दूर के लोगों के लिये भी है जिन को प्रभु हमारा परमेश्वर अपने पास बुलाएगा। ( प्रेरितों के काम 2:39 ) प्रेरिताई शिक्षा - ‘‘जाओं और शिष्य बनाओं - 42...